मुख्यमंत्री गहलोत आज लेने विभिन्न विभागों की मैराथन बैठकें, कामकाज की होगी समीक्षा

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। प्रदेश में करौली और जोधपुर हिंसा को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विभिन्न विभागों की मैराथन बैठकें लेकर कामकाज की समीक्षा करेंगे। सीएम गहलोत आज ग्रामीण विकास, सहकारिता विभाग, खेल विभाग और पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक लेकर कामकाज की जमीनी रिपोर्ट को जानेंगे।

विभागों की समीक्षा बैठकों के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर 12 बजे अपने आवास पर ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा और मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रहेंगी।

इसके अलावा संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक होगी जिसमें मंत्री उदयलाल आंजना मौजूद रहेंगे। शाम 5:30 बजे खेल विभाग की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर्यटन विभाग की बैठक लेंगे, जिसमें पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।

विभागों के कामकाज की होगी समीक्षा

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज होने वाली समीक्षा बैठकों के दौरान संबंधित विभागों के कामकाज की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे। विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं।

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर भी होगी चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा करेंगे। साथ ही जिन बजट घोषणाओं और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सही नहीं है उन योजना और घोषणाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश मंत्रियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को देंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/