टोंक के राजीव गांधी विधि महाविद्यालय टोंक में मूट कोर्ट का आयोजन

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक राजीव गांधी विधि महाविद्यालय, टोंक में महाविद्यालय की विधि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सहायक आचार्या श्रीमती ईल्मा जावेद के दिशा निर्देशन में मूर्ट कोर्ट का मंचन किया गया।मंच का संचालन महाविद्यालय की सहायक आचार्या श्रीमती सुनिता मीणा ने किया तथा इनके सहयोगी रहे सहायक आचार्य गोविन्द राम, सुश्री हिमांशी श्रीवास्तव एवं श्री नितेश कुमार।

Moot Court organized in Tonk's Rajiv Gandhi Law College Tonk
आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक एडवोकेट रामसिंह मुकुल ने की। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक मीणा ैस्व् वरिष्ठ विधि अधिकारी व विशिष्ट अतिथि श्री खुशनूद अहमद (रिटायर्ड सीनियर P.A. of District Court Judge, Tonk) ने छात्र-छात्राओं को कोर्ट की प्रक्रिया एवं मूट कोर्ट की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया साथ ही एक अच्छा अधिवक्ता बनने के गुण बताए।

मूट कोर्ट स्स्ण्ठण् प्रथम वर्ष अकादमिक सत्र् 2021-22 के मूट कोर्ट मंचन के अन्तर्गत विधि प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राऐ कन्हैया लाल शर्मा, राम प्रसाद जांगिड, नवरतन मीणा, सावरमल गुर्जर, अमित शर्मा, ब्रह्म प्रकाश बैरवा, महेश चौधरी, संजय गुर्जर, दीलिप सैनी, महेश सैनी, कानाराम यादव, सपना गुर्जर, विजय लक्ष्मी जांगिड, श्वेता सैनी, सीताराम गुर्जर, राजेश चौधरी, अनिल चौधरी, शैलजा शर्मा आदि ने भाग लिया तथा विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाई।

मूट कोर्ट के मंचन के अन्तर्गत सरकार बनाम नाथू वगैराह पर अपराध अन्तर्गत धारा 147, 341, 323 भारतीय दण्ड सहिता पर अपना निर्णय पढकर सुनाया। अभिलेख पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अभियोजन पक्ष अपराध को संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा जिसके कारण से अभियुक्त को दोषसिद्ध किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत सिंह ने बताया कि इस मूट कोर्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को न्यायायिक कार्यवाही तथा विचारण प्रक्रिया के सन्दर्भ में व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करवाना होता है तथा इस प्रकार के मंचन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।

इस आयोजन में विधि स्नातक प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा साथ ही संस्थान के सहायक आचार्य अनिता सिह, राजेश मीणा, अशोक बैरवा, मो.साकिब, सुरेश बैरवा, विद्या शर्मा, सीमा जैन, विजेता जैन, सुनिता शर्मा, आदि उपस्थित रहें।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/