अवैध बजरी के 13 वाहन जब्त,एसडीओ, खनिज विभाग, बरौनी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही

 

पीपलू । एसडीओ, खनिज विभाग, बरौनी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी भरे हुए 13 ट्रक सोहेला क्षेत्र से जब्त किए है। जानकारी अनुसार पीपलू एसडीएम को सोहेला की पाम सिटी में अवैध बजरी से भरे दस ट्रक खड़े होने की मुखबिर से इतिला मिली। इस पर उसने खनिज विभाग अभियंता अमीचंद दुहारिया व बरौनी थानाप्रभारी हीरालाल को सूचना देते हुए मौके पर पहुंची। जहां पाम सिटी पर में खड़े आठ अवैध बजरी भरे ट्रक को सीज किया। 2 ट्रक मौके से फरार हो गए। इसके बाद मौके से भागे ट्रकों में से एक ट्रक को मिर्च मण्डी समीप तथा दूसरे को सोहेला समीप से पीछा कर पकड़ा।

https://youtu.be/roU9WNR_VHQ

इस दौरान एक अन्य ट्रक को भी बरौनी पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान खनिज विभाग के जेपी गोदारा, मधुसूदन भट्ट, फोरमेन कालूराम, सर्वेयर दिनेश यादव, सोहेला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई देवराज सिंह टीम में मौजूद रहे ।