सड़कों पर बिजली के आडे तिरछे तार – बने जी का झंझाल

liyaquat Ali
Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी): भीलवाड़ा शहर में जनता के भरपूर विरोध के बावजूद पहले बिजली छीजत और चोरी रोकने के नाम पर मीटर बदले गये फिर वापस अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केबल बदलने और मीटर बदलने का काम युद्ध स्तर पर जारी है !

आम जनता और  ठेकेदार के स्टॉफ के बीच में आये दिन झगड़े की घटनाएं होने के बावजूद भी बिजली कम्पनी के अधिकारियों का रवैया उपभोक्ता हित में नहीं है! पुराने तारों के झंझाल को हटाने की बात करके जो नई केबलें लटकाई जा रही हैं वो एक मकान से दूसरे मकान पर रोड़ क्रोस करके बांधी जा रही हैं हर किसी मकान पर बिना मकान मालिक की परमिशन के मकान के बाहर दीवार पर ड्रील करके तार लटकाये जा रहे हैं जो राह चलने वाले वाहन धारियों के लिए बड़े हादसे का कारण बन सकता है !

उपभोक्ता अधिकार समिति राजस्थान के मानवाधिकार केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि सिक्योर कम्पनी एवं अजमेर विधुत वितरण लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को बिना विश्वास में लिए जो आये दिन बदसलूकी की जा रही है उसका उपभोक्ता अधिकार समिति विरोध करती हैं तथा बिजली के केबलों की बिछाई और पुनरू नये मीटर लगाने के कार्य को तुरन्त बन्द करने की मांग करते हुए उपभोक्ताओं को संतुष्ट करके आगे कार्य करने की मांग करती हैं ! उपभोक्ता अधिकार समिति राजस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष सुनील राठी ने कहा कि उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए समिति प्रतिबद्धता रखती हैं !

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.