पारली गाँव में खेत में पेड़ से लटका मिला दलित युवक

मालपुरा । पचेवर थाना क्षेत्र के पारली गाँव में खेत में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव  20 घंटे बाद भी पेड़ से लटका हुआ है शव। परिजनों ने जताया युवक की हत्या का अंदेशा । मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा। मृतक युवक के परिजन व दलित समाज सहित ग्रामीण अड़े हुए हैं प्रशासनिक व जिला स्तरीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचने व पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर। 20 घंटे बाद भी युवक के शव को नहीं उतारने से एक और जहां पुलिस और प्रशासन की सांसे फूली हुई है वहीं दूसरी ओर धीरे धीरे मौके पर भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई है। प्रशासन ने किसी बड़े विवाद की आशंका के डर से मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है ।  मालपुरा पुलिस व्रता अधिकारी हरिप्रसाद सोमानी सहित पचेवर थाने की पुलिस आरएसी जवान मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं । दलित युवक की हत्या या आत्महत्या एक रहस्य बना हुआ है। टोंक से पहुंचे एफएसएल टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में जुटी है दलित युवक को लगभग 200 फीट दूर से जमीन से घसीटते हुए पेड़ पर लटकाया गया है । जो कि साफ-साफ हत्या की ओर इशारा कर रहा है । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मामले में तथ्यात्मक जानकारी देने से मीडिया से दूरियां बनाए हुए हैं ।वहीं दूसरी ओर दलित समाज एक के बाद एक हो रहे हत्याचारों को लेकर कासा आक्रोशित दिखाई दे रहा है । 20 घंटे बाद भी किसी जनप्रतिनिधि के मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर भी दलित समाज व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।