राजस्थान मे शिक्षकों के लिए बडी खबर पढे

Dr. CHETAN THATHERA

Bhilwara News । कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के तहत शिक्षा विभाग ने विधार्थियों की पढाई बराबर बनी रहे और शिक्षक भी रूटीन रहे इसके लिए ऑनलाइन पढाई शुरू की है इसी कडी मे अब विभाग द्वारा ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार की जानी है।

इसमें वे शिक्षक जिनके द्वारा ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार की गई है अथवा जो तैयार करने में रुचि रखते हैं सम्मिलित हो सकते है । माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया की यह कार्यक्रम वर्तमान में संचालित स्माइल कार्यक्रम से पृथक ऑनलाइन अध्ययन सामग्री निर्माण का कार्यक्रम है । इस हेतु कोई भी विषय अध्यापक जिसके द्वारा ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार की गई है , वह इसके लिए पात्र है।

उन्होंने बताया की ऑनलाइन अध्ययन सामग्री प्रेषित करने के लिए शिक्षक को शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर में जाकर स्टाफ लॉगइन में लॉगइन करना होगा, वहां उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा और निर्धारित स्थान पर अपने द्वारा तैयार ऑनलाइन अध्ययन सामग्री जो की वीडियो- ऑडियो अथवा किसी अन्य फॉर्मेट में हो सकती है, का हाइपरलिंक उपलब्ध कराना होगा । सौरभ स्वामी ने बताया की प्रत्येक विषय में श्रेष्ठ 50 प्रविष्टियों के आधार पर राज्य स्तर पर तैयार होने वाली नवीन अध्ययन सामग्री निर्माण में इन शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी कहा की शिक्षकगण अधिकाधिक शिक्षक अध्ययन सामग्री तैयार कर, शाला दर्पण पर आवेदन करें। यह सामग्री अधिकतम 3 मिनट की होगी । सभी शिक्षकों से आग्रह है कि वे अधिकाधिक ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार करें एवं शाला दर्पण द्वारा आवेदन करें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम