Blog

  • चार युवक जहरीली गैस के शिकार हुए एक युवक की मौत

    चार युवक जहरीली गैस के शिकार हुए एक युवक की मौत

     

    कुंए में भरी जहरीली गैस के शिकार हो गए

     

     

    भरतपुर(राजेंद्र जती) । कुम्हेर थाना इलाके के जहांगीरपुर गांव में एक पुराने कुंए में लगे समर्सिबल पंप को ठीक करने के लिए उतरे चार युवक जहरीली गैस का शिकार हो गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक युवक को प्राथमिक उपचार के छुट्टी दे दी गई ।

    जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर गांव का कुंआ काफी दिनों से बंद पड़ा था. उसे ऊपर से पत्थर रखकर ढका हुआ था। रविवार को इस कुएं में पहले से लगे समर्सिबल पंप को ठीक करने के लिए सुशील और उसके दो साथी उतरे।

    वे कुंए में भरी जहरीली गैस के शिकार हो गए और अंदर ही बेहोश हो गए. वे जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो एक अन्य युवक को कुंए में उतरा गया ।

    कुंए में उतरते ही उसका भी दम घुटने लगा. दम घुटने की शुरुआत होते ही उसने आवाज लगाकर ऊपर खड़े अपने परिजनों व लोगों को बताया. इस पर ग्रामीणों ने चारों को तत्काल बाहर निकाला । ग्रामीण उन्हें उपचार के लिए कुम्हेर के राजकीय अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

    दो ही हालत गंभीर दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कर लिया तथा एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार राकेश गुप्ता और थानाधिकारी विजय मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। फिलहाल कुंए को ढकवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

  • ऐसा क्या मिला पुलिस को कार में

     

    टोंक । आज मेहंदवास थाना क्षेत्र में एक इंडिका कार खाई में पलटी मिली । पुलिस ने जब कार को देखा तो उसमें डोडा पोस्त मिला
    एक थेले में था 26किलो 100ग्राम डोडा पोस्त पुलिस ने कार और डोडा पोस्ट दोनों अपने कब्जे मे ले लिया है ।

    पुलिस दल गश्त में था । जब दल ने देखा कि  टोंक-देवली एनएच 12पर दाखिया मोड़ पर  इंडिका कार पलटी हुई दिखी उस पर अंकित नाम लिखा था कार के हरियाणा के नंबर हैं ।कार मे कोई व्यक्ति नही मिला है । पुलिस जाँच कर रही हैं।

  • ओम नमः शिवाय के जयकारों से क्षेत्र हुआ काशीमय

    ओम नमः शिवाय के जयकारों से क्षेत्र हुआ काशीमय

     

    https://youtu.be/_aMkU3VaeGU

     

     

    महिंद्रा सेज;जयपुर । जयपुर शहर के समीप स्थित ग्राम झाई में कावड़ यात्रा के पहुंचते ही काशीमय हुआ माहौल सेकडो की संख्या में कावडिये बम भोले के जय कारों से जेसे ही गांव में प्रवेश किये ग्राम वासियों ओर आसपास के क्षेत्र वासियों ने सभी कावडियो का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया यात्रा सेवा समिति के श्री रामेश्वर चौधरी ने बताया कि सभी क्षेत्र वासियों कि ओर से देश कि खुशहाली ओर अच्छी बारिश की कामना के लिये भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया ॥ ॥

  • राजेन्द्र उर्फ बबलू टेंकर को सैनी समाज यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

    राजेन्द्र उर्फ बबलू टेंकर को सैनी समाज यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

    टोंक (रवि सैनी ) जिले के माली समाज के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र उर्फ बबलू टेंकर को जयपुर के दीप ऑडिटोरियम में फुले बिर्गेड द्वारा टोंक जिले का सैनी समाज यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर माली समाज जिला अध्यक्ष कमलेश  सिंगोदिया तहसील अध्यक्ष मोहन बागड़ी,कमलेश डाबला,गौरव धुवारीया रमेश बागड़ी घनश्याम,कंपाउंडर कालूराम बिखापुरा, डॉक्टर विष्णु सैनी राजेश कई लोगो ने बधाई दी.

  • भाजपा अरनिया मंडल बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर हुई चर्चा

     

     

    उपतहसील दत्तवास की में रंगीला बालाजी पर भाजपा अरनिया मंडल की बैठक विधायक हीरालाल रैगर की अध्यक्षता में आयोजित की गई

     

     

    बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर विस्तार से मंथन किया गया

    निवाई । (विनोद सांखला) उपतहसील दतवास में रंगीला बालाजी के भाजपा अरनिया मंडल की बैठक विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में जिलाउपाध्यक्ष केदार बेनीवाल व निवाई बूथ विस्तारक योगेंद्र चौधरी रहे । योगेंद्र चौधरी ने बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर विस्तार से मंथन किया गया.बैठक में बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई । इस दौरान विधायक हीरालाल रेगर ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मंडल स्तर की मीटिंग में सभी पदाधिकारी मौजूद नहीं हैं जोकि अच्छी बात नहीं हैं, अगर मीटिंग में अनुपस्थिति रही तो हम मजबूत नहीं हो सकते ।

    ऐसे में पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थिति को जिम्मेदारी समझें साथ ही मीटिंग में जो भी निर्देश मिलते हैं उन पर काम करें । जिलाउपाध्यक्ष केदार बेनीवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार कर लोगों को जोड़ा जाए ।

     

    इस दौरान बैठक में मंडल महामंत्री सावरिया सोनी, श्योकिशन गुर्जर हरभावता, रामसहाय गुर्जर, एसटी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ब्रजमोहन मीना, युवा मोर्चा अध्यक्ष हनुमान जाट, महामंत्री विनोद सांखला, नन्दलाल लागड़ी, सुरज स्वामी , एडवोकेट सवाईभोज गुर्जर, दयाराम गुर्जर हरभावता, राकेश बैसला नयागांव, राजेश नयागांव, राजाराम प्रजापत , सत्यनारायण प्रजापत, रामरतन गुर्जर, शभुदयाल योगी सहित मंडल के सभी मोर्चा के पदाधिकारि व सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे ।

  • पुलिस ने दो मोटरसाईकिल चोरों को पकड़ा

    पुलिस ने चोरी की पल्सर भी जब्त कर ली है

     

    टोंक। कोतवाली थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व बाइक चोरी के मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल बरामद की है। थानाधिकारी बी. एल. मीणा ने बताया कि दिपेश कुमार मुन्दडा निवासी भरनी थाना घाड हाल नरम सेठ नगर देवली रोड ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जुलाई की रात्रि को मेरे घर के बाहर खड़ी पल्सर मोटरसाईकिल कोई अज्ञात चुरा ले गया।

    जिस पर केशाराम पु. उ.नि. मय राजेश व रोडुराम कानि. को मुखबीर से सूचना मिली की दो लडके सोनवा रोड पर एक प्लसर मोटरसाईकिल लिये खडे है। जो मोटरसाईकिल चौरी का होना प्रतित हो रही है।

    इस पर पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर दोनों युवकों से मोटरसाईकिल के कागजात मांगे तो नही बताया व सख्ती से पूछताछ पर मोटरसाईकिल को चोरी की बताया। इस पर पुलिस ने फिरोज खान (20) पुत्र बुन्दु खाँ निवासी कुन्देडा हाल सिताराम पुरा थाना देवली एवं कालु (21)पुत्र जगदीश मीना निवासी गणेशपुरा, पारा, थाना केकडी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों से चोरी की अन्य वारदात खुलने की संभावना है।

  • बून्दी शहर मे एटीएम लूट के तीन आरोपी 3 घण्टे मे पकडे गये

    एटीएम पर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ व एटीएम क्षतिग्रस्त अवस्था मे मिला

     

    टोंक (भगवान सहाय शर्मा )। रात्रि गश्त के दौरान थाना कोतवाली बून्दी के गश्ती अधिकारी रामलाल उनि.थाना कोतवाली बून्दी के द्वारा खोजा गेट स्थित पंजाब नेशनल बैक के एटीएम को चैक किया तो एटीएम पर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ व एटीएम क्षतिग्रस्त अवस्था मे मिला। जिससे प्रतीत हो रहा था के बदमाश के द्वारा पैसे निकालने के लिये एटीएम के साथ तोडफोड कि गई है। रामलाल उनि.द्वारा एटीएम के साथ तोडफोड कि सूचना पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबन्धक को देकर मौके पर बुलाया गया ।

    घटना कि गंभीरता को देखते हुये रात्रि को ही पुलिस अधिक्षक ओम प्रकाश ,वृत्ताधिकारी बून्दी समदर सिह घटना स्थल पर पहुचे व घटना स्थल का निरीक्षण कर एटीएम पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर तत्काल आरोपियो कि पहचान कर गिरफतार करने के निर्देश दिये गये एवं वारदात का खुलासा करने के लिये शहर कोतवाल रमेश तिवाडी एवं थाना सदर प्रभारी अनिल जोशी के नेत्तï्व मे रामलाल उनि शैलेन्द सिह कानि 76 , धर्मराज कानि 824 , महेश कानि 305 , विरेन्द्र कानि 523 , प्रमोद कानि 1069 व जिला विशेष शाखा के देवेन्द्र दीक्षित हैड कानि, हरिराम कानि कि टीम गठित कि गई ।

    पंजाब नेशनल बैक शाखा खोजा गेट के प्रबन्धक द्वारा अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ एटीएम मे तोडफोड कर एटीएम से पैसे निकालने कि रिर्पोट थाना कोतवाली बून्दी पर दी गई । जिस पर पुलिस थाना कोतवाली बून्दी मे मुकदमा नम्बर 316 /2018 धारा 487 ,370 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

    टीम के सदस्य धर्मराज कानि 824 , शैलेन्द्र सिह कानि 76 , महेश कानि 305 पुलिस थाना कोतवाली बून्दी व जिला विशेष शाखा बून्दी के हैड कानिस्टेबल देवेन्द्र दीक्षित ,हरिराम कानि के द्वारा एटीएम पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधारपर आधार पर वारदात मे शामिल महेन्द्र बैरवा ऐरवाल व एक बाल अपचारी निवासीयान बीबनवा रोड बून्दी के रूप मे पहचान कि गई है एवं दबिश देकर पुलिस टीम द्वारा राउण्ड अप किया गया ।

    घटना के बारे मे पूछताछ कि तो दोनो ने बताया कि एक दो दिन से महैन्द्र बैरवा व बाल अपचारी के द्वारा शहर मे स्थित एटीएम कि लोकेशन व चौकिदार होने नही होने कि जानकारी करके खोजा गेट स्थित पंजाब नेशनल के एटीएम पर चौकिदार नही होने कि जानकारी करके 27 जुलाई कि रात्रि अपने अन्य साथी संजयए उर्फ हथौडा निवासी जवाहर नगर हाउसिग बोर्ड बून्दी से मिलकर एटीएम लूट कि योजना बनाई गई। योजना के तहत संजय उर्फ हथौडा कि स्कूटी पर बैठकर महैन्द्र बैरवा बाल अपचारी लंका गेट स्थित भैरू जी के स्थान पर पहुचे तथा वहा से एक लोह का भाला लिया एवं खोजा गेट पंजाब नेशनल बैकके एटीएम मे पहुच कर एटीएम के कैमरे को क्षतिग्रस्त कर लोह के भाले से एटीएम को तोडकर उपर कि टï्े मे से १६२००/रूपये निकाल ले गये । पुलिस टीम द्वारा मामले कि गंभीरता को भांपते हुए महज3-4 घण्टे के समय मे ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महैन्द्र बैरवा ऐरवाल बाल अपचारी कि पहचान कर राउण्ड अप किया एवं अनुसंधान कि अगली कडी मे वारदात मे शामिल संजय उर्फ हथौडा को राउण्ड अप कर बाद अनुसंधान महेन्द्र बैरवा ऐरवाल व संजय उर्फ हथौडा को गिरफतार किया गया व बाल अपचारी को निरूद्व किया गया ।

    मुलजिमान के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी ,लोहे का भाला एवं रूपये बरामद किये गये । पुलिस द्वारा उक्त बदमाशान के अन्य घटनाओ मे शामिल होने का अनुसंधान किया जा रहा है । वाादात मे गिरफतार मुलजिम संजय उर्फ हथौडा के खिलाफ थाना कोतवाली बून्दी व सदर बून्दी मे लूट ,नकबजनी,मारपीट,अवैध हथियार ,जुआ सटटा के ८ प्रकरण दर्ज होकर आरोप पत्र न्यायालय मे पेश किये गये है। एंव बाल अपचारी भी करीब १५ दिन पूर्व लंका गेट स्थित मण्डी कि एक दुकान मे चोरी करने कि वारदात मे शामिल होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल मे लाई गई थी। इस प्रकरण मे सराहनीय भूमिका निर्वाह करने वाली टीम को राज्य स्तर पर पुरूकुत करने हेतु पुलिस मुख्यालय को लिखा जावेगा

  • विधायक अजीत सिंह मेहता सोमवार को पांच कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे

    विधायक अजीत सिंह मेहता सोमवार को पांच कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे

    अल्पसंख्यक मामलात विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम

     

    टोंक । टोंक  विधायक अजीत सिंह जी मेहता सोमवार प्रातः 11 बजे राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय न्यू टोंक (बग्गी खाना) में मुख्य अतिथि के रूप में पांच कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। समारोह की अध्यक्षता कालूराम बागड़ी अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल एवं प्रतिनिधि शाला विकास एवं प्रबंध समिति करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि राम अवतार धाभाई महामंत्री भाजपा शहर मंडल टोंक एवं प्रतिनिधि शाला विकास एवं प्रबंध समिति होंगे।

    राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय न्यू टोंक की प्रधानाध्यापिका आशा रानी जैन एवं व्यवस्था प्रमुख मधुसूदन त्रिपाठी ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत 5 कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका शिलान्यास विधायक अजीत सिंह मेहता के करकमलों से सोमवार को होगा।

  • शिवसेना कि युवासेना इकाई में हेमराज गुर्जर जिला सचिव , शिवांशु दुबे जिला संगठन सचिव व विकास चौधरी डारडाहिन्द शाखा प्रमुख बने

     

     

    नव नियुक्त पदाधिकारियो का तिलक लगाकर शिव बंधन बांधकर व दुपट्टा पहनाकर विधिवत पदों पर मनोनीत

     

    टोंक (रवि सैनी )।शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे , युवा सेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे के निर्देशानुसार व राजस्थान राज्य सम्पर्क प्रमुख राजकुमार बाफना व राजस्थान राज्य प्रमुख राजकुमार गोयल के परामर्श से जिला प्रमुख पांचू लाल सैनी ने जिला टोंक शिवसेना कि युवासेना इकाई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये हेमराज गुर्जर को जिला सचिव , शिवांश दुबे जिला संगठन सचिव व विकास चौधरी डारडाहिन्द शाखा प्रमुख बनाया ।

    इस अवसर पर नव नियुक्त पदाधिकारियो का तिलक लगाकर शिव बंधन बांधकर व दुपट्टा पहनाकर विधिवत पदों पर मनोनीत कर नियुक्ति दी ।

    इस अवसर पर टोंक तहसील प्रभारी अजय राजोरा, जिला सचिव राजाराम गुर्जर,टोंक शहर प्रवक्ता नरेश सोनी, युवासेना टोंक शहर कार्यालय प्रभारी शंकर सैनी,श्री राम चौधरी , गोविन्द चौधरी , सुरेश बेनीवाल सहित कई शिवसेना के पदाधिकारी व शिवसैनिक मौजूद रहे। सभी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

  • गाँवों को विकास की धुरी बनाकर शहर की ओर पलायन रोका जाए – डॉ सुभाष गर्ग

    गाँवों को विकास की धुरी बनाकर शहर की ओर पलायन रोका जाए – डॉ सुभाष गर्ग

     

     “गाँव की बात : मेरा गाँव मेरा गौरव” कार्यक्रम आयोजित

     

     

    भरतपुर । ग्राम पंचायत जाटौली रथभान पंचायत मुख्यालय पर आयोजित “गाँव की बात : मेरा गाँव मेरा गौरव” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव भारत की आत्मा हैं और यहां से शहरों की तरफ पलायन में तेजी आने का कारण यहां की गिरती हुई अर्थव्यवस्था, किसानों की दुर्दशा और आवश्यक संसाधनों का अभाव है ।

    बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गाँवों को नजरअंदाज करके परियोजनाओं को तैयार किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तो दूर बल्कि वे और पीछे की ओर धकेले जा रहे हैं । शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं भी उनसे छीन ली गयी हैं । अनेक विद्यालयों को बंद करके और ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों के पद खाली करके यहाँ के निवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है ।

    किसान और आमजन पानी और बिजली के लिये तरस रहे हैं और रोजगार के अभाव में शहरों की तरफ जाने को मजबूर हैं । ऐसे में सिर्फ एक ही कारण लोगों को पलायन से रोक सकता है वो है गाँवों का सुनियोजित विकास । जिसमें हर पंचायत मुख्यालय पर स्वास्थ्य केंद्र होना, सरकारी स्कूलों के सभी रिक्त पद भरे जाना, बिजली की निरंतर आपूर्ति, सिंचाई व पीने के पानी की पर्याप्त उपलब्धता, पक्की सड़कों व नालियों का निर्माण प्रमुख हैं ।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस सेवर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सोगरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की जनता ने वर्तमान सरकार को उखाड़ने का मन बना लिया है और इस क्षेत्र में विकास के मार्ग खोलने के लिए जरूरी है कि भरतपुर से कांग्रेस का ही प्रतिनिधि चुन कर भेजा जाये ।

    इस अवसर पर रणधीर सिंह, सुभाष सिंह, कल्याण सिंह, हरि सिंह, रॉकी जाटौली, बंटू जाटौली, धर्मेंद्र सिंह, ओमपाल पंडित, देशराज, हरिकिशन वर्मा , कोमल कारौठ आदि अनेक लोगों ने अपने उद्बोधन में बिजली के फीडर कनेक्शन के आधार पर खोलने, जाटौली रथभान से कोलीपुरा की सड़क का निर्माण, चम्बल के पानी की आपूर्ति, स्कूल के डीपी को बदलना, आंगनबाड़ी केंद्र की डीपी का स्थान परिवर्तन, जाटव बस्ती में डीपी लगना, मंदिर पर हैंडपंप लगना, हर पंचायत स्तर पर खेल के मैदान की व्यवस्था, डेयरी की स्थापना, स्नातक महाविद्यालय खोला जाना, सरसों की सरकारी खरीद का शीघ्र भुगतान होने जैसे बिंदुओं को रेखांकित करते हुए यह आशा व्यक्त की कि इन समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा ।

    कार्यक्रम में कारौठ, बागई, कोलीपुरा, नगला अठेरा, जाटौली रथभान आदि गावों के पांच बूथों के मोहकम सिंह बोहरेजी, गिल्लन सिंह बोहरेजी, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह, मिठ्ठू पंच, देशराज पंच, संगम पहलवान, मूल सिंह ठाकुर, कोमल सिंह कारौठ, प्रताप सिंह बागई, गोपाल पंडित कोलीपुरा, खेमचंद शर्मा कोलीपुरा, पूर्व सरपंच तुहीराम, राजाराम, लोहरे बघेल, रंजीत सिंह ठाकुर, राजू पटेल, केशव जाटौली, सुरेंद्र मास्टर, फतेह सिंह, तेज सिंह, माने, वीरेंद्र ठाकुर, झम्मन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व सम्मानित लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई । संचालन रणधीर सिंह ने किया ।

  • अखिल भारतीय बैरवा महासभा की बैठक हुई

    अखिल भारतीय बैरवा महासभा की बैठक हुई

     

     

    बैठक में कई विषयों पर चर्चा

     

     

     

    जयपुर (सुरेश काँस्या )। अखिल भारतीय बैरवा महासभा की आज जयपुर में किसान भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायन बैरवा की अध्यक्षता मीटिंग रखी गई। सभा में महासभा के प्रदेश कार्यालय के लिये 2000 गज जमीन आवंटन लिए प्रयास व मेट्रो सिटी मैं पूज्य महर्षि बालीनाथ महाराज मार्ग के नाम से नामकरण हो इसके लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की गई।

    प्रदेश में समाज की मांगों को मनवाने के लिए सम्मेलन बुलवाना, व समाज को राष्ट्रीय पार्टियों से 10 टिकटों मांग पत्र भेजना व महासभा का प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाने पर वह जिला खंड पर निर्वाचन कराना ,प्रगति रिपोर्ट ,व्यय का ब्यौरा प्रदेश कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए।

    सभा शुरुआत भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर व पुज्य संत सिरोमणि बालीनाथ महाराज तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कि गई।

    प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा व रोडुराम सुलानिया , डॉ. सतीश सेहरा, आशा बैरवा,बुद्धि प्रकाश देव, कालूराम सराण अजमेर बुद्धि प्रकाश झाडला,बाबू लाल महुआ, रामेश्वर प्रसाद गोठवाल बस्सी,विनोद कुमार सहित प्रदेश के पदाधिकारी, व सदस्यों ने विचार यक्त किया।

  • जो मनुष्य जितना बड़ा होता है, उसकी आलोचनाएं भी उतनी ही बड़ी होती हैं- संत सुधा सागर

     

     

    ‘मन के मालिक बनो, दास नहीं’

     

     

    ‘मन को बदलोगे तो परिस्थितिया अपने आप बदलेगी’

     

     

     

    देवली/दूनी (हरि शंकर माली) | देवली उपखण्ड के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ‘सुदर्शनोदय’ तीर्थ आँवा मे चल रहे चातुर्मास मे आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 महासागर जी, मुनि श्री 108 निष्कम्प सागर, क्षुल्लक श्री 105 गंभीर सागर, क्षुल्लक श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज ससंग ने रविवार सुबह अपने मंगल प्रवचनों मे कहा की आलोचना से कोई भी नहीं बच सकता।

    https://youtu.be/s-rbRNYnbfw

    जो मनुष्य जितना बड़ा होता है, उसकी आलोचनाएं भी उतनी ही बड़ी होती हैं। इसलिए आलोचना से घबराकर धैर्य नहीं खोना चाहिए। आलोचना दो प्रकार की होती है-रचनात्मक और विध्वंसात्मक।

    प्रत्येक मनुष्य को जीवन में किसी-न-किसी समय आलोचना का शिकार होना ही पड़ता है। आलोचक को कभी शत्रु नहीं मानना चाहिए कि वह बदनाम करने के लिए लांछन लगा रहा है। ऐसा सदैव नहीं रहता। भ्रांतियां भी कारण हो सकती हैं।

    घटना का उद्देश्य सही रूप से न समझ पाने पर लोग मोटा अनुमान यही लगा लेते हैं कि शत्रुतावश ऐसा कहा जा रहा है। निंदा करने वालों का इसमें घाटा ही रहता है। यदि उसकी बात सत्य है तो भी लोग चौकन्ने हो जाते हैं कि कहीं हमारा कोई भेद इसके हाथ तो नहीं लग गया जिसे यह सर्वत्र बकता फिरे। झूठी निंदा बड़ी बुरी मानी जाती है। विद्वेष उसका कारण माना जाता है।

    निंदा सुनकर क्रोध आना और बुरा लगना स्वाभाविक है, क्योंकि इससे स्वयं के स्वाभिमान को चोट लगती है, पर समझदार लोगों के लिए उचित है कि ऐसे अवसरों पर संयम से काम लें। आवेश में आकर विवाद न खड़ा करें। यह देखें कि ऐसा अनुमान लगाने का अवसर उसे किस घटना या कारणवश मिला।यदि उसमें व्यवहार-कुशलता संबंधी भूल रही हो तो उससे बचकर रहें। यदि बात सर्वथा मनगढंत सुनी-सुनाई है तो अवसर पाकर यह उन्हीं से पूछा जाना चाहिए कि उसने इस प्रकार गलतफहमी क्यों उत्पन्न की, एक बार कारण तो पूछ लिया होता।

    इतनी छोटी बात से उसका मुख भविष्य के लिए बंद हो जाएगा और यदि कही बात सत्य है तो आत्मसुधार की बात सोचनी चाहिए। इस संसार में जल, वायु पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन मनुष्य पर निर्भर करता हैं कि वह उसका किस प्रकार उपयोग करता है।

    जिस प्रकार जल को कीचड़ में डालने से वह कीचड़ बन जाता हैं और उसी जल को भगवान पर अभिषेक करने से वह गंधोधक बना सकता हैं। दानव से मानव बनाने के लिए स्कूल से संस्कार लिए जाते हैं और मानव से भगवान बनाने के लिए तीर्थ बनाए जाते हैं।

    प्रशंसा जो पचा नहीं पाते, वह प्रशंसा सुनकर अहंकार में चूर-चूर हो जाते है।

    मुनिश्री ने उक्त विचार रविवार को श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ‘सुदर्शनोदय’ तीर्थ आँवा मे चल रहे चातुर्मास मे धर्मसभा में व्यक्त किए। मुनिश्री ने कहा कि आज हर व्यक्ति प्रशंसा का भूखा है, वैसे देखा जाए तो प्रशंसा जो पचा नहीं पाते, वह प्रशंसा सुनकर अहंकार में चूर-चूर हो जाते है। दूसरा संदेश है लोभ, लालच से अपनी रक्षा करो। लोभ, लालच में आकर व्यक्ति क्या-क्या नहीं करता, पद का लोभ, धन का लोभ आदि अनेको लोभ है जिनके कारण व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है।

    चला जग में सिकन्दर जब, साथ में हाली बहाली थे। रखी थी सामने दौलत, मगर दो हाथ खाली थे। मुनिश्री ने कहा कि परमात्मा के साथ अगाध भक्ति के द्वारा एक मेक होने पर भी भवंत की आत्मा भी परमात्मा स्वरूप अनुभूति होने लगता है अर्थात् उसकी आत्मा भी परमात्मा स्वरूप हो जाती है।

    नदी के स्वच्छ, शीतल जल में डुबकी लगाने पर जो शरीर का संताप दूर होगा, नदी के किनारे पर बैठने से ही शीतलता प्राप्त होने लगती है उसी प्रकार हमारी आत्मा परमात्मा जब बनेगी तब बनेगी लेकिन परमात्मा के सम्मुख बैठने से परमात्मा को प्राप्त अनंत शाश्वत सुख की अनुभूति पहले ही हो जाती है।

    किसी के प्रति बुरा विचार लाना भी धर्मग्रंथ में हिंसा है।

    मुनिश्री ने अपने प्रवचनों मे कहा की मन में जो दूसरों के प्रति अच्छे भाव रखता है वह हमेशा कर्म भी अच्छे ही करता है। सभी से अच्छा बोलोगे तो मन प्रसन्न रहेगा। नकारात्मक सोच होने पर मानव हमेशा पाप कर्म की तरफ ही बढ़ता है। दूसरों को ज्ञान की बातें कहना बहुत अच्छा लगता है।

    दूसरों को ज्ञान बांटने से पहले विचार करें कि हम उसका कितना पालन कर रहे हैं। खुद पालन नहीं करते तो ज्ञान बांटना व्यर्थ है। मानव को अपने पुण्य कर्म से धन मिल रहा है तो उसे खर्च करने का भाव भी रखें। मानव को अपना जीवन ऐसा जीना चाहिए कि दूसरे उसका अनुसरण करें। मानव मन के भाव से जीवन बनाता है। दूसरे के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखें। मानव को जीवन ऐसा जीना चाहिए की दूसरों के लिए आदर्श बन जाए। किसी के प्रति बुरा विचार लाना भी धर्मग्रंथ में हिंसा है।

    ‘मन के मालिक बनो, दास नहीं’

    मानव को मन के इशारों पर कभी नहीं चलना चाहिए। ज्ञान, चरित्र, संयम, दया, अहिंसा पांच बातों का हमेशा ध्यान रखें। मन के मालिक बनें, दास नहीं। मानव आज ऐसी बातों में उलझा रहता है जिसका जीवन से कोई लेना-देना नहीं रहता है। जीवन में कर्म प्रधान बनें। कर्म बुरे होने पर ज्ञानी का अंत बुरा होता है। दूसरों के अवगुण की नापतौल करने के बजाय खुद को सुधारो।

    ‘मन को बदलोगे तो परिस्थितिया अपने आप बदलेगी’

    मानव स्वभाव से ही खुद के लिए दु:ख व परेशानी बढ़ाता है। मन को बदलने से मानव की परिस्थिति खुद-ब-खुद बदल जाएगी।अपने अवगुण को कभी छिपाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। संत और साध्वी गृहस्थ को लेकर सदकार्य करने की प्रेरणा दे सकते हैं। किसी को मर्यादा की सीख देने से पहले खुद मर्यादा में रहने का प्रयास करें। तप और तपस्या परमात्मा को पाने का मार्ग है, मंजिल नहीं। मन पवित्र होगा तो ही मंजिल मिलेगी।

    अध्यक्ष नेमिचन्द जैन , मंत्री पवन जैन , ओम प्रकाश जैन , आशीष जैन ने बताया की सोमवार को जैन नसियां ‘सुदर्शनोदय’ तीर्थ क्षेत्र में प्रात: 7:45 बजे मुनिश्री के प्रवचन, 10 बजे मुनिश्री की आहारचर्या, 12 बजे सामायिक व सायं 5:30 बजे महाआरती एवं जिज्ञासा समाधान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

  • घटिया निर्माण के कारण हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन मौन ,

    घटिया निर्माण के कारण हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन मौन ,

     

    पहले भी  बांध टूट गया था

     

     

    सीकर। जिले की नीमकाथाना तहसील ग्राम पंचायत जी लो बांध की क्षति ग्रस्त हालत पहली बरसात में ही पाल की मिट्टी निकलने लग गई दरारे आने लग गई पहले भी  बांध टूट गया था इससे ग्राम मैं लोगों के घरों में पानी भर गया था किसी अप्रिय घटना हो सकती थी परंतु यह दोबारा नया बांध बनने के बाद भी मिट्टी निकलने लग गई और क्षति ग्रस्त हालत हो रही है कभी भी दिक्कत आ सकती है अभी 7 फिट पानी आया है।

    ज्यादा पानी आते ही दिक्कत भी हो सकती है ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम के लोगों को दिक्कत हो सकती है इसमें दो तीन गांवों को दिक्कत हो सकती है तो इस के बारे में प्रशासन को भी बता दिया परंतु कोई हलचल नहीं गांव के भवानी सिंह तवर ने बताया कि बांध में पानी अभी 7 फुट आया है और तरडे चलने लग गई यह काम सही नहीं हुआ है घटिया मटेरियल लगाया गया है ।

    इसमें इसकी जांच भी होनी चाहिए और उसे दोबारा मिट्टी डाली जाए और उसे पाल को ठीक किया जाए और दरारों को मिटाई जाए

  • एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार,6 एटीएम कार्ड बरामद

    एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार,6 एटीएम कार्ड बरामद

     

    6 एटीएम कार्ड बरामद किये है

     

    जयपुर (राजेन्द्र जती ) । भरतपुर जिले की थाना जुरहरा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर 6 एटीएम कार्ड बरामद किये है ।

    पुलिस अधीक्षक भरतपुर  केशर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक वृत कामां श्री रायसिंह बैनीवाल के निकटतम मार्गदर्शन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मुखबीर की सूचना पर जिला पलवल हरियाणा निवासी आसिफ पुत्र मुश्ताक मेव को गिरफतार किया गया।

    शेखावत ने बताया कि आरोपी ए.टी.एम. मशीन पर ए.टी.एम. धारकों को झांसे में लेकर कार्ड बदलकर धोखाधडी से पैसे निकालने के गिरोह का सदस्य है। उक्त आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 6 एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से गिरोह में शामिल अन्य साथियों के बारे में पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है।

  • कांग्रेस की सरकार बनवा रहा है राजस्थान का सट्टा बाजार जानिए यह है भाव

    कांग्रेस की सरकार बनवा रहा है राजस्थान का सट्टा बाजार जानिए यह है भाव

     

    हालांकि गत 15 दिनों में भाजपा की सीटों में बढ़ोतरी हुई है वहीं कांग्रेस की सीटें भी कम हुई है

     

     

     

    जयपुर। नरेंद्र मोदी की लहर और राजस्थान में वसुंधरा  सरकार की सभी कार्यों को धता बताते हुए राजस्थान में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। यह दावा हम नहीं बल्कि राजस्थान का सट्टा बाजार कर रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं।

    इसके चलते बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है सट्टा बाजार के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत देकर सरकार बना रही है वही भाजपा तमाम प्रयासों के बाद भी 60 सीटों से ऊपर नहीं आ पा रही है हालांकि गत 15 दिनों में भाजपा की सीटों में बढ़ोतरी हुई है वहीं कांग्रेस की सीटें भी कम हुई है।

    ज्ञात हो कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सट्टा बाजार सज गया है यहां रोजाना राजनीतिक दलों की सीटों में इजाफा हो रहा है वहीं दूसरे दलों की सीटें घट रही है सट्टा बाजार शुरू होने के समय कांग्रेस को 136 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा था किंतु भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और उसके बाद हुए घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस की सीटें कम हुई और मोदी की सभा तक आते-आते बाजार 130 सीटों पर ही आ गया।

    फिलहाल 3 दिन से सट्टा बाजार कांग्रेस को 115 से 120 सीटें पर रुका हुआ है वही भाजपा की स्थिति बहुत ही विकट बताई जा रही है सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा के बागी हनुमान बेनीवाल और घनश्याम तिवाड़ी को भी कुछ सीटें मिल रही है हालांकि यह दोनों ज्यादा नुकसान कांग्रेस का ही कर रहे हैं।

    माना जा रहा है कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस की सीटें और कम होगी तथा बीजेपी की सीटों में इजाफा होगा। विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा अधिकतम 80 सीटों तक आ सकती है किंतु कांग्रेस को सीटें अधिक मिलने की संभावना यह भी जताई जा रही है कि दोनों में से किसी दल को स्पष्ट बहुमत ना मिले परंतु कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में रहेगी।