टीना डाबी का मामला गूंजा विधानसभा मे

liyaquat Ali

Bhilwara News (चेतन ठठेरा) ।  राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान आज भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी टीना डाबी(Tina Dabi IAS) द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ सीएए बिल को लेकर सैशल मीडिया पर की गई टिप्पणी का मामला गूंजा । भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक राजेन्द्र राठौड (Rajendra Rathore) ने आज विधानसभा मे यह मामला उठाते हुए कहा की केन्द्र सरकार ने नागरिकता कानून बिल ( सीएए) पास किया है उस कानून का भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जो भीलवाड़ा मे लगी हुई टीना डाबी अपने सोशल मीडिया पर इसका विरोध करती है और सोनिया गांधी को बधाई देती है । राठौड ने कहा की ऐसा राजनितिक करण चलता रहा तो सुशासन कैसे होगा ।

क्या है मामला

उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा टीनाडाबी आईएएस ने 17 दिसंबर 2019 को अपने फेसबुक पर सीएए का विरोध करने वाली एक पोस्ट की थी तथा सोनिया गांधी के जन्भ दिन पर भी उन्हे फेसबुक पर बधाई दी थी । 17 /12/2019 को इस पोस्ट को लेकर जब खबरे चली तो डाबी ने उसी दिन मीडिया को बताया की वो उनका फेक एकाउंट है और उन्होंने इस सबंधं मे साइबर क्राइम के तहत कोतवाली मे मामला भी दर्ज कराया था ।

भाजपा ने दिया था ज्ञापन
डाबी के इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपाई ने जाला कलेक्टर को केन्द्रीय गृहमंत्री के नाम भी ज्ञापन दिया था । तेली ने उस समय मीडिया को बताया था की अगर टीना डाबी का वह फेक एंकाउट था तो सरकारी ऑफिस की फोटो भी उस ऑर कैसे पोस्ट हुए और अभी तक पुलिस ने क्या जांच की है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.