टोंक में राममंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बिना इजाजत पोस्टर लगाएं

liyaquat Ali
file photo ram-mandir
  • पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर पांच जनों को पाबंद कराया

Tonk News / Dainik reporter : टोंक में राममंदिर (Ram mandir) के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के फैसले के विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular front of india) के अध्यक्ष सहित 5 जनों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना इजाजत पोस्टर (posters)लगाने पर पुलिस द्वारा उन्हे पाबंद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पापुलर फ्रंट के अध्यक्ष लतीफ व सचिव शहर में सार्वजनिक व सरकारी भवनों पर राममंदिर के पक्ष में फैसले के खिलाफ बिना इजाजत के पोस्टर लगवा दिये।

जिसका पता चलते ही पुलिस ने तत्काल शहर से पोस्टर हटवा दिये और पांचों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी। पांचों ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगते हुए कहा कि आइंदा से ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे शहर का अमन चैन खत्म हो।

पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया टोंक अध्यक्ष लतीफ व सचिव मोहम्मद रसीद सहित पांचों को कोर्ट में पाबंद करवा कर छोड दिया। लेकिन पुलिस ऐसे मामलों पर पूरी सजगता से मुस्तेद है, ताकि शहर में शांति कायम रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.