सरेरी में पड़ोस युवा संसद का आयोजन
सकारात्मक सोच के लिए युवाओं से आगे आने का आव्हान

liyaquat Ali


सशक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

Bhilwara news (मूलचन्द पेसवानी)।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक महेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में हुरड़ा ब्लॉक पड़ोस युवा संसद का आयोजन सरेरी में हुआ।


कार्यक्रम को मुख्य वक्ता व्याख्याता सुमेर सिंह कालस ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं। युवाओं को सकारात्मक सोच एवं कठोर मेहनत से दृढ़ निश्चय के माध्यम से लक्ष्य पाना होगा।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के पूर्व एनएसजी कमांडो रामधन चौधरी ने युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर संस्कार मय जीवन जीने की प्रेरणा दी।


बैंक प्रबंधक बड़ौदा ग्रामीण के कै सी मीणा ने केस -लेस, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, दुर्घटना जीवन बीमा ,अटल पेंशन योजना के बारे में बताया। राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सीताराम चौधरी द्वारा मुखबिर योजना, पुलिस मित्र एवं साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


भारतीय सेना के पूर्व जवान रिद्धकरण ने सड़क सुरक्षा एवं मृत्यु भोज, बाल विवाह विषयों पर प्रकाश डाला। मेवाड़ आईटीआई के डायरेक्टर हेमराज चौधरी ने युवाओं को कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कहा कि ग्राम विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सभी युवाओं को राज्य सरकार भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पात्र तक पहुंचाने के लिए काम करना चाहिए। मंच का संचालन सांवरलाल जाट ने किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय तेजवीर सेना के ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल खाकल, रतन लाल चौधरी, राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक मुकेश कुमार चौधरी आसींद एवं सुरेश कुमार भील किशन लाल जाट, शांतिलाल शर्मा, छोटू लाल, प्रेम शंकर, महावीर गुर्जर सहित क्षेत्र के युवा मंडल के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.