भाजपा में बागियों को मनाने का जिम्मा दिग्गजों को, सीएम ने संभाला मोर्चा

liyaquat Ali
file photo RAJASTHAN C.M VASUNDHARA RAJE

 

जयपुर।   भाजपा ने 60 विधायकों के टिकट काटे जाने के बाद कई क्षेत्रों में नाराज नेताओं को मनाने के साथ ही मान मनोव्वल का दौर भी शुरू हो गया है। डेमेज कंट्रोल की कमान भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाथ में हैं। पार्टी के वरिष्ठï नेता बागियों से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार की मनुहार कर रहें हैं।
इधर, टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर चुनावी मैदान में कूदे मंत्रियों से सीधा संपर्क मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही साध रही है। अन्य विधायकों और स्थानीय नेताओं से समझाइश के लिए चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक गजेन्द्र सिंह शेखावत और प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को आगे किया गया है। इसके साथ ही उन नेताओं का भी सहारा लिया जा रहा है जिनकी अंगुली पकडकर बागी पार्टी में आगे बढे हैं। बताया जा रहा है कि समझाइश के लिए ओम माथुर भी सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने कई नेताओं से फोन के माध्यम से संपर्क भी बनाया हुआ है।
इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हो रहे विरोध को शांत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, मंत्री राजेन्द्र राठौड, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश और प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ज्ञात हो कि भाजपा के 5 मंत्री और 8 विधायकों ने नाराज होकर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। ऐसे में इन सीटों पर इन बागी नेताओं ने चुनावी मुकाबले को भी त्रिकोणीय बना दिया है। माना जा रहा है कि टिकट कटने से जनता की सहानुभूति भी इन नेताओं के पक्ष में होने लगी है, ऐसे में ये भाजपा को ही नुकसान पहुंचा सकते हैं। पार्टी नेता इनके कारण होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए इनको मनाकर चुनावी मैदान से हटाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
चुनावों में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल जैतारण, जीएडी मंत्री हेमसिंह भडाना थानागाजी, देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा रतनगढ, राज्यमंत्री धनसिंह रावत बांसवाडा और संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुडला महुवा से मैदान में हैं।
इसके अलावा विधायक भवानी सिंह राजावत लाडपुरा, अल्का सिंह गुर्जर मालपुरा से, किसनाराम नाई श्रीडूंगरगढ, ज्ञान देव आहूजा सांगानेर, अनिता कटारा सागवाडा, देवेन्द्र कटारा डूंगरपुर, नवनीतलाल निनामा घाटोल और गीता वर्मा सीकराय से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी है। इसके अलावा पूर्व मंत्री रहे राधेश्याम गंगानगर भी गंगानगर से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड रहें हैं।
इसके साथ ही पूर्व विधायकों संगठन पदाधिकारी ने भी ताल ठोकी है। उनमें पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने सांचौर, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने मारवाड़ जंक्शन, जयपुर देहात अध्यक्ष डीडी कुमावत ने फुलेरा, बानसूर यूआईटी के अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत ने बानसूर पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ ने विराटनगर से अपना नामांकन दाखिल किया है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment