टोंक में 13वें राष्ट्रीय कलापर्व क्रेयान्स का भव्य समारोह के साथ शुभारंभ

liyaquat Ali
1 Min Read
13वें राष्ट्रीय कलापर्व क्रेयान्स का शुभारंभ समारोह

Tonk News / Dainik reporter : अंतरंग कला एवं एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी टोंक के तत्वावधान में शनिवार को अभिज्ञान महाविद्यालय जेल रोड़ टोंक में 13वें राष्ट्रीय कलापर्व क्रेयान्स का शुभारंभ भव्य समारोह के साथ हुआ।

मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह नरुका ने बताया कि कला पर्व के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि पदमश्री वरिष्ठ चित्रकार एस.शाकिर अली ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर व कला के ध्वज का ध्वजारोहण कर किया।

उदघाटन समारोह की अध्यक्षता सेंट सोल्जर शिक्षा समिति के निदेशक बाबूलाल शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि ब्रजराज राजावत, शिक्षाविद अमीर अहमद सुमन, रोहित कुमावत, हरिसिंह राठौड़, कुशल दासोत, देवजी डी माहेश्वरी रहे। 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय कलापर्व में भारत के विभिन्न प्रांतो से 250 चित्रकार भाग ले रहे है।

इस अवसर पर कला पर्व के संयोजक डा.हनुमानसिंह, अध्यक्ष अनु दासौैत, मंत्री पुष्पेन्द्र जैन, राजेश, माला सोनी, महेश गुर्जर, अजय मिश्रा, नरेन्द्र साहू, यावर हबीब आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.