
Tonk news / रोशन शर्मा। पीसीसी के सदस्य व कांग्रेस अभाव अभियोग के प्रदेश सहसंयोजक सऊद सईदी ,कांग्रेस कर जिला महासचिव शेलेन्द्र शर्मा,पार्षद रामदेव गुर्जर,राहुल सैनी, देहात कांग्रेस के संगठन मंत्री फोजुराम मीना ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के तूफान प्रभावित गांवों का दौरा किया।जिन्होंने देवली भाँची में मृतका के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की साथ ही परिजनों के ढांढस बंधाया।
कांग्रेस दल नेदेवपुराबालापुरा,करीरिया,, देवली भाँची ,बेरवाओ की ढाणी ,मंडावर आदि गांवों में तूफान सओ हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने तूफान के दिन ही जिला कलक्टर के के शर्मा से बातचीत की और हालातो से निपटने के निर्देश दिए थे।पीसीसी मेम्बर सऊद सईदी ने कहा कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्देश के बाद दूसरे ही दिन तूफान में मारे गए लोगो के घरों पर पहुच करके अधिकारियों ने सहायता राशि की कार्रवाई पूरी की।तथा अगले दिन ही चार लाख रुपये का चेक मृतको के परिजनों को सौंपे।