उप राष्ट्रपति धनखड़ 8 सितम्बर को खाटूश्यामजी आएंगे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

सीकर,/ उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 सितम्बर को खाटूश्यामजी आएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ 8 सितम्बर को दोपहर 1.15 बजे सालासर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे खाटूश्यामजी में हेलीपेड पर पहुंचेंगे तथा अधिकारियों से परिचय लेंगे।

उन्होने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर खाटूश्यामजी में हेलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 2 बजकर 10 मिनट पर खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचेंगे तथा पूजा – दर्शन करेंगे। उप राष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 2.40 बजे खाटूश्यामजी मंदिर से प्रस्थान कर 2.45 बजे हेलीपेड पहुंचेंगे तथा दोपहर 2.50 बजे खाटूश्यामजी से हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला कलेक्टर यादव ने बताया कि समस्त यात्रा कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी, लाईजनिंग अधिकारी अनिल कुमार महला अति. जिला कलेक्टर नीमकाथाना को नियुक्त किया गया है।

श्रद्धालुओं ने अभिषेक शांतिधारा , उत्तम सत्य धर्म की पूजा की
 
 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रस्तुतियां पेश की
 
दशलक्षण महापर्व के तहत आज सोमवार को श्रीदिगंबर जैन नसिया एवं बड़ा तख्ता जैन मंदिर सहित जिला मुख्यालय पर सुगम दशमी पर्व मनाया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा सायकालीन में सभी जिनालय मे धूप खेपन का कार्यक्रमआयोजित होगा ।
 
जिससे सभी जिनालय महकगे समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री पवन कंटान व समाज के अध्यक्ष पदमचंद आड़रा ने बताया की पर्यूषण महापर्व के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल बेला में श्रीजी के समक्ष अभिषेक, शांतिधारा के बाद आचार्यविद्यासागर, वर्धमान सागर, विरागसागर,वैराग्यनंदी जी एवंमुनिराज,आर्यिका के अर्घ्य समर्पित किए गए।
 
तत्पश्चात उत्तम सत्यधर्म की पूजा के साथ सोलहकारण, दशलक्षण,पंचमेरू, देव शास्त्र गुरु, आदिनाथ भगवान, शांतिनाथ भगवान की पूजा की गई इस मौके पर कमल  आड़रा,पप्पू नमक,मनीष अत्तार,पुनीत जागीरदार,आकाश बोरदा,टोनी आडरा नरेंद्र अत्तार,गोलू छामुनिया,आदि समाज के लोग उपस्थित थे।
 
उत्तम सत्य धर्म के बारे में अवगत कराया कि कलयुग हो या सतयुग सत्य के बिना उन्नति कभी नहीं हो सकती 
कठिन वचन नहीं बोलना चाहिए बुराई तथा झूठ इन दोनों का भी सर्वथा त्याग कर देना चाहिए और सत्य वचन ,हित- मित-प्रिय वचन को ही बोलना चाहिए मुनिराज और श्रावक की प्रतिष्ठा भी सत्य धर्म से ही होती है।
 
सायकालीन बेला में आरती प्रशन, मंच के पश्चात अमन भैया द्वारा  शास्त्र सभा के बाद प्रतियोगिता आयोजित की गई इससे पूर्व शनिवार को बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की
इस मौके पर निर्णायक ताराचंद बड़जात्या, बाबूलाल समिधी, डॉक्टर चेतन जैन और मंच का संचालन विकास अत्तार ने किया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम