बिंदौली मे अंबेडकर की तस्वीर लेकर घोड़ी पर बैठे दुल्हा-दुल्हन, लगे जय भीम के नारे

Azad Mohammed nab

जहाजपुर (आज़ाद नेब) आजादी के 75 साल बाद भी उपखंड जहाजपुर के थाना शक्करगढ़ के गांव बरोदा में एससी समाज के शादियों में दुल्हा-दुल्हन को घोड़ी पर बैठे कर बिंदौली निकालने की इजाजत नहीं थी। गांव में ऊंची जाति के लोगों द्वारा घोड़ी पर बैठने पर विरोध किया जाता था। इस फरमान का विरोध गांव के दुर्गा लाल बलाई करते हुए उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार के समक्ष पेश होकर सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी।

उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिंदौली निकालवाने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट रवि कुमार मीणा को नियुक्त किया ओर सुरक्षा ओर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डीवाई एसपी अजीत सिंह मेघवंशी सहित सर्किल के चारों थानों का जाब्ता तैनात किया गया। आज पुलिस ओर प्रशासन की मौजूदगी में बरोदा गांव मे दुल्हा-दुल्हन की घोड़ी पर बिंदौली निकाली गई जिसमें विचित्र चीज़ देखने को मिली, घोड़ी पर बैठे दुल्हा-दुल्हन भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर निकले। ओर नाच गानों के साथ साथ जय भीम के नारे भी लगें।

गौरतलब है कि ग्राम बरोदा थाना शक्करगढ़ के दुर्गा लाल बलाई ने 2 मई को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई थी कि 9 मई को मेरे पुत्र सोनू उर्फ सुनिल व पुत्री चीना का विवाह है‌। मैं अपने दोनो बच्चों की गांव में घोड़ी से बैठाकर बैण्ड बाजे के साथ बिन्दौली निकालना चाहता हूं लेकिन मुझे आशंका है कि गांव में गैर अनुसूचित जाति के जातिवादी मानसिकता के लोग विरोध कर बिन्दौली में बाधा उत्पन्न कर सकते है, क्योंकि पूर्व मे भी इस तरह की घटना के कारण पीड़ित अपने बहन के विवाह में बिन्दौली नही निकाल पाया था। पूर्व की घटना को देखते हुए आरोपीगण बिन्दौली के दौरान घटना कारित कर सकते है। अतः 9 मई को पुत्र व पुत्री की बिन्दौली को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश फरमावें।

Advertisement

बिन्दौली निकालने के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट रवि कुमार मीणा, डीवाई एसपी अजीत सिंह मेघवंशी, पुलिस इंस्पेक्टर नरपत राम बाना, शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा, पंडेर थानाधिकारी कमलेश मीणा, हनुमान नगर थानाधिकारी अय्युब खान, बामसेफ के प्रचारक मानाराम, अम्बेडकर विचार मंच के तहसील अध्यक्ष रामजस मीणा, संरक्षक भवानी राम रेगर,

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

हेमराज निर्भय, जाकीर शाह, सांवरिया सालवी, पुखराज खटीक, देशराज मीणा, विराट मीणा, राज बहादुर रेगर, यादराम मीणा, महेंद्र मीणा, शैतान मीणा, राजकमल कंजर, मुजाहिद खान, आसिफ मंसूरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365