कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बीजेपी पर तंज बोले विपक्ष की भूमिका तो नहीं निभाई, एक-दूसरे को ही निपटा रहे

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
File phot -govind singh dotasar

Jaipur News। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने मंगलवार को राजस्थान भाजपा में शीर्ष पद को लेकर चल रही खींचतान को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने उन्हें (बीजेपी को BJP) जनादेश दिया था विपक्ष में बैठने के लिए, लेकिन मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने से पहले भाजपा के लोग अंर्तकलह का शिकार हो गए। वहां वे शीर्ष पद को चाहने और आलाकमान के सामने अपने नंबर बढ़वाने के लिए एक-दूसरे को ही निपटाने पर तुले हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। भाजपा के नेता केवल एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं, कभी किस नेता की तो कभी किस नेता की हाजिरी मोदी और शाह के सामने हो रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है। कांग्रेस का कार्यकर्ता किसानों की आवाज और प्रदेश की आवाज उठाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

डोटासरा ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रही लड़ाई में कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। जो भी कार्यक्रम एआईसीसी की ओर से प्रदेश कांग्रेस की ओर से मिलते हैं, उन्हें पूरी शिद्दत के साथ पूरा करने में कांग्रेस का कार्यकर्ता लगा रहता है।

डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश का किसान यह देख रहा है कि इस लड़ाई में कौन उनके साथ खड़ा है। जिन लोगों को किसान सत्ता में लेकर आए वहीं लोग आज किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बताकर उनका अपमान कर रहे हैं। मोदी सरकार बेशर्मी की हदें पार कर रही है।
पीसीसी चीफ ने कहा कि मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून लेकर आए हैं।

एक तरफ तो कह रहे हैं कि कृषि-मंडी व्यवस्था खत्म नहीं करेंगे। कभी कहते हैं कि स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करना चाहते हैं, अगर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करना चाहते हैं तो फिर तीन कृषि कानून क्यों लाए गए।

डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार जान-बूझकर एक षड्यंत्र के तहत ही तीन कृषि कानून लाई हैं जिससे किसानों की पूरी उपज पर चंद उद्योगपतियों का कब्जा हो जाए। मोदी सरकार के झूठ का पर्दाफाश हो गया है और जिस जनता ने वोट देकर इन्हें सत्ता में बिठाया था, आज वहीं जनता आतुर है कि कब चुनाव हों और कब मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए।

डोटासरा ने साफ कर दिया कि जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां अब बजट सत्र के बाद होंगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी इंतजार करना पड़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने 15 फरवरी तक जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए थे लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि जिला स्तरीय नियुक्तियां बजट सत्र समाप्त होने के बाद ही की जाएंगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम