
Jaipur news । हरमाडा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट(IPL Cricket) मैच पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 27 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप,वाइस रिकार्डर, पावर केबल सहित कई अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण बरामद किए है। इसके अलावा डेढ करोड से अधिक रुपये का सट्टा हिसाब बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि इन दिनों दुबई में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टे सूचना मिल रही थी। जिस पर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई। जिस पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरमाडा थाना इलाके में स्थित शेखावाटी बिल्डिंग बङपीपली सीकर रोड में 10 वी मंजिल पर बने फ्लेट में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर बताए गए फ्लेट पर दबिश दी तो मौक पर हिंमाशु शर्मा (32)निवासी सबलपुरा जिला सीकर,दिनेश शर्मा (28) निवासी सीकर राहुल सैनी(29) निवासी पुष्प नगर श्रीमाधोपुर जिला सीकर और शहजाद हुसैन (28) निवासी रावण गेट चौमू जिला जयपुर आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते पाए गए जिन्हे मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 27 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, वाइस रिकार्डर, पावर केबल सहित कई अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण बरामद किए है। इसके अलावा डेढ करोड से अधिक रुपये का सट्टा हिसाब बरामद किया गया है।
सितंबर माह से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार हुए सटोरिएं सितंबर माह से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। ये चारों 17 अक्टूबर को ही हरमाड़ा इलाके में बड़ पीपली सीकर रोड पर स्थित गुरुशिखर शेखावाटी बहुमंजिला बिल्डिंग की 10 वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट किराए पर लेकर क्रिकेट सट्टा चला रहे थे।
सिक्यूरिटी गार्ड बनकर दी दबिश
सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंजिल पर फ्लैट होने की वजह से ये लोग आसानी से बिल्डिंग में आने-जाने वालों पर नजर रखते थे। ऐसे में पुलिस ने बिल्डिंग के मुख्य गेट से प्रवेश करने की बजाए पिछले हिस्से से प्रवेश किया। इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर 10 मंजिल पर फ्लैट तक पहुंच गई। यहां पुलिसकर्मी ने सिक्यूरिटी गार्ड बनकर आवाज लगाई। इससे सटोरियों को भनक नहीं लगी। उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खोल दिया। इससे पुलिस ने चारों सटोरियों को काबू में कर लिया।
डाउनलोड एप ताज 777 के जरिए लगाते है सट्टे का भाव
हरमाड़ा थानाप्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फ्लैट में छानबीन में सामने आया कि ये लोग एक मास्टर मोबाइल में डाउनलोड एप ताज 777 से जरिए क्रिकेट सट्टा लगा रहे थे। जिस पर भाव चालू था। इसके अलावा विशेष तरीके से एक अटैची में लगा रखे मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन लाइन देखकर ग्राहकों से सट्टा लगवा रहे थे। ये लोग पहले चौमूं में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस से बचने के चक्कर में इलाका बदलकर सट्टा लगाते है। इन आरोपितों के कब्जे से दो लक्जरी गाड़ियां भी जब्त की है। इनके मोबाइल फोन में लगा रखे फर्जी सिम कार्ड मिले है। इनमें आरोपित दिनेश शर्मा के खिलाफ सीकर के सदर व कोतवाली थाने में तीन और जयपुर के हरमाड़ा में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा शहजाद हुसैन के खिलाफ चौमूं व हरमाड़ा में धोखाधड़ी व सट्टे का मामला दर्ज है।