दो दिन में 500 लोग क्वारंटाइन, 70 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कर्फ्यू की पालना करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तेदी से अपना काम कर रही है। टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पिछले दो दिन में अलग अलग थाना क्षेत्रों से करीब 500 लोगों को पकड़ कर क्वारंटाइन किया गया है।

इसी के साथ ही कई वाहनों को जब्त कर जुर्माना राशि भी वसूली जा रही है। टोंक एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह 11 बजे बाद से पूर्ण रूप से कर्फ्यू जारी किया जाता है, इसके बाद कोई भी अकारण घर से बाहर निकलता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है।

लोगों को घरों में रखने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके चलते अब लोगों की भी समझ मे आ गया है कि बेवजह बाहर निकले तो सरकारी मेहमान बनना पड़ेगा। पुलिस की सख्ती से अब सड़को पर सन्नाटा पसरा है।

वही दूसरी और एसपी ने बताया कि कोरोनकाल में पुलिस के 70 जवान भी संक्रमित हुए, इनमे कई थानों के एसएचओ भी शामिल है। लेकिन कोई खतरे की बात नही है। सभी के कोरोना वेक्सीन के दो दो डोज़ लगी होने के चलते उनका स्वास्थ्य बेहतर है।इनमे से कई जवान रिकवर भी हो गए है।

पुलिस आमजन की रक्षा के लिए अपना फर्ज निभा रही है। पुलिस के जवान इस कोरोना संक्रमण में तपती धूप में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है। पुलिस जवानों को मोटिवेट भी किया जाता है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।