राजस्थान में यहां ठेका प्रथा के विरोध का अनोखा तरीका ,क्या

Dr. CHETAN THATHERA

Kota News।ठेका प्रथा को समाप्त करने के लिए संविदा कर्मियों की हड़ताल 13वे दिन भी जारी रही। बुधवार को संविदाकर्मियों ने ठेका प्रथा की शव यात्रा निकालकर उसे एमबीएस व जेकेलोन अस्पताल में घुमाया गया।

मेडिकल कॉलेज से संलग्न चिकित्सालयो में नियमितीकरण, ठेका प्रथा को समाप्त कर सीधा भुगतान खाते में करने की मांग को लेकर एमबीएस, जेकेलोन, रामपुर, मेडिकल कॉलेज के करीब 1300 संविदा कर्मी जिसमे अस्पताल के केश काउंटर, पर्ची काउंटर पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर, वार्ड बॉय, ट्रॉली कर्मी, सफाई कर्मी, दवा काउंटर, लेखा शाखा, एक्सरे विभाग आधी में कार्यरत संविदा कर्मी शामिल है, जो 3 घंटे का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चल रहे है।

हड़ताल के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं ठप्प पड़ी हुई है। अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था चरमराने से मरीज परेशान है। संविदा कर्मियों की मांगों पर कोई निर्णय नही लिए जाने से उनमे सरकार व चिकित्सा विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते संविदा कर्मी अपने आंदोलन के तहत रोज नए-नए तरीके अपनाकर अपना आक्रोश जता रहे हैं। सुबह सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मी एमबीएस अस्पताल के मुख्य द्वार पर जमा हुए। यहां पर ठेका प्रथा की शव यात्रा सजाई गई, जिसके बाद शव यात्रा को जेके लोन अस्पताल, रेजिडेंस हॉस्टल, अस्पताल अधीक्षक कक्ष से होते हुए अस्पताल के चारों ओर घुमाया गया और ठेका प्रथा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया।

 

संविदा कर्मियों का कहना है कि हमारी मांग ठेका प्रथा को समाप्त करने की है, आंदोलन को 13 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। या तो हमें परमानेंट किया जाए यह स्थाई किया जाए। हमने आंदोलन की शुरुआत में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार से की थी, सरकार की ओर से उचित कार्रवाई नहीं करने पर इसे 3 घंटे का कर दिया गया। आगे आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम