Bhilwara / बजरी माफियो पर बड़ी कार्यवाही 20 वाहन जब्त, व्हाट्सएप ग्रुप के 239 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

liyaquat Ali



Bhilwara,चेतन ठठेरा । अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन, पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बजरी माफियो के खिलाफ धरपकड़ जारी है


ने पिछले 48 घंटों में जिले भर में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 20 वाहन सहित 255 टन बजरी जप्त कीसथथा व्हाइटअप ग्रुप के जरिए बजरी की कालाबाजारी करने वाले ग्रुप के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कलाए गए है ।

फोर्स के प्रभारी अतहर आमिर खान (आईएएस) ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशन में फोर्स की 6 टीमें जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर रही है। हाल ही में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री की ओर से मिले निर्देशों की पालना करते हुए फोर्स ने पिछले 48 घंटों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बजरी खनन के 4 प्रकरणों में 255 टन बजरी जब्त की, साथ ही 18 ट्रैक्टर, एक डंपर व एक ट्रेलर कुल 20 वाहन जब्त कर संबंधित थानों के सुपुर्द कर एफ आई आर दर्ज करवाई गई। 
व्हाट्सएप ग्रुप से होता बजरी का काला धंधा

अतहर आमिर खान ने बताया की बजरी माफिया सोशल मीडिया (व्हाइट अप ग्रुप) के जरिए बजरी का सौदा और निकासी करते है तथा निगरानी रखते है की प्रशासन की टीमे कंहा -कहां है इसकी सूचनाए देथे है ताकी बजरी माफिया और उनके वाहन रास्था बदल लेथे है या उन्हें गुप्त स्थान पर छिपा दिया जाता है । उन्होंने बताया की मंगरोप थाना क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान एक कार का पीछा किया गया जिसमें बैठा व्यक्ति अवैध खनन कर्ताओं को सूचना का आदान प्रदान कर रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति के पास एक एंड्राइड फोन मिला जिसके माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप से विभागीय कार्रवाई की सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा था। ग्रुप से जुड़े सभी 239 व्यक्तियों के विरुद्ध मंगरोप थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.