मरीज के परिजन और चिकित्सक के बीच मारपीट,देखते ही देखते अस्पताल में खड़ा हो गया हंगामा

सीकर ।  इंदिरा नगर स्थित एक निजी चिकित्सक की ओर से बताए गए सेंटर पर एमआरआई जांच नहीं कराने मरीज के परिजन और चिकित्सक के बीच मारपीट की नौबत आ गई। मरीज के परिजन और नर्सिंग स्टाफ एक-दूसरे से उलझ गए और हाथापाई करने लगे। मारपीट की घटना से निजी चिकित्सालय के बाहर परिजन और लोगों की भीड़ हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की। इंदिरा नगर स्थित न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल में रतनगढ़ के गुंजन को परामर्श के लिए लेकर आए। चिकित्सक ने मरीज को एमआरआई जांच के लिए बजरंग कांटा स्थित निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच करवाने को कहा। इस पर मरीज के परिजन अस्पताल के पास स्थित दूसरे निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच करवा कर दोबारा अस्पताल पहुंचे। मरीज के परिजन के साथ आए मनीष भूकर ने बताया कि चिकित्सक डॉ. सीताराम रणवा ने अपने चैम्बर में फर्जी बताते हुए रिपोर्ट को देखने से मना कर दिया और अस्पताल के स्टॉफ के जरिए उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान मारपीट की गई। बाद अस्पताल के बाहर लोग एकत्र हो गए।