अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक को मिली ईएसआई के लाभार्थी मरीजों के केशलेस इलाज की मान्यता

liyaquat Ali
2 Min Read
Agarwal Hospital Tonk

Tonk News / Dainik Reporters: अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक (Agarwal Hospital Tonk) को ईएसआई (ESI Scheme)के लाभार्थी मरीजों के केशलेस इलाज (Cashless Treatment In Tonk) के लिए मान्यता मिली गई, जिससे अब ऐसे मरीजों को जयपुर नही भागना पड़ेगा।

अग्रवाल हॉस्पिटल के निदेशक डा.सुरेन्द्र अग्रवाल (Dr. Surendra Agarwal) ने बताया कि अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक को क्षेत्रीय दिेशक कर्र्मचारी राज्य बीमा निगम नई दिल्ली के निेर्देशानुसार राजस्थान क्षेत्र के कर्मचारी राज्य बीमा योजनान्तर्गत लाभार्थियों, ईएसआई स्टाफ, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों के लिए केशलेश इलाज के लिए अधिकृत (ESI Approved Hospital In Tonk) किया गया है।

सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य करने वाले ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) के लाभार्थी परिवारों 

इस योजना के तहत सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के प्राईवेट स्कूल, फैक्ट्री, अस्पतालों व अन्य संस्थाओं में कार्य करने वाले ईएसआई (Employees’ State Insurance) के लाभार्थी परिवारों व उनके आश्रितों को अब टोंक में ही ईएसआई के अन्तर्गत केशलेस इलाज की सुविधा मिल जाएगी। पूर्व में टोंक में कोई भी अस्पताल इस योजना से अधिक नही था, इसके लिए ईएसआई के लाभार्थी परिवारों को केशलेस इलाज के लिए जयपुर जाना पड़ता था.

सुविधा टोंक में ही उपलब्ध

अब यह सुविधा टोंक में ही उपलब्ध होने से उन्हे जयपुर नही जाना पड़ेगा। वर्तमान में टोक में ईएसआई  के अन्तर्गत करीब 10 हजार लोग लाभार्थी है, इस योजना से इन सभी परिवारों को लाभ मिल जाएगा। टोंक का अग्रवाल हास्पिटल जिले में एक मात्र अस्पताल है, जिसको राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स, बिजली विभाग के कर्मचारी व एईएसआई के कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *