
Jaipur । राजस्थान की राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में टिक टॉक स्टार(TikTok) बनाने का झांसा दे दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी भी दी। 26 वर्षीय पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार तकरीबन 1 साल पूर्व टिक टॉक के जरिए अजमेर निवासी रवि गुर्जर से पीड़िता कि जान पहचान हुई थी। इसके बाद उनकी बातचीत फोन पर होने लगी। आरोपी ने पीड़िता को टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने पीड़िता को एक होटल में मिलने बुलाया ।
जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिये। इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो पीड़िता के पति को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल किया।