सरकारी स्कूल का कक्षा 9 के छात्र ने दो शिक्षिकाओं की धमकी से परेशान हो फांसी पर लटका

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजधानी के सीतापुर क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल की कक्षा 9 के छात्र ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं की धमकियों से परेशान होकर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली इसका खुलासा मृतक छात्र की जेब से मिले सुसाइड नोट से हुआ इसके बाद मृतक के पिता ने दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीतापुर से उदासपुरा में रहने वाले रविंद्र शाह का पुत्र छोटू 15 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विधानी में कक्षा 9 में पढ़ता था कल सवेरे भाई स्कूल गया था और स्कूल से 11:00 बजे घर आ गया ।

घर जल्दी आने पर छोटू की मां और नानी ने उसे टोका की इतना जल्दी स्कूल से क्यों आ गया इस पर छोटू ने कहा कि शिक्षिकाएं उसे बिहार के कर चिढ़ाते हैं।उधर छोटू के पिता को स्कूल से एक शिक्षक ने फोन करके कहा कि छोटू स्कूल से चला गया है हमारी जिम्मेदारी नहीं।

इस पर छोटू के पिता रविंद्र ने घर पर फोन किया तो पता चला कि रविंद्र घर पर है इस पर रविंद्र घर पहुंचे और अपने बेटे छोटू को समझ कर स्कूल भेज दिया और वह वापस चले गए।

स्कूल से 1 घंटे बाद छोटू वापस घर लौट आया और अपने कमरे को अंदर से बंद कर साड़ी में सिर्फ फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। घटना का पता शाम को तब लगा जब उसकी मां उसे बुलाने गई।

घटना की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया । जहां पोस्टमार्टम के दौरान मृतक छात्र छोटू की जेब सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था रजनी कक्कड़ में हनसना मैम आप लोगों की इच्छा पूरी हो जाएगा दो मैं हमको धमकी दे रही थी स्कूल सिटी से काट दूंगी।

जब आठवीं कक्षा में पढ़ता था तब रजनी कक्कड़ मैम से झगड़ा हुआ था टीसी काटने की धमकी दे रही थी यह सुसाइड नोट चिकित्सक ने मृतक छात्रा के पिता रविंद्र को दे दिया रविंद्र के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर कोर्ट के आदेश करवा कर शिवदासपुरा थाने में दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम