Blog

  • कुंडली में ये ग्रह बनाते हैं राजयोग, दिलाते है सत्ता का सुख

    कुंडली में ये ग्रह बनाते हैं राजयोग, दिलाते है सत्ता का सुख

     

     

    राजपक्ष, राजसत्ता या राजनीति से जोडने में सूर्य, चन्द्र, मंगल, राहु और शनि मुख्य माने गए हैं लेकिन कुछ मामलों में बृहस्पति की भूमिका भी सामने आती है। क्योंकि वह गुरू है, सही मंत्रणा देता है और मंत्री बनाने में योगदान देता है।

    लेकिन आधुनिक राजनीति के लिए राहु को सभी ग्रहों की तुलना में अधिक वरीयता देनी चाहिए। आधुनिक सफल राजनेताओं की कुण्डली में राजनीति के भावों यानी कि छठे, सांतवें, दसवें व ग्यारहवें भाव से राहू का सम्बंध देखने को मिल जाता है।

    सूर्य को राजा तो चन्द्रमा को राजमाता की उपाधि दी गई है अत: यदि दशम भाव में सूर्य उच्च का हो साथ ही राहू का सम्बंध छठे, सांतवें, दसवें व ग्यारहवें भाव से हो तो राजनीति में सफलता मिलती है। वहीं राजमाता चंद्रमा कि लग्न या राशि में जन्में लोगों का सम्बंध राजनीति से सरलता से जुड जाता है।

  • राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने में जुटी भाजपा, लड़ने में कांग्रेस!

    राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने में जुटी भाजपा, लड़ने में कांग्रेस!

    नवीन वैष्णव अजमेर

     

    अजमेर। भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव की तरह इस चुनाव से पहले भी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए गौरव यात्रा का आयोजन कर रही है। इस यात्रा का आगाज जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा और समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करवाने की योजना बनाई जा रही है। यात्रा दो दिन बाद यानि की 4 अगस्त को राजसमंद के चारभुजा जी से शुरू होगी।

    इसकी तैयारियों को लेकर अजमेर की जयपुर रोड़ स्थित होटल एम्बैसी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मंत्री हेम सिंह भडाणा, सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं से बैठक में आह्वान किया गया कि बड़ी संख्या में लोगों को यात्रा में लाएं जिससे कि यात्रा सफल हो सके और आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा परचम लहरा सके। हालांकि पार्टी क्या सोचती है यह ओर बात है लेकिन जनता का मानस भाजपा के खिलाफ प्रतीत हो रहा है ।

    लेकिन कांग्रेस के पीसीसी चीफ सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री पद को लेकर जो जुबानी जंग चल रही है, वह कहीं ना कहीं भाजपा को फायदा पहुंचा सकती है।

  • आखिर क्यों कहा पुलिस महानिदेशक ने सोशल मिडिया की जरूरत है आज के समय मे

    आखिर क्यों कहा पुलिस महानिदेशक ने सोशल मिडिया की जरूरत है आज के समय मे

    राजस्थान पुलिस की सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाए- महानिदेशक पुलिस

     

    जयपुर । राजस्थान पुलिस महानिदेशक पुलिस ओ.पी. गल्होत्रा ने कहा है कि वर्तमान परिवेशय में सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रदेश की सभी पुलिस इकाईयों को सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर इसका बेहतर उपयोग करने के साथ ही सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के भी निर्देश दिये हैं।

    गल्होत्रा ने गुरूवार को प्रातः पुलिस मुख्यालय में सोशल मीडिया और इन्टरनेट सुरक्षा पर आयोजित कार्याशाला का शुभारम्भ किया।

    उन्होंने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के बढते महत्व को ध्यान में रखते हुए इसका उपयोग कर पुलिस सूचनातंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।

    उन्होंने बताया कि अब आमजन राजस्थान पुलिस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी आवश्यक जानकारियां शेयर कर कर रहे है।

    उन्होंने पुलिस कर्मियों से राजस्थान पुलिस द्वारा संचालित Twitter@PoliceRajasthan, Facebook@PoliceRajasthan व Instagram@policerajasthan का समुचित उपयोग करने का आग्रह किया।
    गल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस की मौजूदगी से राजस्थान पुलिस की आउटरीच बढेगी व सोशल मीडिया पर पूछे गये सवाल-जवाबों एवं फीडबैक से राजस्थान पुलिस का आमजन से जनसवांद बढने से पुलिस के प्रति आमजन के विश्वास पर भी सकारात्मक प्रभाव पडेगा।

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) पंकज कुमार सिंह ने कार्यशाला में उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैश्विक एवं केन्द्रीय स्तर पर अनेक पुलिस सस्थांनों द्वारा सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों के अनुसंधान के साथ ही खुफियां जानकारी जुटाने में भी सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग किया जा सकता है।

    इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस (कम्युनिटी पुलिसिंग)  दलपत सिंह दिनकर व विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस  एनआरके रेड्डी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद थे। कार्यशाला में विभिन्न जिलों से आये पुलिस अधिकारीगण भाग ले रहे है।

  • अजमेर रेंज आईजी बिजू जॉर्ज जोसफ शुक्रवार को करेंगे पदभार ग्रहण

    अजमेर रेंज आईजी बिजू जॉर्ज जोसफ शुक्रवार को करेंगे पदभार ग्रहण

        नवीन वैष्णव,अजमेर

    अजमेर। कार्मिक विभाग की ओर से अजमेर रेंज के मुखिया लगाए गए बिजू जॉर्ज जोसफ शुक्रवार को पहुंचेंगे अजमेर। कार्यालय में करेंगे पदभार ग्रहण। चार दिन पहले रिलीव हो चुकी हैं पूर्व आईजी मालिनी अग्रवाल। पूर्व में आज ज्वॉईन करने का था कार्यक्रम। आईजी जोसफ ने कहा शुक्रवार को संभालेंगे कार्यभार।

  • अलवर जिले में सभी पदों पर लड़ेगी छात्रसंघ चुनाव- खेमराज गुर्जर

    अलवर जिले में सभी पदों पर लड़ेगी छात्रसंघ चुनाव- खेमराज गुर्जर

    युवासेना दिन प्रतिदिन अपनी इकाइयों व तहसीलों की नवनियुक्तियाँ कर रही है

     

    अलवर । शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के मीडिया प्रभारी सचिन सिंह नरुका ने बताया कि आज जिला कार्यालय पर युवासेना द्वारा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर के छात्र-छात्राओं व छात्रसंघ से जुड़े नेताओ ने भाग लिया ।
    जिला प्रमुख खेमराज गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा सेना आने वाले कल की जरूरत है हम विकास, शिक्षण, आरोग्य, रोजगार की जरूरतों को लेकर छात्रों के साथ छात्रों के हक के लिए लड़ रहे है, राजनीती हमारा मकसद नहीं है ।

    युवासेना दिन प्रतिदिन अपनी इकाइयों व तहसीलों की नवनियुक्तियाँ कर रही है, छात्रसंघ चुनाव कार्यसमिति व उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द की जायेगी । युवा सेना कार्यकर्ताओ के बलबूते पर जिले भर में आने वाले छात्रसंघ चुनाव लड़ने जा रही है व परिणाम युवासेना के पक्ष में होगा ऐसा हमारे कार्यकर्ताओ का हौसला बता रहा है, अंत में जिला प्रमुख ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

     

    yuva sena alwar

    पूर्व जिला प्रमुख धीरज यादव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे संगठन में कार्यकर्ता अहम है, पदाधिकारी पहले कार्यकर्ता है तपश्चात पद का अधिकारी । युवा सेना के हर्ष यादव, साक्षी बावलिया, सचिन नरुका, हेमसिंह गुर्जर आदि ने भी सम्बोधित किया ।

    कार्यक्रम में मंच संचालन मोहित बावलिया ने अपने उग्र जोशीले अंदाज में किया वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर सम्मान किया गया तथा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए ।

    इस अवसर पर छात्रसंघ महासचिव रजनी वर्मा, आशा, सीमा, भारती, हेमा, सैलजा, मोनिका, मनीषा सैनी, तेजा महावर, दीपिका गुर्जर, दीप्ति, मनीषा गुर्जर, भावना गुर्जर, खुशबु महावर,चेतना, नंदनी, संगीता महवर,निशा नरूका, आरती मीना , चन्दन गुप्ता, अनुभव, विनीत शर्मा, शेखर सैन, राहुल गुर्जर, हरेंद्र यादव, रोहित, सिंकंदर आर्य, विशाल जैन, गौरव, मोहित, धीरज, माहुल गर्ग, पुरुण गुर्जर, हेमन्त यादव, शिवम नरुका, राकेश आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

  • युवाओं को राष्ट्रवाद से जोड़ रहा है सेल्फी विद कैम्पस अभियान

     

    आम छात्र से चर्चा करते हुए हम राष्ट्रवाद के विचार को स्थापित

     

    अलवर। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे देश भर में चल रहा ” सेल्फी विद कैंपस ” अभियान एक विस्तृत रूप ले चुका है । नगर मंत्री विपिन बोहरा ने बताया कि आज अभियान केे चौथे दिन कार्यकर्ता प्रदेश सह मंत्री उपेन्द्र रावल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के संस्थानों में पहुँचे । अभियान की शुरूआत ग्राम बिहारीसर के हंस उच्च माध्यमिक विद्यालय में करते हुए एबीवीपी जयपुर प्रांत के प्रदेश सह मंत्री उपेन्द्र रावल ने कहा की इस अभियान से पिछले तीन दिनों में हजारों छात्रों जुड़ चुके है ।

    सोशल मीडिया के सबसे मजबूत प्लेटफार्म पर इस समय एबीवीपी सबसे आगे ट्रेंड कर रही है । हर कैम्पस में जा जाकर आम छात्र से चर्चा करते हुए हम राष्ट्रवाद के विचार को स्थापित कर रहे है । संस्थानों में पढ़ने वाला छात्र बड़ी उत्सुकता के साथ संवाद कर रहा है । साथ ही संस्था प्रधानों से भी सीधी बातचीत हो रही है , ताकि कैम्पस में छात्रों की समस्याओं का भी समाधान भी हो सके ।

    इस अभियान के तहत आज कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत द्वारापुर के मॉडर्न संस्थान , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारापुर , ग्राम पंचायत नाथूसर के हंस उच्च माध्यमिक विद्यालय , अखण्ड भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल , मानवी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , मॉडर्न विवेकानंद संस्थान , आर. ई. डी. संस्थान व विनायक कॉलेज थानागाजी में विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ सेल्फी ली । संस्था प्रधानों को परिषद का साहित्य भी भेंट किया गया । कार्यकर्ताओं ने इन सभी संस्थानो में छात्रों को परिषद के इस अभियान से जुड़े हुए स्टीकर व पम्पलेट वितरित किये गए ।

    आज इस महाअभियान में एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री उपेंद्र रावल , राकेश प्रजापत , अमित बागड़ा , सुरेश पंचोली , हरीश कुमार , बबलू चौधरी , विष्णु शर्मा ,जितेंद्र पतालिया , विनोद कुमार , सहित अनेक छात्र भी शामिल हुए ।

  • दरिद्रता, भय और विपत्ति दूर करता है पवित्र ‘णमोकार महामंत्र’ – संत सुधा सागर

    दरिद्रता, भय और विपत्ति दूर करता है पवित्र ‘णमोकार महामंत्र’ – संत सुधा सागर

    24 तीर्थंकर समय-समय पर संसार चक्र में फसें जीवों के कल्याण के लिए उपदेश देने इस धरती पर आते है

     

     

     

    देवली/दूनी (हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ‘सुदर्शनोदय’ तीर्थ आँवा मे चल रहे चातुर्मास मे आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 महासागर जी, मुनि श्री 108 निष्कम्प सागर, क्षुल्लक श्री 105 गंभीर सागर, क्षुल्लक श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज ससंग मे मुनि श्री सुधा सागर जी ने अपने मंगल प्रवचनों मे कहा की जैन दर्शन एक प्राचीन भारतीय दर्शन है।

    इसमें अहिंसा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। जैन धर्म की मान्यता अनुसार 24 तीर्थंकर समय-समय पर संसार चक्र में फसें जीवों के कल्याण के लिए उपदेश देने इस धरती पर आते है। लगभग छठी शताब्दी ई॰ पू॰ में अंतिम तीर्थंकर, भगवान महावीर के द्वारा जैन दर्शन का पुनराव्रण हुआ । इसमें वेद की प्रामाणिकता को कर्मकाण्ड की अधिकता और जड़ता के कारण मिथ्या बताया गया। जैन दर्शन के अनुसार जीव और कर्मो का यह सम्बन्ध अनादि काल से है। जब जीव इन कर्मो को अपनी आत्मा से सम्पूर्ण रूप से मुक्त कर देता हे तो वह स्वयं भगवान बन जाता है। लेकिन इसके लिए उसे सम्यक पुरुषार्थ करना पड़ता है।

    जैन धर्म का पवित्र और अनादी मंत्र है णमोकार महामंत्र

    मुनि श्री सुधा सागर जी ने अपने मंगल प्रवचनों मे कहा की णमोकार महामंत्र को जैन धर्म का परम पवित्र और अनादि मूल मंत्र माना जाता है। इसमें किसी व्यक्ति का नहीं, किंतु संपूर्ण रूप से विकसित और विकासमान विशुद्ध आत्मस्वरूप का दर्शन, स्मरण, चिंतन, ध्यान एवं अनुभव किया जाता है। इसलिए यह अनादि और अक्षयस्वरूपी मंत्र है। यह लोकोत्तर मंत्र है। यह मंत्र णमोकार मंत्र बहुत आत्म-सहायक है। आत्म विशुद्धि और मुक्ति के लिए नियमित रूप से णमोकार मंत्र का जाप करना चाहिए।

    लौकिक मंत्र आदि सिर्फ लौकिक लाभ पहुंचाते हैं, किंतु लोकोत्तर मंत्र लौकिक और लोकोत्तर दोनों कार्य सिद्ध करते हैं। इसलिए णमोकार मंत्र सर्वकार्य सिद्धिकारक लोकोत्तर मंत्र माना जाता है। णमोकार-स्मरण से अनेक लोगों के रोग, दरिद्रता, भय, विपत्तियां दूर होने की अनुभव सिद्ध घटनाएं सुनी जाती हैं।

    मन चाहे काम आसानी से बन जाने के अनुभव भी सुने हैं। अतः यह निश्चित रूप में माना जा सकता है कि णमोकार मंत्र हमें जीवन की समस्याओं, कठिनाईंयों, चिंताओं, बाधाओं से पार पहुंचाने में सबसे बड़ा आत्म-सहायक है। इसलिए इस मंत्र का नियमित जाप करना बताया गया है।

    ये पांच परमेष्ठी हैं। इन पवित्र आत्माओं को शुद्ध भावपूर्वक किया गया यह पंच नमस्कार सब पापों का नाश करने वाला है। संसार में सबसे उत्तम मंगल है।

    इस मंत्र के प्रथम पांच पदों में 35 अक्षर और शेष दो पदों में 33 अक्षर हैं। इसतरह कुल 68 अक्षरों का यह महामंत्र समस्त कार्यों को सिद्ध करने वाला व कल्याणकारी अनादि सिद्ध मंत्र है। इसकी आराधना करने वाला स्वर्ग और मुक्ति को प्राप्त कर लेता है।

    ‘जैसा खाओ अन्न वैसा होवे मन‘

    मुनि श्री सुधा सागर जी ने कहा की आहार को संतों ने, पूर्वाचार्यों ने, तीन भागों में विभाजित किया है। 1. तामसिक भोजन 2. राजसिक भोजन 3. सात्विक भोजन ‘जैसा खाओ अन्न वैसा होवे मन‘ ‘अच्छा होवे मन तब बन जाओ भगवन‘ आचार्यों के अनुसार सात्विक भोजन बनाने में हिंसा की संभावना नहीं रहती। ये भोजन उदर पूर्ति हेतु इहलोक और परलोक सुधारने के निमित्त तैयार किया जाता है। ऐसे भोजन से विचारों में निर्मलता आती है जो घर, परिवार व सुदृढ़ समाज में शान्ति स्थापित करती है। इसलिए आचार्यों ने तामसिक एवं राजसिक आहार को छोड़कर सात्विक आहार को ग्रहण करना बताया है।

    तप एवं व्रत सात्विक भोज तप धर्म की महत्ता सर्वोपरि है। स्वार्थ सिद्धि में पूज्यपाद स्वामी ने कहा है कि ‘‘कर्मक्षयार्थ तप्यत इति तप‘‘ अर्थात कर्म क्षय के लिये जो तपा जाता है उसे तप कहते हैं। ‘‘अनशन नाम अशन-त्यागः‘‘ अर्थात भोजन त्याग करने का नाम अनशन तप है। चेतन वृत्तियों को भोजन आदि के विकल्पों से मुक्त करने के लिए अथवा क्षुधा वेदनादि के समय भी साम्यरस में लीन रहकर आत्मिक बल की वृद्धि के लिये अनशन तप किया जाता है। अतः अनशन, तप, मोक्ष मार्ग में सहयोगी है। अर्थात जो पुरूष मन और इन्द्रियो को जीतता है, निरन्तर स्वाध्याय में तत्पर रहता है वह कर्मों की निर्जरा हेतु आहार त्याग करता है, उसके अनशन तप होता है।

    अध्यक्ष नेमिचन्द जैन पवन जैन आशीष जैन श्रवण कोठारी ने बताया की रोजाना धर्मसभा मे देवली जयपुर कोटा टोंक मालपुरा अजमेर ब्यावर किशनगढ़ निवाई उतरप्रदेश मध्यप्रदेश छतिशगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से भी सेंकड़ों जैन समाज के लोगों ने प्रवचन में भाग लेकर धार्मिक पुण्य कमा रहे है ।

  • टोंक पुलिस ने ऑन लाइन ठगी प्रकरण में आरोपितों से 34 लाख 45 हज़ार किये जब्त

    टोंक पुलिस ने ऑन लाइन ठगी प्रकरण में आरोपितों से 34 लाख 45 हज़ार किये जब्त

    टोडारायसिंह थाना के बालूराम शर्मा से बीमा राशि दोगुनी का झांसा देकर 1 करोड़ 31 लाख रु 4 राशि ठगी प्रकरण

     

     

    टोंक(फिरोज़ उस्मानी )। बालूराम शर्मा ऑन लाइन ठगी प्रकरण में टोंक पुलिस ने रिमांड पर चल रहे छह आरोपितों से 34 लाख 45 हज़ार रुपए की जब्ती की है। इसमें 23 लाख 30 हज़ार रुपये नगद बरामद कर 11 लाख 15 रुपये की राशि के बैंक खातों में सीज कराई है। ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश दाघिच ने बताया कि 15 जून को टोडा रायसिंह थाना निवासी बालूराम शर्मा ने बीमा राशि दोगुनी करने के नाम पर 1 करोड़ 31 लाख रुपये राशि की ऑन लाइन ठगी का मामला दर्ज कराया था।

    https://youtu.be/KHzVloN252c

    इसमे टोंक पुलिस ने दिल्ली व यूपी से छह विकास कपूर उर्फ विशाल गोयल उर्फ सोहेल आलम, सागर यादव , अमित ,अतुल कुमार, जिवेश कुमार व ललित कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जुर्म स्वीकारा था।

    आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि में पुलिस ने आरोपितों से 34 लाख 45 हज़ार रुपए की जब्ती की है। इसमें 23 लाख 30 हज़ार रुपये नगद बरामद कर 11 लाख 15 रुपये की राशि के बैंक खातों में सीज कराई है। साथ ही मोबाइल, फ़र्ज़ी आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खातों की चेकबुक, पासबुक व रबर की मोहरे बरामद की है।

  • एक बार फिर चिकित्सकों ने किया मानवता को शर्मसार

     

    सुविधा शुल्क नही मिलने पर चिकित्सकों ने नही धरा हाथ

     

     

    लैबर रूम में ही प्रसूता ने दिया नवजात का जन्म

     

    टोंक, (फिरोज़ उस्मानी)। मातृ शिशु कल्याण केन्द्र टोंक में आज चिकित्सकों द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, कई घंटों एक प्रसूता प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। लेकिन सुविधा शुल्क नही मिलने के अभाव में चिकित्सकों ने उसकी कोई सुध नही ली। जिसके चलते लैबर रूम में ही प्रसूता का प्रसव हो गया। प्रसव के समय नवजात फर्श पर गिर गया।

     

    https://youtu.be/Gf1F7knfFLc

    इस पर भी चिकित्सकों का दिल नही पसीजा। बावजूद इसके नर्स उर्मिला जाट व कविता ने प्रसूता के साथ अभ्रद व्यवहार करती रही। मामले को लेकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पूरे मामले को लेकर डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र पाठक से शिकायत की है।

    ये है मामला

    प्रसव पीड़ा के चलते गोरा पत्नी बबलू बैरवा निवासी नया गांव नानेर तहसील पीपलू मातृ शिशु कल्याण केन्द्र टोंक अस्पताल पहुंची। परिजनों ने इसकी सूचना वहां कार्यरत नर्स उर्मिला जाट व कविता को दी। काफी समय तक प्रसूता दर्द से तड़पती रही। लेकिन सूचना पर भी दोनों नर्सा ने कोई ध्यान नही दिया।

    नर्सो की लापरवाही का नजीता ये रहा कि प्रसव के समय नवजात फर्श पर गिर गया। प्रसूता गोरा के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बावजूद इसके नर्स उर्मिला जाट व कविता ने प्रसूता के साथ अभ्रद व्यवहार करती रही। मामला बडऩे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूरे मामले को लेकर परिजनों ने नर्स उर्मिला जाट व कविता पर लापरवाही बरतने व सुविधा शुल्क मागंने का आरोप लगाया है। डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र पाठक से शिकायत की है।

  • मजदूरों के अधिकार के लिए आवाज़ बनेंगी भारतीय कामगार सेना-रमेश चन्द सैनी

     

     

    टोंक आगमन पर भारतीय कामगार सेना बूंदी जिला अध्यक्ष गोपाल वर्मा का भव्य स्वागत

     

     

    टोंक । शिवसेना प्रणित भारतीय कामगार सेना बूंदी जिला अध्यक्ष गोपाल वर्मा के टोंक आगमन पर शिवसेना जिला प्रमुख पांचू लाल सैनी के नेतृत्व में शिवसेनिको द्वारा बूंदी जिला अध्यक्ष गोपाल वर्मा , मोहन लाल बंजारा व प्रदेश प्रभारी भारतीय कामगार सेना रमेश चन्द सैनी का भव्य स्वागत किया ।

    इस अवसर पर भारतीय कामगार सेना प्रदेश प्रभारी ने कहा की कामगार सेना संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिको की अधिकारो के लिये उनकी आवाज बनकर प्रदेश में काम करेगी। जिससे श्रमिको के अधिकारो व उनके लिये संचालित कार्यक्रमो के बारे में उन्हें प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत करवाकर श्रमिको को अधिक से अधिक लाभान्वित करवाया जा सके एवं श्रमिको को समय पर न्याय मिल सके आज प्रदेश में जागरूकता के आभाव व गलत श्रमिक नीतियों के कारण श्रमिक शोषण का शिकार हो रहा है एवं श्रमिक को न्याय नही मिल पा रहा है |भारतीय कामगार सेना श्रमिको को संगठित कर हमेशा उनके अधिकारो की लड़ाई लड़ेगी एवं श्रमिको पर हो रहे अन्न्याय को कतई बरदास नही करेगी ।

    इस अवसर पर शिवसेना के उप राज्य प्रमुख राम सिंह भंडारी ने कहा की भाजपा द्वारा चुनावों से पूर्व आम जनता को किये हिंदुत्ववादी वह सभी वादे भूल चुकी है जिनके बल पर वह सत्ता में आई थी ।

    सरकार की कार्य प्रणाली को देखते हुये अब आम जन को लगने लगा है की भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दलो की सोच एक जैसी है । सत्ता प्राप्त करने के लिये इनके अपने कोई सिद्धांत नही है । चुनावों में जीत हासिल करने के लिये दोनों ही राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस चुनावी जुमले बाजी में महानता हासिल की है ।

    चुनावों में शिवसेना पूरे दम खम से उतरेगी जिसके लिये सभी पदाधिकारी , शिवसेना नेता व जिला प्रमुख अपने अपने क्षेत्र में संगठन का विस्तार करते हुऐ चुनावी बिगुल बजाने की तैयारी करे । जिससे राजस्थान की धरा पर शिवसेना  का परचम सभी शिव सेनिको के प्रयास व महेनत से अनवरत लहराये । शिवसेना आगामी चुनावों में अपने बलबूते ओर अपनी पूरी ताकत के साथ राजस्थान में साफ छवि ओर जनता के लिये समर्पित समाज सेवकों को टिकट देकर रणभूमि में उतरेगी।

    इस अवसर पर शिवसेना के कई शिवसैनिक व भारतीय कामगार सेना के कार्यकर्ता व श्रमिक मौजूद रहे | इस अवसर पर शिवसेना जिला सचिव राजाराम  गुर्जर , युवासेना जिला सचिव शिवांश दुबे , टोंक शहर प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता ,पूर्व टोंक शहर युवासेना प्रमुख निखिल गुप्ता, लोकेश सैनी सहित कई  शिव सैनिक मौजूद रहे । सभी ने अतिथियों का माला पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया |

  • एसपी ने आश्वासन के साथ तुडवाया अनशन, बाजार खुलने के साथ लौटी रौनक-उपखण्ड

    अनशन कर्त्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच काफी जद्दोजहद भी देखने को मिली

     

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती)। डीग के कस्बा जनूथर में 22जुलाई की रात्रि को दो मकान मालिकों के घरों में हुई चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर भ्रष्टाचारी विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता,पीडित परिजन कन्हैया सेठ एवं ब्रजमोहन खण्डेलवाल द्वारा सोमवार से जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आखिर बुधवार देर रात9.30 बजे एसपी केशर सिंह शेखावत के शीघ्र वारदात के खुलासे के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।एसपी ने जूस पिला अनशन तुडवाया।

    हालांकि इस दौरान अनशन कर्त्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच काफी जद्दोजहद भी देखने को मिली जिस पर अन्ततोगत्वा सहमति बन गई।

    वहाँ मौजूद व्यापारिक मण्डल ने भी प्रतिष्ठानों को खोलने की घोषणा कर दी।देर रात 8बजकर 50 मिनट पर एसपी केशर सिंह शेखावत पुलिस लवाजमे के साथ अनशन स्थल पहुँचे जहाँ उन्होंने मौजूद लोगों से कस्बे में चोरी की वारदात के खुलासा करने के साथ कस्बे में नफरी बढाने एवं रात्रि गश्त करने की बात को कस्बेवासियों की जायज माँग करार देते नफरी के साथ गश्त कराने की बात कही।

    उन्होंने सैंकडों की संख्या में मौजूद लोगों से पुलिस का सहयोग करने के साथ ऐसे लोगों की जो चोरी नकबजनी की वारदातों में संलग्न हैं पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया।

    कस्बे में सक्षम लोगों के द्वारा सीसी कैमरा लगवाने के साथ निजी सहयोग से पहरेदार नियुक्त करने की बात कही जो पुलिस के साथ मददगार साबित हो सके।एसपी केसर सिंह शेखावत रात्रि 10बजे पीडितों के घर पर भी पहुँचे जहाँ वारदात स्थल का जायजा लिया।

    साथ में मौजूद सीओ अनिल कुमार मीणा कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई एस आई केसर सिंह चौकी इंचार्ज सूर्यवीर सिंह,बद्रीप्रसाद को वारदात के खुलासे को लेकर कडी हिदायत दी और कहीं किसी की भी प्रकार की लापरवाही सामने आयेगी तो उसे बख्सा नहीं जायेगा।

    इस दौरान किसान नेता नैंम सिंह फौजदार,सतीश बंसल उप सरपंच मंगू सेठ भवानी शंकर शर्मा सहित कस्बे के स्थानीय लोगों के साथ आसपास से आये दर्जनों गाँव के सैंकडों लोगों के साथ महिलाऐं भी मौजूद थी।

    अनशन समाप्ति से पुलिस ने जहाँ राहत महशूस की वहींं चोरी का खुलासा करना उसके समक्ष अभी भी चुनौती है।अनशन समाप्ति के साथ कस्बे का गुरुवार अलसुबह बाजार खुल गया जिसमें लोगों की रौनक देखने को मिली।लोग आम रोजमर्रा की वस्तुओं खरीदते नजर आये।

    आमजनजीवन जो बाजार बंद रहने से थम सा गया आमजन ने जहाँ राहत महशूस की मगर पीडितों के जहन में अभी भी चोरी का रहस्य दिल को सता रहा रहा है जिसका पुलिस द्वारा पर्दाफाश होने पर शमन होगा।

  • नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी भी रोहिंग्या मुसलमान!

    नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी भी रोहिंग्या मुसलमान!

     

    नवीन वैष्णव,अजमेर

     

    अजमेर। दौराई गांव के लोगों ने जिला कलक्टर व एसपी से क्षेत्र में सर्वे करवाने की रखी मांग।
    अजमेर शहरी सीमा से सटे दौराई गांव के लोगों ने बुधवार को जिला कलक्टर आरती डोगरा और जिला पुलिस कप्तान राजेश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी के रोहिंग्या मुसलमान होने का अंदेशा जताया।

    दौराई सरपंच रेखा गुर्जर के पति और भाजपा नेता चन्द्रभान गुर्जर ने बताया कि दौराई व उसके पास ही स्थित कंचन नगर में कई बाहरी घुसपैठिये निवास कर रहे हैं जो कि पहचान छिपाकर रह रहे हैं। गत दिनों मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला ईरफान भी बाहरी है और उन्हें अंदेशा है कि वह बांग्लादेश का रोहिंग्या मुसलमान है।

    वहीं क्षेत्र में बड़ी संख्या में अन्य लोग भी रह रहे हैं जो समय समय पर आपराधिक घटनाएं भी कारित करते हैं। ऐसे में आज एसपी और कलक्टर से क्षेत्र में सर्वे करवाकर ऐसे लोगों को खदेड़ने की मांग की गई है साथ ही मासूम से घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी ईरफान को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की गुहार भी लगाई गई।

    एसपी व कलक्टर ने भी ग्रामीणों को जांच का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जसवंत, अमित, अशोक, अनिल, सीताराम, राहुल सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

  • चोरी का नहीं हुआ खुलासा तीसरे दिन भी अनशन रहा जारी,बाजार बंद का रहा व्यापक असर

    चोरी का नहीं हुआ खुलासा तीसरे दिन भी अनशन रहा जारी,बाजार बंद का रहा व्यापक असर

    अनिश्चित कालीन आमरण अनशन आखिर तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा

     

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। उपखण्ड डीग के कस्बा जनूथर में गत 22जुलाई की रात्रि को दो मकान मालिकों के घरों में हुई चोरी की वारदात जिसमें चोरों ने लाखों की नकदी के साथ जेवरात पार किये।वारदात के खुलासे को लेकर पीडित परिजनों का कस्बे के कुम्हेर सडक मार्ग पर संचालित पुलिस चौकी के समक्ष सोमवार से शुरू अनिश्चित कालीन आमरण अनशन आखिर तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा।

     

    वारदात के खुलासे को लेकर कन्हैया सेठ ब्रजमोहन खण्डेलवाल एवं भ्रष्टाचारी विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता के बैनर तले तीन सदस्यों ने अनशन की शुरुआत की है।इस दौरान चिकित्सक रतीराम चौधरी ने सुबह 10बजे के लगभग स्वास्थ्य की जाँच की जिसमें फिलहाल स्वास्थ्य को सामान्य करार दिया है।

     

    चिकित्सक द्वारा पानी पिलाने को दिया जिसे अनशनकर्त्ताओं ने अस्वीकार कर दिया।भले ही चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य को सामान्य करार दिया मगर चेहरे के हावभाव एवं बोलचाल से स्वास्थ्य में गिरावट के स्पष्ट संकेत दिखने को मिले जो अगले दिनों तक यदि मामले का खुलासा नहीं हुआ तो अनशन जारी रहने के चलते तबीयत बिगड सकती है जो प्रशासन के लिए गले की फाँस बन सकता है।

     

    चोरी के शीघ्र खुलासे को लेकर 8सदस्यीय दल ने सतीश बंसल के नेतृत्व में एसपी केसर सिंह शेखावत से भी मुलाकात की जहाँ उन्हें एक बार पुन:आश्वान मिलने के साथ गठित एसओजी टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही जो शीघ्र चोरी का खुलासा करेगी की बात दोहराई।

    उधर व्यापारिक मण्डल के आह्वान पर तीसरे दिन भी बाजार बंद रहा।व्यापारियों ने अलसुबह से देर रात तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जिसका व्यापक असर देखने को मिला।

     

    कस्बे में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज से आये ग्रामींण रोजमर्रा की वस्तुओं के से महरूम रहे।कस्बे में छाई वीरानी वारदात के शीघ्र पर्दाफाश की राह ताकती नजर आई जिसके चलते पीडितों को न्याय मिलने के साथ आमजनजीवन को सामान्य की जा सके।

     

    किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने से खेती पर विपरीत असर दिखने को मिला जो डीग नगर नदबई के बाजारों की ओर रुख करने लगे हैं।स्टेशनरी की दुकानें बंद रहने से पढने वाले छात्र-छात्राओं को भी खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

    वहीं देर शाम 6.30 बजे जिले एवं उपखण्ड डीग से आये अनिल लोहिया महावीर जैन भगवानदास गोयल सहित 7सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल ने भी पीडितों से मुलाकात कर अनशन का समर्थन करते हुए

     

    वारदात का शीघ्र खुलासा न होने पर जिले के साथ उपखण्ड डीग के बाजार बंद करने की चेतावनी दी।इस दौरान मण्डल सदस्यों ने पुलिस प्रणाली के प्रति अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने को लेकर रोष व्यक्त किया।

    भले ही पुलिस चोरों का अभी तक सुराग नहीं लगा सकी मगर आमजन का आक्रोश अवश्य पुलिस कार्यवाही से ऊपर दिखाई दे रहा है,जो अनशन स्थल पर मौजूद भारी संख्याबल के साथ बयाँ होता है।

  • बिजली के मीटर को लगाने को लेकर परिवार के लोग आपस मे झगड़े , सात घायल

    पेशे से दोनों ही शिक्षक हैं और करीब 2 साल से ही दोनों के बीच झगड़ा चला रहा था

     

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती ) शहर के संजय नगर कॉलोनी में घर में बिजली के मीटर को लगाने को लेकर घर के परिवार के सदस्यों में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी लाठियां जमकर चली झगड़े में करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान हालत में जिला आर बी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया

    मामला थाना मथुरा गेट इलाके के संजय नगर कॉलोनी निवासी रेखा शिक्षिका है और वह अपने मकान में विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगवा रहे थे उसी दौरान उसका पति अमित वहां पर आ गया और दोनों के बीच मीटर लगाने को लेकर कहासुनी हुई

    मामला इतना बढ़ गया कि अमित और रेखा दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट हुई जिसमें धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आवर्धन रतनू थाना मथुरा के प्रभारी राजेश पाठक के आर बी एम अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं

    हम आपको बता दें कि मथुरा जिले के शौक निवासी रेखा की शादी करीब 2 साल पहले भरतपुर में रहने वाले अमित के साथ हुई थी पेशे से दोनों ही शिक्षक हैं और करीब 2 साल से ही दोनों के बीच झगड़ा चला रहा था जिसमें रेखा की तरफ से महिला थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है इस झगड़े में 5 महिला है और दो पुरुष घायल हुए हैं राजेश पाठक थाना मथुरा गेट प्रभारी कुमरपाल शिक्षिका रेखा का भाई

  • खाप पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला

    खाप पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला

    रात भर सड़क पर घूमे पुलिस अधीक्षक,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ,पुलिस उपाधीक्षक

     

    सहित भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता,

     

    लोगो से मामले में शांति बरतने की करते रहे अपील ,

     

    स्थिति तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में,

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। जिले के कामा क्षेत्र के मेवात के गांव पथवारी की रहने वाली और अलवर जिले के तिजारा के पास मदरसे में कार्यरत अध्यापिका को गत दिनों पास के ही गांव के दो युवक घर से मदरसा को जाते वक्त अपहरण करके ले गए ।जिसके बारे में अध्यापिका की बरामदगी के लिए परिजन व ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर पर काफी प्रयास किए। लेकिन गांवडी गांव के लोगों द्वारा पड़ोस गांव की अध्यापिका बेटी को परिजनों के सुपुर्द नहीं करने पर आज मेवात के 40 गांव की पंचायत पथवारी में सूबेदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

     

    जिसमें पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया पंचों ने आदेश दिया कि कल से गांवडी गांव का कोई भी व्यक्ति कहीं मिल जाए तो उनके साथ मारपीट करो उनको खेत-खलिहानों खेत-खलिहानों में काम मत करने दो और उनके रास्ते बंद कर दो। अगर कोई व्यक्ति कानूनी कार्यवाही करता है तो उसके लिए पथवारी गांव एक से और करोड़ तक रुपए खर्च करेगा पंचायत फैसले का अधिकतर ग्रामीणों ने हाथ उठाकर समर्थन किया जबकि चालीस गांव की हुई पंचायत के बारे में स्थानीय जुरहरा पुलिस को भनक तक नहीं लगी और पुलिस प्रशासन सोता रहा ।

    जिस कारण पुलिस अधीक्षक भरतपुर सहित पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया।पंचायत के बाद ग्रामीणों में इतना भी ब्याप्त है कि कोई भी कैमरे के सामने बोलने का साहस नही जुटा पा रहा है और अधिकारी कैमरे के सामने आने से बचते नजर आ रहे है ।सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार खाप पंचायत इतनी गोपनीयता के साथ कि गई थी कि 40 गांवों के पंच पटेलों सहित मौके पर मौजूद सभी लोगो के मोबाइल बन्द कर एक जगह रखवा दिए गए थे ।

    जिससे पुलिस को कानो कान खबर तक नही लग सके।इधर एक ग्रामीण की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मय दलबल सहित रात्रि पौने ग्यारह बजे कामां पहुंच गए थे और सुबह 4 बजे तक मौके पर लोगो से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे ।

    ताजा घटना क्रम के अनुसार खाप पंचायत में मौजूद 2 दर्जन से अधिक नामजद लोगो सहित 300 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।मौके पर सुबह QRT फोर्स व जुरहरा थानाधिकारी होशियार सिंह के साथ पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक राय सिंह बेनीबाल ने सुनियोजित रणनीति के तहत गांव के लोगो की दो अलग अलग टीम बनाकर लड़की को हरहाल में आज ही वापिस लाने के लिए रवाना कर दिया गया है ।

    वहीं खाप पंचायत के फैसले का असर पुलिस कज मौजूदगी में ही देर रात से दिखना शुरू हो चुका है ।जहां आरोपित युवकों के गांव गांवड़ी की लाइट ऊँचेडा गांव के बिजली घर से काट दी गई है तो गांव के अंदर मीठे पानी की पेयजल सप्लाई हेतु चलने वाले पानी के टेंकरों को रोक दिया गया है ।गांव में रात्रि से ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद होने के बाबजूद भी गांव से एम्बुलेंस में सवार होकर जा रही प्रसूता महिला को भी रोक दिया गया है ।

    जिसे पुलिस की मौजूदगी में हॉस्पिटल भिजवाया गया है तो आरोपित गांव के लोगो के पड़ोसी रिश्तेदारों ने भी खाप पंचायत में भाग लेने वाले गांवों के लोगो को सड़क से निकलते वक्त पीटना शुरू कर दिया है ।जिससे नोनेरा गांव के 5 लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है ।मौके पर हालात बद से बदतर होने के बाबजूद तनावपूर्ण है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है ।

    गौरतलब है कि एक अन्य मामले में खाप पंचायत द्वारा 2 फरवरी 2018 को हरियाणा के बडेड गांव में महिलाओं से छेड़छाड़ करने पर 6 युवकों का मुंह काला कर पांच पांच जूते मारने का फरमान सुनाया था और इसी तरह के खाप पंचायत के फैसले ने कुछ वर्षों पूर्व समीप के गांव उत्तरप्रदेश के महाराना में प्रेमी और प्रेमिका को पेड से लटका कर जिंदा जलाने का हुक्म जारी कर फरमान को अंजाम भी दिया था ।

    अब जनता के जहन में सवाल घूम रहे है कि पुलिस की वर्तमान कार्यप्रणाली के चलते जहां आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास नजर आने दे क्या पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत हाथ पर हाथ रखकर बैठे जिम्मेदार होने के बाबजूद गैर जिम्मेदार बने दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही व खाप पंचायत के तुगलकी फरमान जारी करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे में गिरफ़्तारी करने का साहस जुटा पाएंगे?