बून्दी शहर मे एटीएम लूट के तीन आरोपी 3 घण्टे मे पकडे गये

liyaquat Ali
5 Min Read

एटीएम पर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ व एटीएम क्षतिग्रस्त अवस्था मे मिला

 

टोंक (भगवान सहाय शर्मा )। रात्रि गश्त के दौरान थाना कोतवाली बून्दी के गश्ती अधिकारी रामलाल उनि.थाना कोतवाली बून्दी के द्वारा खोजा गेट स्थित पंजाब नेशनल बैक के एटीएम को चैक किया तो एटीएम पर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ व एटीएम क्षतिग्रस्त अवस्था मे मिला। जिससे प्रतीत हो रहा था के बदमाश के द्वारा पैसे निकालने के लिये एटीएम के साथ तोडफोड कि गई है। रामलाल उनि.द्वारा एटीएम के साथ तोडफोड कि सूचना पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबन्धक को देकर मौके पर बुलाया गया ।

घटना कि गंभीरता को देखते हुये रात्रि को ही पुलिस अधिक्षक ओम प्रकाश ,वृत्ताधिकारी बून्दी समदर सिह घटना स्थल पर पहुचे व घटना स्थल का निरीक्षण कर एटीएम पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर तत्काल आरोपियो कि पहचान कर गिरफतार करने के निर्देश दिये गये एवं वारदात का खुलासा करने के लिये शहर कोतवाल रमेश तिवाडी एवं थाना सदर प्रभारी अनिल जोशी के नेत्तï्व मे रामलाल उनि शैलेन्द सिह कानि 76 , धर्मराज कानि 824 , महेश कानि 305 , विरेन्द्र कानि 523 , प्रमोद कानि 1069 व जिला विशेष शाखा के देवेन्द्र दीक्षित हैड कानि, हरिराम कानि कि टीम गठित कि गई ।

पंजाब नेशनल बैक शाखा खोजा गेट के प्रबन्धक द्वारा अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ एटीएम मे तोडफोड कर एटीएम से पैसे निकालने कि रिर्पोट थाना कोतवाली बून्दी पर दी गई । जिस पर पुलिस थाना कोतवाली बून्दी मे मुकदमा नम्बर 316 /2018 धारा 487 ,370 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

टीम के सदस्य धर्मराज कानि 824 , शैलेन्द्र सिह कानि 76 , महेश कानि 305 पुलिस थाना कोतवाली बून्दी व जिला विशेष शाखा बून्दी के हैड कानिस्टेबल देवेन्द्र दीक्षित ,हरिराम कानि के द्वारा एटीएम पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधारपर आधार पर वारदात मे शामिल महेन्द्र बैरवा ऐरवाल व एक बाल अपचारी निवासीयान बीबनवा रोड बून्दी के रूप मे पहचान कि गई है एवं दबिश देकर पुलिस टीम द्वारा राउण्ड अप किया गया ।

घटना के बारे मे पूछताछ कि तो दोनो ने बताया कि एक दो दिन से महैन्द्र बैरवा व बाल अपचारी के द्वारा शहर मे स्थित एटीएम कि लोकेशन व चौकिदार होने नही होने कि जानकारी करके खोजा गेट स्थित पंजाब नेशनल के एटीएम पर चौकिदार नही होने कि जानकारी करके 27 जुलाई कि रात्रि अपने अन्य साथी संजयए उर्फ हथौडा निवासी जवाहर नगर हाउसिग बोर्ड बून्दी से मिलकर एटीएम लूट कि योजना बनाई गई। योजना के तहत संजय उर्फ हथौडा कि स्कूटी पर बैठकर महैन्द्र बैरवा बाल अपचारी लंका गेट स्थित भैरू जी के स्थान पर पहुचे तथा वहा से एक लोह का भाला लिया एवं खोजा गेट पंजाब नेशनल बैकके एटीएम मे पहुच कर एटीएम के कैमरे को क्षतिग्रस्त कर लोह के भाले से एटीएम को तोडकर उपर कि टï्े मे से १६२००/रूपये निकाल ले गये । पुलिस टीम द्वारा मामले कि गंभीरता को भांपते हुए महज3-4 घण्टे के समय मे ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महैन्द्र बैरवा ऐरवाल बाल अपचारी कि पहचान कर राउण्ड अप किया एवं अनुसंधान कि अगली कडी मे वारदात मे शामिल संजय उर्फ हथौडा को राउण्ड अप कर बाद अनुसंधान महेन्द्र बैरवा ऐरवाल व संजय उर्फ हथौडा को गिरफतार किया गया व बाल अपचारी को निरूद्व किया गया ।

मुलजिमान के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी ,लोहे का भाला एवं रूपये बरामद किये गये । पुलिस द्वारा उक्त बदमाशान के अन्य घटनाओ मे शामिल होने का अनुसंधान किया जा रहा है । वाादात मे गिरफतार मुलजिम संजय उर्फ हथौडा के खिलाफ थाना कोतवाली बून्दी व सदर बून्दी मे लूट ,नकबजनी,मारपीट,अवैध हथियार ,जुआ सटटा के ८ प्रकरण दर्ज होकर आरोप पत्र न्यायालय मे पेश किये गये है। एंव बाल अपचारी भी करीब १५ दिन पूर्व लंका गेट स्थित मण्डी कि एक दुकान मे चोरी करने कि वारदात मे शामिल होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल मे लाई गई थी। इस प्रकरण मे सराहनीय भूमिका निर्वाह करने वाली टीम को राज्य स्तर पर पुरूकुत करने हेतु पुलिस मुख्यालय को लिखा जावेगा

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *