प्रशासन की लापरवाही से माफियाओं के हौसले बुलंद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Uniara News/ पलाई   (माजिद मोहम्मद) पलाई क्षेत्र में वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते हुए लोक डाउन के बावजूद अवैध रूप से बजरी पत्थर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ये माफिया बेरोकटोक दिनदहाड़े बजरी पत्थर परिवहन करते हैं। बजरी – पत्थर से भरी हुई ट्रोलियां तेज गति से बस स्टैंड, एनएच 148डी पर दौड़ रही हैं।

ट्रैक्टर ट्रॉलियों की तेज गति इतनी है कि उनमें से उछलकर पत्थर रोड पर गिर रहे हैं। यदि इनके गुजरते समय कोई भी आस-पास हो तो बड़ा हादसा हो सकता है। लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए अवैध खनन करने वाले महंगे दामों पर बजरी- पत्थरों को बेच रहे हैं।गनीमत है कि अभी तक इनसे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी हादसे की संभावनाएं बनी हुई हैं।लेकिन पुलिस थाने एवं वन विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

ज्ञातव्य रहे कि लोक डाउन के तहत पलाई में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं फिर भी अवैध खनन कर्ताओं के इतने हौसले बुलंद हैं कि सुरक्षाकर्मियों के सामने से होकर ट्रैक्टर ट्रॉलियां गुजर रही है। फिर भी वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन मौन साध कर बैठा हुआ है। विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। फिर भी प्रशासन मूकदर्शक बन कर देख रहा है। यदि वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो पलाई क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम