जयपुर पुलिस एक्शन में  ड्रग्स माफियाओं में हड़कम्प ,एक दिन में 13 मामले दर्ज, 13 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read
Jaipur News । जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शुक्रवार को एक साथ 40 जगहों पर दबिश कार्रवाई करते हुए 13 मादक प्रदार्थो की तस्करी करने के 13 मामले दर्ज कर 13 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से डेढ किलो गांजा, 992 ग्राम भांग,12 ग्राम स्मैक सहित वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त किए गए है।  फिलहाल आरोपित तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ में कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस और जयपुर कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच की टीम (सीएसटी) ने आमेर, ट्रांसपोर्ट नगर, खोहनागोरियान, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा, मालपुरा गेट, मुहाना, भांकरोटा, करधनी, चौमू थाना इलाके में मादक पदार्थो के तस्करो के खिलाफ एक साथ 40 जगहों पर दबिश की कार्रवाई करते हुये तीन महिला तस्करो सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने इनके पास से डेढ किलो गांजा, 992 ग्राम भांग,12 ग्राम स्मैक जब्त किये गये है और इसके साथ ही दो वाहन भी जब्त किये गये।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में  झोटवाडा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चौमू पुलिया के पास आरोपित सिकन्दर खान निवासी बीदासर जिला चुरू और जयपाल सिंह निवासी लाडनू जिला नागौर के कब्जे से अग्रेजी शराब  के 21,200 ढक्कनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं चौमूं थाना पुलिस द्वारा दुल्हासिंह की ढाणी में कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला मीरा सांसी पत्नी छीतरमल  के कब्जे से 430 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपित महिला एक किलो गांजा आठ से नौ हजार प्रति किलो में खरीदकर उसकी 300 पुडिया बनाकर प्रत्येक पुडिया को 100 रूपये में अपने ग्राहकों को बेचना स्वीकार किया है।
सांगानेर सदर थाना पुलिस  द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल के पास से कार्रवाई करते हुए करते हुये आरोपित रणजीत सांसी निवासी गांव नासीरदा पुलिस थाना देवली जिला टोंक हाल खानाबदोश झग्गी पानी की टंकी के पास चतराला सर्किल के पास सीतापुरा रिको एरिया जयपुर के कब्जे से 430 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा की पुडिया बनाकर अस्पताल के आस पास ग्राहको को बेचने बताया है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  एफसीआई गोदाम गोनेर रोड से सीतादेवी पत्नी श्योकरण निवासी सांसियो की ढाणी गांव करेडा दतवास जिला टोंक हाल पटेल काॅलोनी बडी का बास शिवदासपुरा जयपुर के कब्जे से 180 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपित महिला से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजे की पुडिया बनाकर मजदूर वर्ग के ग्राहको को बेचती है।
मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधानसभा नगर 200 फीट बाईपास के पास से आरोपित रिंकू सांसी निवासी कृष्णा काॅलोनी विधानसभा नगर से 105 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर उसके खि​लाफ एनडीपीएस एक्ट में  मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपित द्वारा यह गांजा की पुडिया बना कर इलाके में घुम-घुमकर ग्राहकों को बेचने स्वीकार किया है। भांकरोटा थाना पुलिस ने बिंदायका रिको एरिया से आरोपित महिला श्रीदेवी निवासी बरौनी जिला टोंक हाल बिन्दायका को गिरफ्तार कर उसके पास  से 105 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया गया है। पुलिस थाना करधनी द्वारा गोकुलपुरा 206 बीघा के पास से आरोपित आरती निवासी भिण्डा मारोठ जिला नागौर हाल नरसिंह विहार से 66 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है। वहीं रिको एरिया सरना डूंगर से आरोपित महिला संतोष देवी निवासी श्रीनिवास नगर के कब्जे से 86 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध देशी,अग्रेजी शराब, बीयर के 18 कार्टन के साथ के 14 कार्टून एवं 2120 रूपये बिक्री राशि सहित गिरफ्तार है। इसके अलावा मालपुरा गेट थाना पुलिस ने डिग्गी रोड सांगानेर से आरोपित भागचन्द निवासी मदाउ मुहाना से 167 ग्राम मादक पदार्थ गांजे सहित पकडा है।
वहीं आमेर थाना पुलिस ने नायला के पास से ताराचन्द शर्मा प्रतापगढ जिला अलवर हाल गीता विहार चावण्ड का मण्ड नाई की थडी पुलिस थाना आमेर के कब्जे से 94 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं 992 ग्राम भांग एवं परिवहन में काम ली जा रही कार  जब्त कर गिरफ्तार ​है। खोह नागोरियान थाना पुलिस द्वारा गोनेर रोड लुणियावास से हनुमान शर्मा निवासी चौथ बरवाडा जिला सवाई माधोपुर हाल मीणा पालडी  से 25 ग्राम मादक पदार्थ गांजा 750 रूपये बिक्री राशि जब्त कर गिरफ्तार किया है।  करधनी थाना पुलिस ने  बेनाड रोड बोयतावाला से आरोपित महिला नगीना सांसी निवासी बालाजी विहार के कब्जे से 75 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया है।
विधाधर नगर थाना पुलिस ने आरोपित कालू राणा निवासी बाबू कच्ची बस्ती विधाधर नगर जयपुर के कब्जे से 220 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया गया है और भांकरोटा थाना पुलिस ने मुण्डियारामसर निमेडा के पास से आरोपित इन्द्रराज जाजोरिया निवासी गांव जयसिंहपुरा बगरू के कब्जे से 02 अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम