राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रही छत्तीसगढ की छात्रा की हत्या ? फेस बुक पर हुई थी दोस्ती

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

कोटा/ राजस्थान में शिक्षा मंत्री के नाम से प्रसिद्ध कोटा में नीट की तैयारी कर रही छत्तीसगढ़ के छात्रा की रावतभाटा के जवाहर सागर के जंगल में लाश पड़ी मिली उक्त छात्रा 2 दिन से हॉस्टल से लापता थी प्रथम दृष्टा पुलिस के सामने मामला आया है कि छात्रा के साथ अंतिम बार कोचिंग कर रहे एक छात्र को देखा गया था इस संभवत या छात्रा की हत्या की गई है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली छात्रा आलिया करीब डेढ़ माह पहले कोटा में नीट की तैयारी करने डॉक्टर बनने की तैयारी के लिए कोटा के एलेन कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रही थी और राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहती थी 6 जून को छात्रा आलिया हॉस्टल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी लेकिन वह वापस नहीं आई आलिया के लापता होने की सूचना पुलिस को तब लगी जब आलिया के परिवार वालों ने छत्तीसगढ़ से आलिया के फोन पर रोजाना की तरह बस 2 दिन से फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी तब उनको शंका होने पर परिजनों ने कोटा में पुलिस से संपर्क किया और जवाहर सागर थाना में आलिया के लापता होने की रिपोर्ट दी।

आलिया के लापता होने की रिपोर्ट पर पुलिस ने हॉस्टल और कोचिंग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि छात्रा आलिया एक लड़के के साथ स्कूटी पर वेट कर गई थी इसी बीच सीसीटीवी फुटेज खंगाल के समय पुलिस को एक सूत्र मिला कि छात्रा आलिया कुमार सागर के बोर आवास जंगलों में हो सकती है इस पर पुलिस ने बोर आवाज के जंगल मैं आने की तलाश शुरू की और पुलिस को चंद घंटों में ही जवाहर सागर एरिया के जंगल में छात्रा आलिया की लाश पड़ी होने की सूचना मिली इस सूचना पर तत्काल आला पुलिस अधिकारी एस एस एल की टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर वृत्त का छात्रा का शव अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए बनवाया।

कोचिंग की छात्रा की प्रथम दृष्टा घटनास्थल से आया कि उसकी हत्या की गई है इस पर पुलिस में अपने सूत्रों से जानकारी जुटाना शुरू की तो सामने आया कि छात्रा की दोस्ती गुजरात के रहने वाले लड़के से सोशल मीडिया के मार्फत हुई थी और वह युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था और कोटा आने के बाद छात्रा से मिला इसके बाद 6 जून को दोनों घूमने के लिए कोटा डैम की तरफ गए थे और उसी के बाद से छात्रा आलिया लापता की पुलिस को आशंका है कि छात्रा आलिया की हत्या गुजरात के इस युवक ने की और हत्या के बाद वह फरार हो गया है ।

इसी आशंका को मध्य नजर रखते हुए देर रात ही पुलिस में गुजरात के लिए टीम रवाना कर दी है। बताया जाए ताकि छात्रा  कक्षा 12 की छात्रा की पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा क्या हुआ और उसके साथी युवक के पकड़े जाने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर घटना क्या थी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम