भीलवाड़ा जिले की 3 प्रतिभाओं को मदर टेरेसा वुमन अचीवमेंट अवार्ड

liyaquat Ali

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी) । भारत सरकार व खेल मंत्रालय के उपक्रम नेहरू युवा केन्द्र व ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ एल्टरनेट साइंस से जुड़े भीलवाड़ा जिले के तीन सामाजिक कार्यकर्ताओ का आर्यन एम फिल्म प्रोड्सक्शन ,ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ एल्टरनेट साइंस अंतराष्ट्रीय पंजीकृत संस्था, भारत गौरव फाउंडेशन एवं पुलिस की आवाज फ्लाइंग डांस एकेडमी के तत्वाधान में दिल्ली के लाजपत भवन ओडिटेरियम में भीलवाड़ा जिले के बरसनी युवा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार भाटी व संजय कुमार रेगर, आसींद ब्लॉक कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार चोधरी को एक शाम वर्दी के नाम एवं द फर्स्ट मदर टेरेसा वुमन अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनु नागर सीईओ इंडियन सिनेमा अकेडमी व डायरेक्टर आर्यन मिश्रा, सँयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ सुनील कुमार बोकोलिया ,भारत गौरव फाउंडेशन जनरल सेक्रेटरी गगन सिंग सियार वर्मा के सहयोग से देश के विभिन्न राज्यो में समाज हित देश हित के विशेष कार्य करने वालो को सम्मान प्रदान किया गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.