Tonk / कोरोना वायरस महामारी रोकथाम के लिए लॉक डाउन 8वें दिन भी जारी

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में कोरोना वायरस(Coronavirus) महामारी रोकथाम को लेकर जारी लॉक डाउन (Lock down)8वें दिन रविवार को यथावत जारी रहा और आमजन के लिए आम जरुरतों की दुकानें खुल रही और आमजन जररुत की वस्तुएं लेने के बाद लोग अपने घरो में दिनभर कैद रहे। कोरोना वायरस को लेकर पूरे शहर में दिनभर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ गश्त करते हुए नजर आएं। शहर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। आमजन भी कोरोना प्रति जागरुक होकर सचेतक रहा तो इस बीच प्रशासन ने भी आमजन की मदद के लिए रसद सामग्री वार्डो में वितरण कराने से आमजन को राहत मिलने लगी है।

लॉक डाउन को लेकर जिला कलेक्टर के.के.शर्मा व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, तहसीलदार सुरेश शर्मा, शहर कोतवाल बंशीलाल पांडार, सदर थानाधिकारी छोटेलाल मीणा, पुरानी टोंक थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर, पुलिस अधिकारी हरिनारायण, मुकेश कुमार यादव, यातायात प्रभारी भगवान सहाय, कजोड़मल सहित पुलिस जवान टोंक शहर में बंद को लेकर अपनी अपनी व्यवस्था में जुटे रहे और मुख्य बाजार व पुरानी टोंक के सारे रास्ते बंद रहने के साथ वहां पर दिनभर पुलिस बल तैनात रहा, लोग अपने रोजमर्रा के कार्य पैदल घुम करते नजर आएं। जो वाहन बिना कारण बाजार में घुमते पाएं गए उनको जब्त किया गया। इधर सरकार द्वारा आमजन को लोक डाऊन के बीच खाद्य सामग्री के किट का वितरण कार्य शुरु कर दिया गया जो मौहल्लो में सामग्री का वितरण होने से लोग सामान लेते नजर आने लगे है।  नगर परिषद के पार्षद, भाजपा व कांग्रेस नेता व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जनसेवा के कार्यो में जुटे हुए है।

महिला शक्ति केंद्र द्वारा निशुल्क सामाजिक संदेश के साथ मास्क वितरण

कोरोना वायरस की त्रासदी एवं महामारी के संदर्भ में टोंक जिला हेडक्वार्टर पर महिला अधिकारिता विभाग के महिला शक्ति केंद्र द्वारा महामारी के संघर्ष में कार्यरत विभिन्न व्यक्तियों को निशुल्क मास्क वितरित किए जा रहे हैं। महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सानिया मुनव्वर ने पुलिस कार्मिकों, किराना दुकानों, फल सब्जी के फुटकर विक्रेताओं, जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर समेत अन्य कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सूती कपड़े के वॉशेबल मास्क वितरित किए गए। विशेष बात यह भी है कि इन मास्क पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो लगाया गया ह,ै ताकि सुरक्षा के साथ ही आमजन को एक सामाजिक संदेश भी दिया जा सके।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.