बिपरजॉय तूफान : टोंक जिले में 114.50 एमएम बारिश दर्ज

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

टोंंक। बिपरजॉय तूफान के कारण टोंक जिले में बीती रात से लेकर सोमवार की सुबह 9 बजे तक अधिकांश इलाकों में बारीश का दौर जारी रहा। करीब 60 से 70 स्पीड की हवाओ के साथ शुरू हुई बरसात के कारण कई जगह बिजली के पोल टूट जाने से शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र में रात से ही बिजली गुल हो गई, जो गांवों में सोमवार शाम तक भी कई जगह सुचारू नही हो पाई थी।

मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद नगर परिषद द्वारा शहर के नालों की ढंग से सफाई नही किये जाने के कारण तेज बारिश से पीली तलाई, सवाई माधोपर रोड़, मोदी की चोकी, संतोष नगर, ताल कटोरा, कंचन कालोनी, बहीर की निचली बस्ती, मिरासियों का मोहल्ला समेत कामधेनू सर्किल के आस-पास कई जगह सडक़ों पर पानी भर गया,

जिसकी शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा अलसुबह ही जेसीबी की मदद से सफाई कर्मचारी नालों से कचरा निकालने में लगे रहे। करीब 10 घण्टे की अनवरत बरसात से टोंक जिले में पिछले 24 घंटे में 114.50 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिसमें सर्वाधिक बरसात नगरफोर्ट क्षैत्र में 315. एमएम बरसात दर्ज की गई है।

इस दौरान बीसलपुर बांध में भी 6 सेंटीमीटर पानी की आवक होने से बांध का गेज 312.75 से बढक़र 312.84 पर पहुंच गया है। हालांकि बाडमेर, अजमेर के रास्ते टोंक में पहुचे बिपरजॉय तूफान की स्पीड कम हो जाने से अभी तक जिले में बिपरजॉय तूफान से कोई बड़े नुकसान की बात सामने नही आई है।

जल संसाधन विभाग की अभिंयता शिवांगी गोयल के अनुसार सबसे ज्यादा 315 एमएम बारिश नगरफोर्ट एंव सबसे कम 79 एमएम टोड़ारायसिंह में हुई है। इसके अलावा दूनी क्षेत्र में 212 एमएम यानि 8.35 इंच, पीपलू में 127 मालपुरा में 143, उनियारा में 83, दूनी 205, निवाई 90, देवली 145 एवं टोंक में 131 एमएम यानि 5.25 इंच पानी गिरा है।

वही जिले भर में ओसतन 114.50 एमएम (4.50) इंच बारिश हुई है। सिचाई विभाग के अनुसार इस साल औसत बारिश 641.17 एमएम के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत बारिश मानसुन के आगमन से पहले ही हो चुकी है। इधर नगर फोर्ट में रिकार्ड तोड बारीश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व डीआर नरेश बंसल आदि ने एसीईओ मुरारीलाल शर्मा, एसडीओ देवली, तहसीलदार नगरफोर्ट दशरथ लाल मीना, नगरफोर्ट को दौरा कर एसडीओ, तहसीलदार के साथ लोगों की समस्याएं सुनकर बरसात से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिये।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.