
मालपुरा। टोंक जिले के मालपुरा उपखण्ड के लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के इन्दौली गाँव में रविवार की रात एक दलित समाज के अधेड़ को इन्दौली के पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर के फार्महाउस पर बुला अज्ञात लोगों द्वारा लाठीयों से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी।मामले की जानकारी मिलने पर रात्रि को ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने घटना स्थल पर पहुँच म्रतक जगदीश रेगर निवासी इन्दौली को पुलिस सुरक्षा में लेते हुए मालपुरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया।सोमवार को बड़ी संख्या में भीमआर्मी के लोग मालपुरा अस्पताल पहुँच गय।भीड़ व परिजनों ने लाम्बाहरिसिंह थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से मना करते हुए अस्पताल मे ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।परिजनों ने म्रतक के परिवार के एक जने को सरकारी नौकरी देने व 20 लाख रुपये का मुआवजा देने सहित आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की है।मामले में पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है। उसके बाद पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने दी जानकारी निर्मम हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार रामधन पुत्र गोपाल गुर्जर व लाला राम नायक को गिरफ्तार किया है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!