भीलवाड़ा में यूआईटी अब आमजन को बांट रही पट्टे , कालोनियों मे जाकर देगी पट्टे,जानें पूरा कार्यक्रम

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ शहर में लंबे समय से भक्तों का इंतजार कर रहे आमजन को अब राहत मिलने लगी है नगर विकास न्यास लीव आईटी ने अब शहरी क्षेत्र में पट्टे बनाकर बांटना शुरू कर दिया है और यूआईटी द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे यूआईटी द्वारा अब तक 8000 से अधिक पट्टे वितरित किए जा चुके हैं।

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों के दूसरे चरण की शुरुआत कब से हो गई भीलवाड़ा राजेश ग्राम का शिविर यूआईटी परिसर में कल लगाया गया जिसमें शिविर में अजमेर संभाग के पर एक शर्त कृष्णावतार त्रिवेदी यूआईटी सचिव अजय आर्य और शिविर प्रभारी व विशेष अधिकारी रजनी मालीवाल ने 199 पट्टे वितरित किए।

यूआईटी सचिव अजय आर्य ने बताया कि समाधान शिविर के तहत पहला शिविर 4 से 6 मई तक भीलवाड़ा 10 ग्राम का यूआईटी परिसर में लगाया गया गया है और आने वाले दिनों में शहर की विभिन्न बस्तियों में शिविर लगाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे।

शिविर प्रभारी व विशेष अधिकारी रजनी मालीवाल ने बताया कि जून माह तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे और अब तक कृषि भूमि के 7154 ईडब्ल्यूएस एलआईजी 1100 तथा फ्रीहोल्ड के 230 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं इस तरह कुल मिलाकर अब तक 8484 पट्टे वितरित किए गए हैं।

शिविर प्रभारी भविष्य अधिकारी रजनी मालीवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में शिविरों की स्थिति इस तरह रहेगी।

मलाण क्षेत्र का शिविर रामाज्ञा सामुदायिक भवन में 9 से 13 मई तक

पुर
पुर राजस्व ग्राम का 16 से 20 मई तक बजरंगपुरा कच्ची बस्ती सामुदायिक भवन पुर में

सुवाणा

सुवाणा , नई ईरांस व केवाड़ा का शिविर 24 से 26 मई तक सुवाणा पंचायत समिति कार्यालय में

पटेल नगर

बोरड़ा , काणोली , सालरिया , किशनावतों की खेड़ी , बिलियाखुर्द , मोखमपुरा का 27 मई को पटेल नगर सामुदायिक भवन में

पासंल

पांसल का शिविर 30 मई , एक जून व 3 जून को जवाहर नगर द्वारिका कॉलोनी सामुदायिक भवन में लगाया जाएगा

आटूण

7 जून को आटूण , मंडपिया , सबलपुरा , माधोपुर , गठीलाखेड़ा का शिविर राउमावि आटूण ( पुरानी बिल्डिंग जोधड़ास , मालोला में )

हरणीकंला मे

8 से 9 जून तक हरणी कलां , हलेड़ , ओड़ों का खेड़ा , हरणीखुर्द , भोली का शिविर पंचवटी सामुदायिक भवन में

आरजिया

13 से 14 जून तक आरजिया , भदालीखेड़ा , धूलखेड़ा , जीपिया का शिविर रमा विहार सामुदायिक भवन में

बीलियाकंला

16 जून को बिलियाकलां , स्वरूपगंज , नारायणपुरा , गुवारड़ी का शिविर पंचायत भवन स्वरूपगंज में 22 से 25 जून तक

माडंल

मांडल , संतोकपुरा , संतोकपुरा , स्टेशननगर , सुरास , गुढा , मालीखेड़ा उर्फ राजपुरा , मालीखेड़ा का शिविर मांडल पंचायत समिति में , 27 जून को

चमनपुरा

रायसिंहपुरा , रनिंगपुरा , छतरीखेड़ा , चमनपुरा , रघुनाथपुरा , एकलिंगपुरा का शिविर चमनपुरा पंचायत भवन में तथा 28 से 30 जून तक

सांगानेर

सांगानेर , गोविंदपुरा , तेलीखेड़ा , आकोला , पालड़ी , तस्वारिया का शिविर मनोहर सिंह मेहता राउमावि सांगानेर में लगाया जाएगा ।

ओएसडी व शिविर प्रभारी रजनी माधीवाल ने बताया कि शिविर में नियमन , पट्टे देने , लीजमुक्ति प्रमाण पत्र , नामांतरण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम