Blog

  • मिलावटी मिठाई समेत पिकअप व बोलेरो जब्त

    मिलावटी मिठाई समेत पिकअप व बोलेरो जब्त

    तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में जुटी

    जयपुर। स्वास्थ्य विभाग व गलता गेट थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए 1650 किलों मिलावटी मिठाई व सप्लाई के लिए आ रही पिकअप व बोलेरो जब्त की गई है। वहीं पुलिस ने इन वाहन चालकों गिरफ्तार भी किया गया है। पकड़े गए तीनों से पूछताछ मे जुटी है। पूछताछ में सम्भवत बड़े नामों को खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया की शहर मे हर वर्ष त्योहारो पर मिठाईयो की मांग बढ जाती है जिसके कारण दुकानदार मुनाफे के लालच मे इनमे मिलावट करते है ओर लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड करते है ।

    इन मिलावट खोरो पर कार्यवाही करते हुए गलता गेट इलाके में कई दुकानों से मिठाई के सैम्पल की जांच कर 1650 किलो मिलावटी मिठाई जिसमें मिल्क केक टोडा बर्फी सहित मावा जब्त किया गया है। वहीं बाहर से ला रहे मिलावटी मिठाईयां और मावा ले जाने वाले वाहन पिकअप व बोलेरो व उनके चालक देशराज गुर्जर , गोपाल दास और महेश कुमार को पुलिस को सौप दिया गया है।

    जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन के नजदीश आते ही मिठाईयो की दुकाने नकली मावा सहित मिलावटी मिठाईयों की काला बाजारी हो जाती है। जिसके चलते समय- समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीमे सर्च अभियान चला कर इन दुकानो ंपर बनने वाली मिठाईयो की जांच के लिए सैम्पल उठा कर मिलावट की जांच करती है।

  • सर्व समाज ने मृत्युभोज जैसी कुरीति को दूर करने के संकल्प के साथ मृत्युभोज नहीं करने शपथ ली

    सर्व समाज ने मृत्युभोज जैसी कुरीति को दूर करने के संकल्प के साथ मृत्युभोज नहीं करने शपथ ली

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। जिला जाट महासभा की पहल पर भरतपुर तहसील के सूती गांव के सर्व समाज ने मृत्युभोज जैसी कुरीति को दूर करने के संकल्प के साथ मृत्युभोज नहीं करने एवं किसी के मृत्यु पर आयोजित किसी भी भोज में शामिल नही होने की शपथ ली।

    गांव के निर्णय के बाद सत्यप्रकाष सिंह, परषुराम एवं बलराम जाट ने अपने पिता पूर्व सरपंच स्व0 नबाब सिंह फौजदार के निधन के बाद मृत्युभोज के लिए छपवाये गये निमंत्रण पत्र जाट महसभा के पदाधिकारियो सौपते हुए होने वाले मृत्युभोज को नहीं करने का निर्णय पंचायत को सुनाया।

    जिला जाट महासभा के अध्यक्ष डा0 पे्रम सिंह कुन्तल ने पंचायत की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मृत्युभोज के साथ ग्याराह दिन चलने वाले भोज को भी बन्द कर दिया गया है। पंचायत में प्रदेष महामंत्री राकेष फौजदार ने कहा मृत्युभोज नहीं करने के प्रति सर्व समाज में सकारात्मक स्वीकृति प्राप्त हो रही है जिसके कारण बुजुर्गाे के प्रति सेवा भाव में वृद्वि होरही है।

    इस अवसर पर ईष्वर सिंह बछामदी ने मृत्युभोज को शास्त्रानुसार गलत बताते हुए कहा कि गीता में श्रीकृष्ण में इसे पाप का भोजन कहा है। इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने बताया की मनुष्य के जीवन में कुल सोलह संस्कार होते है जिनमें अन्तिम संस्कार के बाद कोई संस्कार शेष नही होता है फिर मृत्युभोज सत्रहवां संस्कार एक कुरीति है जो समाज के लिए अभिषाप है।

    जाट महासभा के संगठन मंत्री चन्द्रवीर सिनसिनी ने बतया कि समाज के दबाब में होने वाले मृत्युभोज अब बन्द हो रहे है किन्तु अभी जनजागृति की और आवश्यकता है इस अवसर पर नंदू सिंह, इन्जिनियर तालेवर सिंह,मान सिह, गोपाल सिंह, हरभान सिंह, सुजान सिंह, राजवीर सिंह, रणधीर सिंह व रामप्रकाश ने मृत्युभोज को सामाजिक अभिषाप बताया।

  • हनुमान प्रसाद बैरवा विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर नियुक्त

    हनुमान प्रसाद बैरवा विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर नियुक्त

     

    जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कजोड मल बैरवा के निर्देशानुसार श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान अध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा निवासी बाग की ढाणी तहसील फागी जिला जयपुर राजस्थान को अखिल भारतीय बैरवा महासभा के संविधान कि दत्त शक्तियों का पालन करते हुए नियुक्ति पत्र देकर अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर नियुक्त किया गया

    महासभा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस दौरान श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा, महासभा के प्रदेश संरक्षक व प्रभारी रामदयाल गोठवाल, सेवानिवृत महाप्रबंधक रामपाल बंशीवाल, रामनारायण महाराज, राजेन्द्र कुमार गोठवाल ,महासभा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहनप्रकाश बैरवा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • देवांश कुमार बने उपाध्यक्ष

    देवांश कुमार बने उपाध्यक्ष

     

    फागी-दूदू। श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा के निर्देशानुसार देवांश कुमार बैरवा पुत्र जगदीश प्रसाद बैरवा निवासी चकवाड़ा, तहसील फागी, जिला जयपुर को नियुक्ति पत्र देकर  बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस दौरान देवांश कुमार ने समिति का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा, प्रदेश संयोजक रामदयाल गोठवाल बाग की ढाणी, सचिव मोहन लाल रामपुरा, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोग मोजूद रहे।

  • किसानों के चेहरे खिले बारिश से

     

     

    पीपलू (ओपी शर्मा) । तहसील क्षेत्र के पीपलू, डारडा खुर्द, हाडीकला, जोला, बरोनी, सोहैला, में एक घंटे तक हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये। सावन कि पहली बारिश हालांकि किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी वहीं कही पचायतो के गांवों में पानी की निकासी के पुख्ता इतजाम नहीं होने के कारण गावों कई मकानों में बरसात का पानी घुस गया। जिससे कहीं कहीं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडा।

  • 370 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

     

     

    कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

     

    जयपुर । डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान की ओर से समारोह मुरलीपुरा स्कीम तोनंदवाल मैरिज गार्डन जयपुर पर हुआ आयोजित।। प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

    समारोह मैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि अभिमन्यु पूनिया थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश तंवर ने की। विशिष्ट अतिथि लतीफ आरको , इंदिरा सिंह ,शाहिद आलम , हाजिर मंजूर अली, राजेश जोया सर्वेश एमटेक, मदन बेनीवाल, रामप्रताप देबाना, बनवारीलाल बुनकर , धर्मराज तलावड़ा ,जिला अध्यक्ष विजय बंसीवाल महासचिव पूरणमल बैरवा, छात्र नेता रोहितास भगवान सहाय, पूरणमल बुनकर शाहपुरा, भागचंद बैरवा सियाराम बुनकर सुरेंदर खंडेलवाल प्रदेशभर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण रहे मौजूद।

    समारोह में अतिथियों ने बाबा साहब एवं भगवान बुद्ध की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की की शुरुआत की गई। समारोह में अतिथियों ने अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक वर्ग ओबीसी वर्ग को एकजुट होने एवम देश में बने मौजूदा हालात में अपना सहयोग करने और भाई चारा बनाने के लिए अपील । आपस में प्रेम और भाईचारा बनाने दिया संदेश।

    समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम की विचारधारा को इस भारत देश की राजनीति में जिंदा रखना ही डासफी का परम कर्तव्य है। राष्ट्रीय सचिव रवि कुमार चिंकारा सहित अन्य गण मान्य ने समारोह को संबोधित किया।

    समारोह में कक्षा 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं, नवचयनित राजकीय सेवा कर्मचारियों एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाज की विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें चंदन वर्मा खेल, पत्रकारिता सुरेश काँस्या फागी ,साहित्य शिक्षा, सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए समारोह में 370प्रतिभों को सम्मानित किया गया। सामरोह में 51 किलो वजन की फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
    मंच का संचालन राजेश कुमार बुनकर ने किया।

  • दुष्कर्म के प्रयास में नदबई थाने का सिपाही गिरफ्तार

    दुष्कर्म के प्रयास में नदबई थाने का सिपाही गिरफ्तार

     

     

    शनिवार देर रात घर में घुसकर सो रही विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास

    पुलिस कांस्टेबल पहुंचा सलाखों के पीछे,महिला के साथ दुष्कर्म का किया था प्रयास

    नदबई थाने पर था आरोपी कांस्टेबल तैनात

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। राजस्थान के भरतपुर में एक विवाहित महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार किया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा साथ ही पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है  ।
    जिले में नदबई थाने पर तैनात सिपाही को नगर थाना पुलिस ने एक विवाहिता से बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

    विगत शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के गांव बीरथला निवासी एक व्यक्ति ने सिपाही विक्रम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि विगत शनिवार की देर रात को वह उसके घर में घुस आया था जहाँ मेरी पत्नी और पुत्रवधु अौर उसके बच्चे एक कमरे में अलग-अलग चारपाई पर सोये हुए थे ।

    पुलिस कांस्टेबल विक्रम सिंह ने पुत्रवधु से छेड़छाड़ की व् उसके पहने हुए कपड़े फाड़ दिए और बलात्कार का प्रयास किया लेकिन चीख पुकार सुनकर मेरी पत्नी जाग गई जिसने पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागकर अपने मकान में छुप गया । आरोपी पुलिस कांस्टेबल भी उसी गाँव का निवासी है जहाँ उसने अपने पड़ौसी घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया ।

    नगर थाने के जांच अधिकारी एएसआई पूरन सिंह मीणा ने बताया की मामला दर्ज करने के बाद आरोपी नदबई थाना के सिपाही विक्रम सिंह निवासी बीरथला को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पीडि़ता का नगर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में मेडिकल कराया गया है ।

  • तेज बारिश बनी आफ़त गिरा पहाड़, एक की मौत

     

    आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

    जयपुर। जयपुर के अमागढ़ कच्ची बस्ती में रविवार को हुई तेज बारिश के चलते अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लग गए। जिससे हड़कम्प मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि पहाड़ के नीचले हिस्से मं रहने आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया।

    जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पुलिस के जवानों समेत स्थानीय लोगों से पत्थर साइड में हटाने का काम किया।  पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की मोहम्मद (60) निवासी अमागढ़ कच्ची बस्ती के रुप में हुई है। वहीं हादसे में घायलों को इलाज चल रहा है।

     

     

  • लोक परिवहन ने टक्कर मारी, तीन गायें मृत दो घायल

    लोक परिवहन ने टक्कर मारी, तीन गायें मृत दो घायल

    पीपलू (ओपी शर्मा)। लोक परिवहन कि बस ने गायों के टक्कर मारने से तीन की मोके पर ही मोत हो गई व दो गम्भीर घायल हो गई। बरोनी थाना प्रभारी हिरा लाल ने बताया कि बोरखडी शिव शक्ति होटल के सामने से लोक परिवहन बस निवाई से टोक की ओर जा रही बस कि टक्कर से तीन गाय कि मोत हो गई व दो घायल जिनमें मृत गायों का पोस्ट माडर्म करा कर दफनाया गया व घायल गायों को मा वेष्णो देवी गोशाला मे इलाज के लिए भेजा गया । बस को जब्त कर आगें कि कार्य वाही की गई।

  • सांगानेर, जयपुर ने रचा इतिहास

     

    22878 घरो पर एक लाख लोगो ने 15 अगस्त पर तिरंगा फहराकर बनाया विष्व रिकॉर्ड

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने की घोषण

    एक समय में सबसे अधिक तिरंगा ध्वज फहराने का बना विष्व रिकॉर्ड

     

    जयपुर । मेरा तिरंगा मेरा गौरव अभियान के तहत चले अभियान के बाद आज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने अधिकारिक रूप से घोशणा करते हुये जयपुर के नाम 22878 तिरंगे फहराने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने की लंदन से घोशणा की ।

    सांगानेर जयपुर ने इतिहास रचकर विश्व बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर एक समय में सबसे अधिक तिरंगे ध्वज फहराने का विष्व रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश कांग्रेस सचिव पं. सुरेष मिश्रा ने बताया कि आज सांगानेर हाउस न्यू सांगानेर रोड जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में विष्व रिकॉर्ड की घोशणा की गई।

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के अनुसार अभी तक सबसे अधिक झंडे फहराने का रिकॉर्ड अमेरिका के केलिर्फोनिया के नाम था जहां एक समय में 5600 ध्वज एक साथ फहराये गये थे।

    पं. सुरेष मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त पर सांगानेर विधान सभा क्षेत्र में संस्कृति युवा संस्था के बैनर तले 22878 घरो में 1 लाख से अधिक लोगो ने मिलकर तिरंगा ध्वज फहराकर नया विष्व रिकॉर्ड कायम किया। जो हमारे राश्ट्र व क्षेत्र के लिये गौरव की बात है ।

    आज आयोजित एक समारोह में मेरा तिरंगा-मेरा गौरव कार्यक्रम में विषेश भूमिका निभाने वाले व सराहनीय कार्य करके विश्व   रिकॉर्ड बनाने मे ंसहयोग देने वाले लोगो को प्रषस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

    कार्यक्रम में सभी लोगो ने 20 दिन तक चले कार्यक्रम में अपने अनुभव व संस्मरण का जिक्र किया और देश प्रेम व राश्ट्र प्रेम की भावना को हमेषा बनाये रखने पर जोर दिया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पं. सुरेश मिश्रा ने सांगानेर की जनता को विष्व रिकॉर्ड बनने पर बधाई दी और देश प्रेम की भावना को व तिरंगे के सम्मान को हमेषा बनाये रखने की अपील की।

    कार्यक्रम में पार्शद मुकेष शर्मा, कमल वाल्मिकी, पवन ऐंचारा, पूर्व पार्शद प्रत्याषी सूरज शर्मा, महेश शर्मा, मनीश जैन, दुर्गेश दुआ, विक्रम स्वामी, गजराज ब्रहमभटट, मयंकशर्मा, प्रमोद शर्मा, विनोद चौधरी, सुनिल जैन, दिनेष व्यास, रवि शर्मा, गौतम मीणा, दुर्गेश मीणा, अरूण शर्मा, नईमुददीन रंगरेज, रणजीत चौधरी, विनोद पाठक, दीपक दुलानी, विजय राघव षर्मा, संजय तिवाडी, जय वषिश्ठ, श्रवण शर्मा, भावना शर्मा, चन्दा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, सीमा सिंह, सहित कई वक्ताओें ने सम्बोधित किया व कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप भातरा ने किया।

  • बड़गुर्जर  की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

     

     

    निवाई (विनोद सांखला) । रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक व पूर्व राज्य खादी ग्रामो बोर्ड के चेयरमैन( राज्य मंत्री) व अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष स्व.  शंभू दयाल बड़गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथ रविवार को शिवाजी पार्क के पास शनि मंदिर मैं वरिष्ठ भाजपा नेता नाथू सिंह किराड के सानिध्य मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

    इसी प्रकार उपतहसील दतवास में पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद सांखला बड़ागाँव के नेतृत्व में बड़गुर्जर  को श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें दीप प्रज्वलित वह माल्यार्पण दामोदर चतुर्वेदी द्वारा किया गया व पुष्प समर्पित ने भाजपा के शहर उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन, निवाई शहर महामंत्री व पार्षद रतनदीप गुर्जर, महामंत्री मनोज पाटनी ,पार्षद सरोज किराड ,युवा अध्यक्ष नरेश परिडवाल ,

    जिला अध्यक्ष मुकेश परिडवाल , रामफूल भाटी, राधेश्याम शर्मा ,सुरेंद्र दाधीच ,कालू सैनी, घनश्याम सैनी ,लाला सैनी ,उदाराम सैनी ,गुलाब गोड, चिरंजीलाल मल्होत्रा, राजकुमार टेपण, नाथू ,रामफूल सैनी ,संजय परिडवाल ,नरेश परिडवाल ,सुरेश जयसवाल ,सुनील किराड, रामअवतार सोनी ,कमलेश किराड रामनिवास सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सहित खटीक समाज के लोगों ने बड़गुर्जर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं श्री बड़गुर्जर जी को याद किया गया।

  • आधार बिना हो गया निराधार बच्चियों का बचपन

    आधार बिना हो गया निराधार बच्चियों का बचपन

    ✍ सिस्टम को अंगूठा दिखाती अनिल जांदू की ग्राउंड रिपोर्ट 

     

     

    श्रीगंगानगर ।  शिक्षा से वंचित बेटियां घर में बैठी है उन्हें नहीं मालूम कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम, 2009 क्या है ? जब आजतक स्कूल की शक्ल ही नहीं देखी तो फिर भला पोषाहार, साईकिल और दुग्ध अमृत वितरण योजना का उन्हें क्या मालूम ? उनकी मां आज भी सिगड़ी के धुएं में खांसती हुई रोटियां बनाती है उसे नहीं मालूम की उज्ज्वला योजना क्या है ?

    श्रीगंगानगर शहर के सबसे बेहतरीन वार्ड 13 में रहने वाले इन पांच परिवारों का कसूर सिर्फ इतना है कि वह बाहर से आये है और पिछले 15 वर्षों से श्रीगंगानगर में रह रहे है। गरीब जरूर है लेकिन मेहनतकश लोग है, छोटे – छोटे बच्चे और महिलाएं सभी लोगों के घरों में मजदूरी और झाड़ पोचा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं । छह साल की नताशा ने इस सच्चाई को कबूल कर खुशी से जीना सीख लिया की अब वो कभी भी पढ़-लिख नहीं पायेगी। पांच परिवारों ने खूब धक्के भी खाए, मिन्नतें भी की, पर सब व्यर्थ।

    अब पढ़ाई, चिकित्सा और हर सुविधा में आधार बाधा बन गया। पुरानी आबादी के चावला चौक पर नामदेव चक्की के सामने वाली गली में रहने वाले पांच गरीब परिवारों के बच्चे पढऩा चाहते हैं।

    पर समझ नहीं आ रहा कि मजबूर वो लोग है या फिर हमारा सिस्टम। कई वर्षों से इन परिवारों के वोट तक नहीं बने है इस कारण ये परिवार राशन सहित सभी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है। देश, राज्य और जिले तक फैले इस ”विकास” शब्द से आशा है कि मुलभुत सुविधाएँ तो दूर श्रीगंगानगर शहर में 15 वर्षों से रहने वाले इन लोगो को पहचान तो दिला दो….??

  • प्रसुता को अस्पताल लेकर आ रही 108 एम्बुलैंस की स्टेरींग हुई लॉक

    प्रसुता को अस्पताल लेकर आ रही 108 एम्बुलैंस की स्टेरींग हुई लॉक

     

     

    बालबाल बची प्रसूता व परिजन

    मालपुरा। उपखण्ड के देवल गाँव से एक प्रसूता को मालपुरा अस्पताल ले कर आ रही लाम्बाहरिसिंह 108 एम्बुलैंस की मालपुरा अस्पताल से महज 200 मीटर पहले घाटी रोड़ शिव मंदिर मोड़ पर अचानक स्टेरींग लॉक हो गई। एम्बुलैंस की स्टेरींग लॉक हो जाने से गाड़ी की दिशा ही बदल गई।

    लेकिन चालक ने ततपरता दिखाते हुए तत्काल एम्बुलैंस को सड़क किनारे पुलिया के डिवाइडर की ओर कुदादी।पुलिया की दीवार व दलदल में टायर फस जाने से अनीयनयंत्रीत हुई एम्बुलैंस सुरक्षित रुक गई।तो प्रसुता व परिजनों को भी सुरक्षित निकाल अस्पताल पहुचाया।

    परिजनो ने एम्बुलैंस सेवा प्रदाता कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगा कार्यवाही की पुरजोर माँग की।यही एम्बुलैंस 5 महीने तक ऑफ रोड़ रहकर हाल ही में बिना सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के ही कम्पनी ने इन्हें आन रोड कर दिया जो आज किसी पड़े हादशे का कारण भी बन सकती थी।

  • फर्जी पट्टे बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा

    फर्जी पट्टे बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा

     

    पुलिस ने खाली पट्टे सहित कई रसीदे बरामद

    जयपुर। शहर में सरकारी भूमि पर बसी अवैध कॉलोनियों के फर्जी पट्टे देकर वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो भू-माफिया को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा मे खाली पट्टे , रसीद बुक, रबड़ की मोहरे सहित अन्य सामान बरामद कि गए है। गिरफ्तार अरोपितों से पूछताछ करने मे जुटी है।

    पुलिस कहना है की गिरफ्तार आरोपित लोकेश बैरवा (24) मूलत निवासी सवाई माधोपुर हाल जयसिंहपुरा खोर और धर्मप्रताप सिंह (31) मूलत करौली हाल शंकर नगर बह्मपुरी को है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने मित्र गृह निर्माण सहकारी समिति और ओम शिव गृह निर्माण सहकारी समिति के भारी मात्रा में आंवटन ,रसीद बुक, रबड़ की मोहरे सहित अन्य सामान मिले है।

    दोनों आरोपियों द्वारा जयपुर शहर में सरकारी भूमि पर बसी अवैध कॉलोनियों के फर्जी पट्टे बनाकर मकान मालिकों को चैक से लोन दिलाने का झांसा देकर फर्जी पट्टा वितरित कर ठगी की जा रही थी। इस गिरोह में की व्यक्तियों के होने की आशंका के चलते इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    दोनों आरोपितयो के खिलाफ मित्र गृह निर्माण सहकारी समिति के कोषाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनको पकड़ा है।

  • बदमाशों लगाया निशाना चूका , युवक की जान बची

    बदमाशों लगाया निशाना चूका , युवक की जान बची

     

     

    पुलिस टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने में जुटी

    जयपुर। जयपुर मे बदमाशों होसले बुंलंद है होते जा रहे है नही है पुलिस का खौफ रोज वारदाते हो रही है पुलिस नाकाम होती जा रही है।

    जयपुर के शिप्रा पथ इलाके में हुई फायरिंग के कुछ घटों के बाद जवाहर सर्किल थाना इलाके में राह चलते एक व्यक्ति पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आय है।

    गनीमत यह रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया और युवक की जान बच गई। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी समेत जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं बदमाशों का पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई, फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने आशंका जताई है युवक पर फायरिंग सम्भवत किसी आपसी रंजिश के चलते की गई है। पुलिस पीड़ित से पूछताछ करने में जुटी है।

    घटनाक्रम

    पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी अशोक कुमार रात पैदल ही अपने घर जा रहा था। इस दौरान घर की गली के पास बाइक सवार तीन बदमाश आए और आशु को निशाने लगाते हुए फायरिंग कर दी।

    बदमाशों का निशान चूक गया और पीड़ित अशोक कुमार की जान बच गई। पीड़ित के शोर मचाने पर बदमशों भागने लगे तो उनकी बाइक स्लिप हो गई। इसके बाद दो बदमाश पैदल ही अन्धेरा का फायदा उठाते हुए गलियों से औझल हो गए , वहीं तीसरा बदमाश किसी तरह बाइक उठाई और ले भागा। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते अशोक कुमार पर फायरिंग की है।

    पीड़ित अशोक कुमार से पुलिस पूछताछ कर कर रही है। जानकारी के अनुसार इस वारदात के पिछे एक नामी बदमाश का नाम आ रहा है। फिलहाल बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पुलिस टीम का गठन कर बदमाशों को पकड़ने में जुटी है।