राजस्थान आठवीं बोर्ड का परिणाम घोषित 94.50%रहा, भीलवाड़ा जिले का परिणाम95.18% रहा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/भीलवाडा/ राजस्थान आठवीं बोर्ड राजस्थान प्रारंभिक पूर्णता प्रमाण पत्र(कक्षा-8) परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम आज शिक्षा निदेशालय बीकानेर में जारी किया गयाजो प्रदेश का परीक्षा परिणाम94.50% तथा भीलवाड़ा जिले का परीक्षा परिणाम 95.18 % रहा ।

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला में आज शिक्षा निदेशालय से आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया परीक्षा में पूरे प्रदेश से 13 लाख 5355 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और इनमें से 1233702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए जयपुर जिले से सर्वाधिक 123933 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि सबसे कम 14303 परीक्षार्थी जैसलमेर से शामिल हुए थे ।

आठवीं बोर्ड की परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है इसके तहत कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 95226 परीक्षार्थियों ने 1 ग्रेड 474924 परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड और 576782 परीक्षार्थियों ने श्री गिरिराज सिंह जी तथा 86770 परीक्षार्थियों ने दी ग्रेट प्राप्त की और तारा 9345 परीक्षार्थी पूरा घोषित किए गए

तथा 2438 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परीक्षा परिणाम रोका गया जिसे बाद में जारी किया जाएगा इस तरह कुल परीक्षा परिणाम 94.50% रहा ।

परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उदयपुर जिले की परीक्षार्थी जया सोनी और अजमेर जिले की सबरीन बानो से दूरभाष पर बात कर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम पंजे कार्यालय द्वारा रिकॉर्ड समय में तैयार कर जारी किया गया।

भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा डाइट के प्रिंसिपल गोपाल सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 43086 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से 41011 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 2073 परीक्षार्थी पूरा घोषित किए गए तथा 2 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया उसे बाद में घोषित किया जाएगा इस तरह भीलवाड़ा जिले का परीक्षा परिणाम95.18% रहा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम