मकानों में दौड़ा करंट महिला झुलसी,ताज कॉलोनी हुदा मस्जिद के पास की घटना

liyaquat Ali
2 Min Read

 

टोंक । विद्युत विभाग की लापरवाही आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है यही नहीं विभाग की लापरवाही से लोगों की जान पर बन आई लेकिन फिर भी विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोते रहे। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय ताज कालोनी हुदा मस्जिद के पास मकानों की छत से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन के तार आपस में भिड़ जाने से करीबन आधा दर्जन से अधिक मकानों में करंट दौड गया। जिससे एक महिला बेहोश हो गई जिसको इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया हैं, वहीं फ्रीज व कूलर सहित कई उपकरण जल गए जिससे काफी नुकसान हुआ हैं।

दरअसल ताज कालोनी हुदा मस्जिद के पास मकानों की छत से 33 केवी विद्युत लाइन गुजर रही हैं,जिसके लाइन के तार ढीले होने की वजह से रविवार की रात एवं आज सुबह अचानक आपस में भिड़ गए । जिससे मकानों में बिजली का करंट आ गया, जिसकी चपेट में रूबिना पत्नी अजगर आ जाने से वह अचेत हो गई, जिसको परिजन बेहोशी हालत में सआदत अस्पताल लाये जहां उसको भर्ती कराया गया हैं। कॉलोनी निवासीयों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को शिकायत की लेकिन उनकी सुनाई नही होती है। कई बार कंरट आने से लोग झुलस भी चुके है,उन्होनें कहा कि आये दिन हमारे घर के उपकरण जल जाते है,लेकिन बिजली विभाग मौके पर आना उचित नही समझता है।
The incident near the Taj Colony Huda Masjid

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *