1008 मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम जहाजपुर में जल आपूर्ति का शुभारम्भ हुआ

Azad Mohammed nab

जहाजपुर (आज़ाद नेब) स्वस्तिधाम मंदिर में आज चम्बल परियोजना से जलापूर्ति पाइप लाइन का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर एवं अध्यक्षता जिला कलेक्टर आशीष मोदी एंव शाहपुरा ओ.एस. डी. डॉ मंजु चौधरी के सानिध्य में हुआ।

इस पेयजल आपूर्ति से पूरे भारतवर्ष से पधारने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा को समिति को पेयजल समस्या से निजात मिलेगा राज्य मंत्री एवं जिला कलक्टर ने 105 क्षुल्लिका माता जी अर्हतमति माता जी से आशीर्वाद लिया। क्षेत्र समिती के अध्यक्ष विनोद टोरडी ने सभी का स्वागत-सत्कार कर उद्‌बोधन दिया व महा मंत्री ज्ञानेन्द्र जैन ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। प्रार्थना बस स्टॉप स्कूल के लिए जमीन आवंटन, स्पीड ब्रेकर, हाइ मास्क लाइर के बारे में मांग की। समिति के सदस्य पारस जैन, धनराज जैन, महावीर पोदार, विमल पोदार, नेमीचन्द, अनिल जैन, महावीर धौड़, महावीर देवली, रितेश सेठी, मनोज आडिनाथ, ने सभी अतिथियों पनगर बन्धुओं

प्रशासनिक अधिकारियों का माल्यार्पण स्वागत किया।इस परियोजना में मंत्री धीरज गुर्जर, जिला कलेक्टर देव जय कुमार कोठारी, महावीर पोद्दार का विशेष सहयोग रहा।

मंत्री ने उद्घोषद में कहा कि मैं स्वस्तिधाम के लिए हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हूँ मैं स्वाति भूषण माता जी में अपनी माँ का समान देखता हूँ। वो ममतामयी माँ है। उनका पैर रखने से क्षेत्र में मंगल हुआ है‌ जुड़े सभी लोग माता जी के सपनों को पूरा करने में इन मन में लगे रहते है। मंत्री ने स्कूल भवन के लिए जमीन आवंटन, नाले की समस्या के लिए घोषणा की आदि कामों की घोषणा की।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, एडवोकेट दीपक पंचोली सेवादल अध्यक्ष एवं पार्षद अनिल उपाध्याय पूर्व पार्षद बाबूलाल खटीक सहित जैन समाज के महिलाएं पुरुष मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365