कांग्रेस नेताओं के पास झूठ के अलावा कोई मुददा नहीं: गोयल

liyaquat Ali

 

जयपुर।  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है और जो वादा करती है, लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो वादा करती है और उसे पूरा भी करती है। गोयल मंगलवार को भाजपा के मीडिया सेन्टर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रेलवे की आगामी योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि 2019 तक ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि में 6 हजार स्टेशनों पर सीसीटीवी, वाई-फाई एवं सुरक्षा के लिए जवानों का जाल बिछा दिया जाएगा। इसके साथ ही अब हर ट्रेन के डिब्बे में भी सीसीटीवी लगाए जा रहें हैं।
गोयल ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। हम कांग्रेस को उसका इतिहास बताते है तो कांग्रेसी नेता कहते हैं कि हमारा इतिहास मत बताओ। उन्होंने सीताराम केसरी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें कार्यालय के बाथरूम में बंद कर दिया और वहां से बाहर नहीं निकलने दिया गया। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हाराव को कार्यालय में नहीं घुसने दिया गया। गोयल ने दावा कि विधानसभा चुनाव दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर गोयल ने कहा कि कांग्रेस में यह पता नहीं चल पा रहा है कि उनका मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी कौन है, जबकि भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे है। भाजपा मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। राम मंदिर के मुद्दे पर गोयल ने कहा कि राम मंदिर करोडों लोगों की आस्था की मुद्दा है। देशभर के करोडों लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो। मुझे उम्मीद है कि राम मंदिर को लेकर जल्द ही आम सहमति बनेगी और इस विवाद को कानूनी फैसला होगा।
भाजपा में वंशवाद के सवाल पर गोयल ने कहा कि हम माता पिता के नाम पर प्रत्याशी का चयन नहीं करते है, जो जमीनी राजनीति करता है, कार्यकर्ता के बीच रहता है और पार्टी कार्यकर्ता है, उसे टिकट दिया जाता है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment