भीलवाड़ा कलेक्टर नकाते ने किया अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण, आंखे कराई चैक,उपकरणो की न हो कमी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara news ।  नवनियुक्त जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन एक्शन मूड मे नजर आए और आज जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गाँधी अस्पताल का सघन निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा और स्वंय की आंखो की भी जांच कराई ।

 

भीलवाड़ा कलेक्टर अपनी आंखों की जांच करवाते हुए

जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप आज कार्य भार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन निकल पडे दौरे पर और मुख्यालय पर स्थित महात्मा गाँधी अस्पताल जा पहुंचे जहां सबसे पहले कलेक्टर नकाते ने अस्पताल के बाहर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया

और फिर अस्पताल के सभी वार्डो, आउटडोर, आपरेशन थायेटरो, कोरोना वार्ड , सीसीयू, आईसीयू वार्डो , प्रयोगशाला का निरीक्षण किया । अस्पताल मे लगे उपकरणो का भी निरीक्षण कर उनके बारे मे जानकारी ली

आउटडोर मे यह देखा

आउटडोर में आने वालो रोगियो व परिजनो के लिए सोशल डिस्टेसिंग सहित व्यवस्थाओं को देखा और सराहा, फिजोथैरिपी कक्ष को देखा

मदर मिल्क बैक को सराहा

कलेक्टर नकाते ने मदर मिल्क बैंक का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली और वहां की व्यवस्थाओं व स्टाफ़ की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए वहा के रजिस्टर मे हस्ताक्षर (आटोग्राफ) के रूप मे करते हुए सराहना लिखा ।

आंखो की कराई जांच

कलेक्टर नकाते ने निरीक्षण के दौरान अपनी स्वंय की आंखो की भी जांच करवाई ।

उपकरण खरीद के लिए कार्यादेश के दिए निर्देश

कलेक्टर नकाते ने निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान, प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ राजन नंदा, पीएमओ डाॅ अरूण गौड से अस्पताल की व्यवस्थाओं व स्टाफ़ तथा उपकरणो के बारे मे विस्तार से जानकारी ली और कहा की जो जरूरत हो व उपकरण मंगवाए । उन्हे बताया की कुछ उपकरण की खरीद के दिए निविदाएं लगी हुई है तो उन्होने कहा कि उन्हे शीघ्र कार्यादेश दे ।

नर्सिंग एसोशियेशन ने किया स्वागत

कलेक्टर नकाते का अस्पताल निरीक्षण के दौरान नर्सिंग एसोशियेशन की और से सरक्षक महेन्द्र सिह व अध्यक्ष लक्की ब्यावट, उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा, महिला प्रमुख अनिता चौधरी आदि ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया । कलेक्टर नकाते ने नर्सिंग स्टाफ से सावधानी बरतते हुए रोगियो की सेवा करने के लिए कहा ।

मेडिकल काॅलेज का भी किया दौरा

कलेक्टर नकाते ने मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां प्रशिक्षु चिकित्सको से भी बातचीत की तथा प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ राजन नंदा ने नकाते को पूरी जानकारी दी ।।

गांवो मे कोरोना के प्रति जागरूकता लाए

कलेक्टर नकाते ने सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान से कहा की गांवो मे कोरोना के प्रति ग्रामीणो मे जागरूकता लाने के और अधिक प्रयास करे । डाॅ मुश्ताक खान ने जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारीदी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम