हर्षोल्लास से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

Dr. CHETAN THATHERA

भीलवाडा। महर्षि पाराशर भवन सुभाषनगर छोटी पुलिया भीलवाड़ा पर महर्षि पराशर जन्म महोत्सव का कार्यक्रम बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विष्णु शास्त्री निलेश पाराशर ओम प्रकाश के सानिध्य में प्रातः 8 बजे महर्षि पाराशर एवं वेदव्यास जी की पूजा अर्चना एवं हवन के साथ शुरू हुआ। इसके पश्चात भव्य वाहन रैली के का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

वाहन रैली पाराशर भवन सुभाष नगर से प्रारंभ होकर परशुराम सर्किल रेलवे स्टेशन गोलप्याऊ चौराहा भीमगंज थाना श्री गेस्ट हाउस लव गार्डन होते हुए पुनः पाराशर भवन पर संपन्न हुई। भव्य रथ पर महर्षि पराशर वेदव्यास भगवान परशुराम जी के चित्र के झांकियां सजाई गई जिसका मार्ग में विभिन्न स्थानो पर पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया गया।

परशुराम सर्किल पर समस्त ब्राह्मण समाज एवम भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दिन में महर्षि पाराशर एवं महर्षि वेदव्यास जी के विशाल छप्पन भोग और भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लखन पाराशर अनुभव पाराशर संजय पाराशर देवली नाथुलाल कोटड़ी एवं अन्य समाज बंधुओ ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। वरिष्ठ समाजसेवी भवानी शंकर पाराशर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने,सामाजिक एकता एवं बालको को शिक्षा के प्रति जागरूक कर समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति तभी संभव है जब बिना किसी मतभेद के एक साथ मिलकर कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। शाम को समस्त समाज बंधुओ का स्नेहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement

अखिल भारतीय पाराशर समाज उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश पाराशर मनसा ने इस कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए समस्त वरिष्ठ जनों युवा साथियों एवं महिला शक्ति ने कंधे से कंधा मिलाकर जो सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान किया उसके लिए आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति द्वारा बाहर से पधारे समाज जनों का स्वागत किया गया।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम