पति पत्नी ने बुजुर्ग को बनाया निशाना, अश्लील क्लिपिंग बनाकर 25 लाख की रखी डिमांड, हनी ट्रेप मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Firoz Usmani
4 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िले के मालपुरा थाना क्षेत्र में एक हनी ट्रेप का प्रकरण सामने आया है। उधारी के रुपए मांगने गए एक 62 वर्षीय बुजुर्ग को पति पत्नी ने घर बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बना कर अपने जाल में फंसा लिया।

मालपुरा पुलिस ने बुजुर्ग के मामला दर्ज कराने के बाद वीडियो डिलीट करने की एवज में 25 लाख रुपये की डिमांड कर रहे पति हनुमान जाट व पत्नी सहोदरा को गिरफ्तार किया है।

आरोपित पीड़ित से 30 हज़ार की राशि भी पूर्व में ले चुके है। पकड़े गए आरोपित हनुमान जाट के खिलाफ पूर्व में भी 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

ये है मामला

मालपुरा एएसपी राकेश बैरवा ने बताया कि मालपुरा निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2012 में तिलांजू निवासी हनुमान जाट जो कि अभी वर्तमान में कलवाड़ा, जयपुर निवासी को ₹50 हजार उधार दिलवाए थे।

पीड़ित व्यक्ति आरोपी से उधार के रुपए मांगता रहा। लेकिन आरोपित हनुमान जाट टालमटोल करता रहा।

इसके बाद बार बार पैसे की मांग करने पर पैसे देने के बहाने 4 जुलाई 21 को आरोपी हनुमान ने पीड़ित व्यक्ति को फोन करके कलवाड़ा जयपुर स्थित अपने किराए के मकान पर बुलाया।
इस पर पीड़ित व्यक्ति उसके बुलाने पर हनुमान जाट के घर चला गया।

ऐसे रची साज़िश

आरोपित पीड़ित घर छोड़ कर अपनी पत्नी को यह कहकर चला गया कि तुम इनको चाय पिलाओ में रुपए लेकर आता हूं ।

योजना अनुसार पीछे से आरोपी की पत्नी ने पीड़ित व्यक्ति को कमरे में बैठा कर अंदर से गेट बंद कर लिया। पीड़ित व्यक्ति के साथ आलिंगनबद्ध हो गई।

आरोपित हनुमान व उसकी पत्नी ने कमरे में पूर्व में कैमरा सेट किया हुआ था। पीड़ित व्यक्ति उसी दिन वापस अपने घर आ गया।

25 लाख की रखी डिमांड

उसके बाद आरोपी हनुमान लगातार उसे फोन करके बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने, जेल में डालने की धमकी देने लगा एवं वीडियो डिलीट करने की एवज में ₹25लाख की मांग करता रहा।

इस दौरान आरोपित मालपुरा आकर पीड़ित से ₹30 हजार भी ले गया। इसके बाद 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगा।

इसके बाद दिनांक 14 जुलाई 20 21 को पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी व उसकी पत्नी 25 लाख रुपए लेने मालपुरा आए हुए हैं एवं मुझ पर दबाव बना रहे हैं ।

पुलिस ने बिछाया जाल

पीड़ित व्यक्ति के मामले दर्ज कराने के बाद थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने आरोपी के खिलाफ अपनी टीम के साथ जाल बिछाया पैसे लेने आए पीड़ित व्यक्ति के घर से पति पत्नी धर दबोचा।

आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं जिसमें पीड़ित व्यक्ति की बनाई हुई अश्लील क्लिपिंग एवं डराने धमकाने का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है।

पुलिस ने आरोपी हनुमान व उसकी पत्नी सहोदरा को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर रही है।पिछले तीन दिन में हनीट्रैप का ये दूसरा मामला प्रकाश में आय है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।