भाजपा की शानदार जीत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सहित पूरी प्रदेश भाजपा टीम की पीठ थपथपाई

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File photo - Satish poonia

Jaipur news । पंचायतीराज एवं जिला परिषद चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सहित पूरी प्रदेश भाजपा टीम की पीठ थपथपाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, सोमप्रकाश, अर्जुन मुण्डा, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. भारतीबेन, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री पी. मुरलीधर राव सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय मंत्रियों ने इसके लिए राजस्थान भाजपा को शुभकामनाएं दी हैं।  

 
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि राजस्थान में पंचायतीराज और जिला परिषद चुनावों में यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में विश्वास का प्रतीक है। बीएल संतोष ने कहा कि प्रमुख मतदाताओं के रूप में किसानों और मजदूरों के साथ ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में राजस्थान भाजपा की टीम ने अच्छा काम किया। वी. सतीश ने कहा कि चुनाव में राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस को जनता ने नकारा है और भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय हो रही है। भाजपा टीम राजस्थान का अभिनंदन। अरूण सिंह ने कहा कि राजस्थान पंचायत चुनावों में भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास नीति के प्रति प्रदेश की जनता के विश्वास का प्रकटीकरण है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मतदाताओं के इस विश्वास का भाजपा सम्मान करती है। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की जीत है। पीयूष गोयल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर दृढ़ विश्वास का प्रतीक है।
 
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इन चुनावों में 2.5 करोड़ वोटरों में से अधिकतर किसान हैं। इसका मतलब है कि किसान राजस्थान में कृषि सुधारों के पक्ष में हैं। राजस्थान के चुनाव में इस बार हार-जीत का अंतर बहुत ज्यादा रहा। स्मृति ईरानी ने कहा कि यह जीत गांव, गरीब, किसान एवं नारी शक्ति का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर विश्वास दर्शाती है। सोमप्रकाश एवं अर्जुन मुण्डा ने कहा कि भाजपा की जीत प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर की जीत है। इसके लिए राजस्थान भाजपा नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं को बधाई। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री पी. मुरलीधर राव ने कहा कि राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है। इस सफलता के लिए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, समस्त प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। 

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम