नाल्सा लीगल सर्विसेज कैम्प जुलाई में मेहन्दवास में होगा

 

टोंक(रोशन शर्मा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक द्वारा माह जुलाई में आयोजित होने वाले नाल्सा लीगल सर्विसेज कैम्प के संबंध में बुधवार को वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र अदालत परिसर, टोंक के सभा भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश श्रीमती शुभा मेहता ने की। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी नाल्सा लीगल सर्विसेज कैम्प का आठ जुलाई को  ग्राम पंचायत मेहन्दवास में किया जायेगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश श्रीमती शुभा मेहता  ने योजनाओं से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों नाल्सा लीगल सर्विसेज कैम्प आयोजन की रूपरेखा एवं तैयारी के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव उमेश वीर ने  प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित योजना में अधिक से अधिक से पात्र लोगों को लाभांवित किया जाने के लिए  दिशा-निर्देश दिये बैठक में  विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।