तबाकू निषेध दिवस पर तबाकू उत्पादोंं का सेवन नही करने की अलख जगाता नरपत सिंह

liyaquat Ali
1 Min Read

निवाई, । तबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित ने शहर में आग उगलती धूप बिना कोई परवाह किये खुले बदन पर नो स्मोकिंग की पेंटिग करवा कर समूचे शहर मे घूम घूम कर ध्रूमपान नही खाने एवं पीने का संदेश देता नजर आया ।

 

narpat singh

पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित ने तबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को अपने शरीर पर पेंटिंग करवा कर नही खाने का संदेश दिया । इस दौरान नरपत सिंह शहर की प्रत्येक तबाकू उत्पादों की दुकानों पर जाकर लोगों को बीड़ी, सिगरेट,जर्दा एवं गुटखा नही खाने की सलाह दी ।लोगों पर नरपत की सलाह का कुछ असर भी हुआ जहां कई तबाकू उत्पादों के शौकिनों ने बीड़िया एवं सिगरेट को तोडक़र भविष्य में नही खाने का संकल्प लिया । नरपत ने कहा कि मै तबाकू निषेध दिवस पर ज्यादा नही हो तो कम से 100 से 500 लोगों को भी तबाकू की लत से छुटकारा दिला सकता हूं तो में अपने आपको धन्य समझूंगा ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *