राजस्थान में कल अवकाश होने से सभी बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल को होगी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

अजमेर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कल ज्योतिबा फुले जयंती पर अवकाश घोषित करने के कारण आयोजित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं जो कल होने वाली थी वह स्थगित कर दी गई है यह परीक्षाएं की तिथि आगे बढ़ा दी गई है।

विदित है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सैनी समाज और प्रतिनिधिमंडल की मांग पर ज्योतिबा फुले जयंती पर कल अवकाश घोषित कर दिया है ।

इसके बाद बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर असमंजस बना हुआ था लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्य नियंत्रक परीक्षा ने इस संबंध में इस असमंजस को दूर करते हुए ।

एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 11 अप्रैल को जो जीतने वाले माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षाएं अब 13 अप्रैल गुरुवार को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 8:30 से आयोजित की जाएगी।

दूसरी ओर आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है और कल बोर्ड की परीक्षा का अंतिम संस्कृत का पेपर है इस परीक्षा को भी पंडित रामस्वरूप जांगिड़ शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने एक आदेश जारी कर 13 अप्रैल को पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम