पीएम से मुलाकात के बाद दिल्ली में पूनिया के दिये बयान से भाजपा में बढ़ी हलचल

liyaquat Ali

Jaipur News / Dainik reporter ; भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP state president Satish Poonia) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की जिस दोरान संगठनात्मक विषयों पर खुली चर्चा भी की। प्रधानमन्त्री से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अहम मुददा राजस्थान में युवा एवं नया नेतृत्व रहा हैं जिसके संकेत मोदी ने भी दिये बतायें ।

प्रधानमन्त्री नरेनद्र मोदी से मुलाका के बाद राजस्थान भाजपा में हडकंप मचा हुआ हैं कि क्या भाजपा के नये प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में शामिल पुराने चेहरे एवं वरिष्ठ भाजपाईयों की विदाई होगी या फिर कोई नया नेतृत्व सामने आएगा जिसके हाथों में भाजपा की कामन सौंपी जाएगी।

हाल फिलहाल तो यह कहा नही जा सकता कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में भाजपा किस को प्रदेशाध्यक्ष बनाएगी लेकिन पूनिया का यह बयान वास्तव में हलचल पैदा करने वाला हैं वह भी उस वक्त जब स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की स्थिति कमजोर हुई हैं।

शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के कई मुद्दों पर चर्चा की लेकिन सबसे अहम मुद्दा राजस्थान में नए नेतृत्व का रहा।

जिसका खुलासा करते हुए पूनिया ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान में बेहतर करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं साथ ही यह भी कहा इस पर भी ध्यान रखें नया नेतृत्व किस तरह से आए यानि अब बदलाव की राह पर बीजेपी चल पड़ी है जिससे आने वाले समय में बीजेपी खेमे में हलचले काफ ी बढऩे वाली है। खास बात यह हैं कि नगर निकाय चुनावों में जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब रही उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की चर्चा में नए नेतृत्व का जिक्र होना काफी मायने रखता हैं।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.