Blog

  • Tonk / गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस संकट म बेहतर राजधर्म का पालन किया – कमल बैरवा

    Tonk / गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस संकट म बेहतर राजधर्म का पालन किया – कमल बैरवा

    Tonk news । टोंक,8 अप्रेल। कोंग्रेस के पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा है कि राम रूठ जाये तो जाये पर राज कभी नही रूठेगा। उन्हाने कहा कि इस वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में राज्य की गहलोत सरकार प्रत्येक गरीब, मजदूर,किसान,बीमार सहित सभी मध्यम परिवारों के हितों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ राजधर्म का पालन कर रही है।

    पूर्व विधायक कमल बैरवा ने बुधवार को इस सवांददाता से अनोपचारिक बातचीत में बोल रहे थे । उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार लोकडाउन से प्रभावित होने वाले परिवारों की चिन्ता की है। जिसके तहत अंत्योदय,बीपीएल,खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को संकट की घड़ी में दो माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराने की माकूल व्यवस्था की है, वही दिव्यांग, अशक्त,निःशक्त, विधवा,वृध को तीन माह की पेंशन उनके खातों में डाल दी है ताकि ऐसे लोग को आर्थिक तंगी की सामना नही करना पड़े ।

    कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये क्या शहरों क्या गावो में रोग निरोधक रसायन का छिड़काव किया जाकर वायरस से होने वाली जनहानि को बचाने के युद्धस्तर पर प्रशसनीय प्रयास किये जा रहे हैं। बैरवा ने बताया कि गहलोत सरकार की मंशा है कोई भी आदमी भूखा नही रहे, इसके लिये ज़िला प्रशासन को पूरी तरह से ताकीद किया है। इसी के तहत कही भामाशाहों के स्वसेवी संस्थाओं के माध्यम से भोजन वितरण की व्यवस्था की जा रही है।

    राज्य की गहलोत सरकार ने बीमार लोगो की चिंता भी की है । जिसके तहत बाहर के चिकित्सको की देखरेख में चलने वाले रोगियों की दवाओं की चिंता करते हुये ऐसे रोगियों के लिये घर बैठे दवा पहुचाने की व्यवस्था कर उनके जान की परवाह कर गहलोत ने जननायक होना सिद्ध कर दिया । उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में राज्य सरकार के नेतृत्व में कोरोना से लडी जंग में गहलोत सरकार की कार्यशैली का लोहा मानते हुये देश मे रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर राज्य को गौरान्वित महसूस कराया है ।

    पूर्व विधायक कमल बैरवा ने बताया कि गहलोत सरकार ने संकट की घड़ी में किसानों की भी चिंता की जिसके तहत सरकार की मंशा है उन्हें आगामी बोई जाने वाली फसलों के बीजों के मिनीकिट निःशुल्क वितरण कर राहत दी जा सकती है। उन्होंने लोगो का आव्हान किया कोरोना वायरस से बचाव के अपने अपने घरों में रहे एवं सुरक्षित रहे । बैरवा ने कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति में लड़ रहे योद्धाओं जिनमे चिकित्सको,नर्सिंग, कैमिस्ट्र, सफाई कर्मचारियों सहित आवश्यक सेवाओ के अधिकारियो की अतुलनीय एवं बेहतरी सेवाओ की सराहना की।

  • देवली : विश्व शांति के लिए पंडित मुकेश गौतम कर रहे हैं हवन

    Deoli News : देवली के भगवान गुरु कृपा संस्थान की ओर से पण्डित मुकेश शर्मा ने बुधवार को हनुमान जयंती के मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं विश्व शांति की कामना का लेकर हवन किया।

    हवन में गौतम ने विधिवत् मंत्रोच्चार के साथ आहुंतियां दी। आपको बता दें कि कोरोना जैसी भीषण आपदा को लेकर पंडित मुकेश गौतम की ओर से लगातार सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की कुशलता के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व रक्षा स्रोतों का पठन किया जा रहा है।

     

     

  • Bhilwara /कोरोना वायरस-राजस्थान में विधार्थियों के लिए ऑनलाइन पढाई शुरू

    Bhilwara /कोरोना वायरस-राजस्थान में विधार्थियों के लिए ऑनलाइन पढाई शुरू

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान मे चल रहे लाॅकडाउन के कारण तथा अभी और आगे भी स्थितियां सामान्य नही होने के आसार तथा लाॅकडाउन के 15 दिन और बढने की संभावना को देखते हुए विधार्थियों की पढाई खराब नही हो इसको ध्यान मे रखते हुए प्रदेश मे ऑनलाइन पढाई की व्यवस्था शुरू कर दी गई है ।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की प्रदेश मे ऑनलाइन पढ़ाई का केंटेंट भी जारी कर दिया गया है । उन्होंने बताया की
    राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्टूडेंट्स की सेल्फ स्टडी के लिए ऑनलाइन कंटेंट तैयार किया है। ऐसे समय में जब लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भर के स्कूल कॉलेज बंद हैं तो छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान शालादर्पण पोर्टल

    ( http://rajshaladarpan.nic.in )

    के होम पेज पर स्क्रॉलिंग मैसेज और प्रेस रिलीज टैब पर विभिन्न ऑनलाइन कंटेंट सोर्स और उन्हें एक्सेस करने के लिंक उपलब्ध हैं। विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन कंटेंट का फायदा उठा सकते हैं। परीक्षार्धी शाला दर्पण, दीक्षा, ई पाठशाला, ब्राइटट्यूटी, टॉपपर, अवन्तिगुरुकुल से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं

  • कोरोना वायरस-रात मे महिला शिक्षको की ड्यूटी नही लगाएं-गोविन्द सिंह डोटासरा

    कोरोना वायरस-रात मे महिला शिक्षको की ड्यूटी नही लगाएं-गोविन्द सिंह डोटासरा

    Jaipur news ।कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश मे चैक टोस्टो टर थदा क्वारंटाइन केन्द्रो पर शिक्षको की ड्यूटियां लगाई गई है इन ड्यूटियों मे महिला शिक्षक भी शामिल है । कल चित्तौड़गढ़ जिले मे गंगरार मे एक महिला शिक्षक की रात मे ड्यूटी लगाने की जानकारी पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सबःधित अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियो को एक आदेश दिया है कि क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए स्कूलों में रात के समय महिला शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए।

    राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने कहा, ‘कोरोना को देखते हुए शिक्षकों की विभिन्न कार्यों के लिए ड्यूटी लगी है परन्तु कुछ जगह रात्रि के समय महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो की न्यायसंगत नहीं है। इसलिए ऐसे सभी आदेशों को निरस्त करते हुए सभी डीईओ को निर्देशित किया गया है की महिला शिक्षकों को रात्रि ड्यूटी पर ना लगाया जाए।

    प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इन सेंटर्स में सर्वेक्षण कार्य, खाद्य सामग्री वितरण, संदिग्ध संक्रमितों की कॉन्टेक्ट लिस्ट बनाने जैसे कामों के लिए शिक्षकों और नॉन चीटिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।

  • देवली : भाजपा ने किया कोरोना फाइटर का सम्मान

    देवली : भाजपा ने किया कोरोना फाइटर का सम्मान

    Deoli News : कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से जोखिम उठा रहे कोरोना फाइटर का भाजपा शहर मंडल की ओर से सम्मान व आभार व्यक्त किया गया।

    मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, सफाई कर्मचारियों के लिए नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप सिंह, राकेश रियल, विनोद, मिथुन तथा चिकित्सा कर्मियों के लिए डॉक्टर राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ जगन मीणा, मेल नर्स जिनेंद्र जैन, संतकुमार, सिस्टर शर्मीला व सीता तथा सफाई कर्मचारी घासी को सम्मान पत्र गुलाब के पुष्प भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया।

    इस दौरान विहिप के दिनेश गौतम भाजपा के पूर्व महामंत्री घनश्याम गौतम, पूर्व मंत्री संजय जैन, जिला प्रवक्ता नोरत मल नामा ,पूर्व प्रवक्ता राकेश ओसवाल पूर्व कार्यालय मंत्री नेमीचंद जैन, भाजयुमो के शहर मंडल अध्यक्ष रजनीश दीपक, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • कोरोना वायरस- एक कोरोना पोजिटिव रोगी 400 लोगो को कर सकता संक्रमित कैसे पढे पूरी खबर

    कोरोना वायरस- एक कोरोना पोजिटिव रोगी 400 लोगो को कर सकता संक्रमित कैसे पढे पूरी खबर

    Bhilwara news । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया, देश और प्रदेश मे कोहराम मचा रखा है । पूरे देश मे लाॅकडाउन है सरकारे जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे है और सभी बार-बार आमजन से अपील कर रहे है की बचाव ही उपचार है सभी आमजन से आग्रह कर रहे है की लाॅकडाउन का पालन करे सोशल डिस्टेंसिंग रखें लेकिन आमजन इस और अभी इस अपील का पूरा पालना नही कर रहा है और यह लापरवाही भारी पड सकती है क्योंकि एक कोरोना पोजिटिव (संक्रमित) व्यक्ति एक माह मे करीब 400 से अधिक लोगो को संक्रमित कर सकता है ।

    कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से लड़ाई में चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने पर फिलहाल अभी न तो केन्द्र सरकार ने कोई फैसला लिया है परंतु कुछ राज्य सरकारों ने जरूर वर्तमान स्थिति को देखते हुए लाॅकडाउन बढाने की मंशा जाहिर की है ।

    एक संक्रमित शख्स जाने अनजाने कई स्वस्थ लोगों को संक्रमित बना रहा है | देश में कोरोना से संक्रमित ज्यादातर मरीज ऐसे है , जिन्होंने न तो विदेश यात्राएं की और न ही उनके परिजन संक्रमित रहे | ऐसे लोगो को जाने अनजाने में उन लोगों ने संक्रमित कर दिया जो पहले से ही संक्रमित थे | ऐसे संक्रमित व्यक्तियो ने नही तो जांच कराई और ना ही संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल जाना उचित समझा और परिणाम यह हुआ की कोरोना संक्रमितों की चेन बनने लगी |

    एक कोरोना पोजिटिव रोगी कैसे करता 400 लोगो को पोजिटिव

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार क़ई अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि कोविड19 बीमारी से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग एक बहुत कारगर और सटीक उपाय है |

    कोविड19 वायरस की संक्रमण क्षमता पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का आकलन है कि इससे संक्रमित व्यक्ति 1.5 से 4 लोगों को संक्रमण दे सकता हैऔर वर्तमान आकलन के मुताबिक संक्रमण देने की औसत क्षमता 2.5 मानी जाए तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को यह बीमारी दे सकता है।

    यदि लॉकडाउन जैसे उपायों से सोशल एक्सपोजर या मिलने-जुलने के अवसर 75 फीसद तक कम कर दिए जाएं तो संक्रमित व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति की संक्रमण देने का आंकड़ा केवल 2.5 ही आता है |

  • हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन चिकित्सकीय पर्ची पर ही मरीजों को उपलब्ध होगी- रोहित सिंह

    हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन चिकित्सकीय पर्ची पर ही मरीजों को उपलब्ध होगी- रोहित सिंह

    Jaipur news । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के काम आने वाली हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन -200, 300 और 500 एमजी की अधिगृहित दवाओं में से 25 प्रतिशत दवाओं को संबंधित फर्म को लौटाने और चिकित्सकीय पर्ची पर मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    सिंह ने बताया कि लोकहित में विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए राज्य के निजी क्षेत्र में उपलब्ध हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन-200, 300 और 500 एमजी की दवाओं को सरकार द्वारा सभी सीएंडएफ वितरक, स्टाकिस्ट, थोक और रिटेल विक्रेताओं से अधिगृहित कर ली गई थी। सिंह ने बताया कि इस साल्ट की दवाओ के अधिग्रहण के बाद बाजार में इनकी उपलब्धता खत्म हो गई। विदित है कि गठिया के मरीज इन दवाओं का सेवन करते हैं। इसके चलते नियमित मरीजों को दवा नहीं मिल पा रही थी।

    उन्होंने बताया कि मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए बाजार से अधिगृहित की गई दवाओं में से 25 प्रतिशत हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन-200 व 400 एमजी टेब्लेट्स संबंधित फर्मो को लौटा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर ये दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएं और इनकी कालाबाजारी और मुनाफाखोरी ना हो।

  • कृषि व घरेलू उपभोक्ता को 31 मई तक राशि जमा कराने पर अगले बिल में 5 प्रतिशत छूट

    कृषि व घरेलू उपभोक्ता को 31 मई तक राशि जमा कराने पर अगले बिल में 5 प्रतिशत छूट

    Ajmer news । राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम ने भी अपने क्षेत्राधीन 11 जिलों के लाखों उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। इसके तहत 150 यूनिट तक प्रतिमाह विद्युत खर्च वाले घरेलू उपभोक्ता एवं कृषि उपभोक्ताओं को 31 मई तक बिल जमा नही कराने पर लेट पेंमेट सरचार्ज नही देना होगा। ऎसे उपभोक्ता अगर 31 मई तक बिल जमा करा देते है तो उन्हें अगले बिल में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

    बिल स्थगन सुविधा का लाभ व्यावसायिक एवं औद्योगिक उपभोक्ता भी ले सकते है लेकिन उन्हें देरी से भुगतान की राशि में छूट नही है। यह आदेश अजमेर में टाटा पॉवर व भीलवाड़ा में सिक्योर मीटर के उपभोक्ताओं पर भी लागू है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में 31 मई तक भुगतान स्थगित की छूट प्रदान की है।

    उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 150 यूनिट तक उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ता एवं कृषि उपभोक्ता को बिल स्थगन सुविधा का लाभ उठाने पर लेट पेमेंट सरचार्ज नहीं देना है। इसी तरह बिल नही चुकाने पर व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन नही कटेगा लेकिन ऎसे उपभोक्ताओं को देरी से भुगतान की राशि में छूट नहीं है।

    पहले बिल जमा कराओ, 5 प्रतिशत छूट पाओ

    भाटी ने बताया कि बिल स्थगन की सुविधा के पात्र घरेलू व कृषि उपभोक्ता अगर अपना बिल 31 मई तक जमा करा देते है तो उन्हें अगले बिल में 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। यह छूट औद्योगिक व व्यावसायिक श्रेणी पर लागू नही है।

    ऑनलाइन ही जमा होंगे बिल

    उन्हाेंने बताया कि कोरोना संकट के कारण विद्युत बिलों का वितरण उपभोक्ता के परिसर पर नहीं हो पायेगा । यह बिल मैसेज, निगम की बेबसाइट व ई-मेल पर उपलब्ध रहेंगे। इन्हीं के आधार पर बिल जमा करवाना होगा। साथ ही उपभोक्ताओं से यह भी अपील की जाती है कि सभी उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान यथाशीघ्र करवाने का कष्ट करें ताकि निगम के कार्य सुचारू रूप से चलते रहें।

    उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे Paytm, Bill Desk, Google Pay, E-mitr app, Bhim App, Amazon pay एवं सभी प्रमुख बैंकों की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं ताकि उपभोक्ता को घर से बाहर नहीं निकलना पडे।

     

    उपभोक्ता अपने बिजली बिल का K.NO. ईमेल आईडी और मोबाईल न. को भरकर समिट करें जिससे बिजली का बिल अपने ई मेल आईडी पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। प्रबंध निदेशक वी.़एस.भाटी ने बताया कि औद्यौगिक व व्यावसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को अप्रैल माह के बिल, वास्तविक रीडिंग के आधार पर यदि सम्भव हो तो अन्यथा गत 4 माह के औसत के आधार पर जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय संस्थान व लॉकडाउन से मुक्त व्यावसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं से माह अप्रैल व मई माह का पूर्ण स्थायी शुल्क वसूला जायेगा। औद्यौगिक व व्यावसायिक श्रेणी के एसे उपभोक्ता जो लॉकडाउन में मुक्त नहीं हैं का लॉकडाउन अवधि का स्थायी शुल्क 31 मई 2020 तक स्थगित किया गया है। ऎसे सभी उपभोक्ताओं को नियत तिथि पर अपना विद्युत बिल जमा करवाना होगा अनयथा विलम्ब शुल्क सहित बिल जमा करवाना होगा। उक्त समस्त निर्देश अजमेर शहर के मै .टाटा पावर व भीलवाडा के मै. सीक्योर मीटर पर भी लागू होंगे।

  • जहाजपुर:पचासी मे लगी आग, फसल जल कर हुई खाक

    जहाजपुर:पचासी मे लगी आग, फसल जल कर हुई खाक

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) क्षेत्र के रामपुरा गांव में आज खेत पर कटी हुई फसल में ऊपर से गुजर रही बिजली के तार आपस में भीड जाने से आग लग गयी।
    ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बेवा कैलाशी देवी भील अपने खेत के गेहूं की कटाई करके उनको गेहूं निकलवाने के लिए इकट्ठा कर पचासी लगा रही थी ताकि वह गेहूं निकला सके। मिली जानकारी के मुताबिक खेत के ऊपर से गुजर रही 11,000 केवी की लाइन से तेज हवा के चलते तारों से चिंगारियां उठी और देखते ही देखते ही विधवा कैलाशी देवी भील की आखों के सामने फसल धू धू करके जलने लगी l भयंकर आग को देखकर वह और उसके बच्चे रो रो कर चिल्लाने लगे तो आसपास के व्यक्ति दौड़कर आए और आग बुझाने का प्रयास किया ग्रामीणों की सूचना पर नरेंद्र सिंह राणावत ने जहाज़पुर अग्निशमन को सूचना दी जहाजपुर से अग्निशमन की गाड़ी रामपुरा पहुंचकर आग बुझाई तब तक पूरी फसल जल कर राख हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पटवारी सुनीता गुर्जर उपस्थित होकर मौका मुआयना किया l

  • देवली : पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, लोगों से की घरों में रहने की अपील

    देवली : पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, लोगों से की घरों में रहने की अपील

    Deoli news : देवली में लॉक डाउन की पालना कराने को लेकर मंगलवार को स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लेग मार्च निकाला। साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की।

    इससे पहले थाना परिसर से पुलिस का फ्लेग मार्च छतरी चौराहा, ममता सर्कल, कीर मोहल्ला, गणेश रोड होते हुए पुन: थाने परिसर पहुंचा। फ्लेग मार्च में शामिल पुलिसकर्मी माइक के जरिए घरों में रहने, सोशल डिस्टेसिंग रखने व सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की आमजन से अपील कर रहे थे। फ्लेग मार्च में उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार, DSP समेत पुलिसकर्मी साथ थे।

     

  • Bhilwara / कोरोना वायरस- डाॅ मित्तल दंपति , डाॅ नियाज सहित चारो जने कोरोना फ्री,छुट्टी

    Bhilwara / कोरोना वायरस- डाॅ मित्तल दंपति , डाॅ नियाज सहित चारो जने कोरोना फ्री,छुट्टी

    Bhilwara news ।  कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा के लिए एक और सुखद भरी खबर आई है जब बागंड हास्पीटल के दोनो चिकित्सक सहित 4 जने जो पोजिटिव थे तीसरी रिपोर्ट मे चारो नेगेटिव आए है और चारो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।

    मेडिकल कालेज भीलवाड़ा के प्राचार्य डाॅ राजन नंदा ने यह जानकारीसदेते हुए बताया की भीलवाड़ा के बृजेश मेमोरियल बागंड हास्पीटल के डाॅ नियाज डाॅ आलोक मित्तल उनकी पत्नी तथा बागंड हास्पीटल का कम्पाउडर नईम कोरोना पोजिटिव थे डाॅ नियाज व कंपाउडर नईम तो पहले से ही संक्रमित होकर जयपुर भर्ती थे तथा डाॅ मित्तल व उनकी भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती थे डाॅ मित्तल दंपति कुछ दिन पहले ही यहा से अपनी स्वेच्छा से जयपुर गए थे ।

    डाॅ नंदा ने बताया की इन सभी चारो पोजिटिव रोगियों की तीसरी जांच रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर अस्पताल से इन्हे छुट्टी दे दी गई है और चारो को होम आइसोलेटट रहने के लिए हिदायत दी गई है ।

    यह क्या कहते है

    जयपुर मे भर्ती कोलोना संक्रमित भीलवाड़ा के बृजेश मेमोरियल बागंड हास्पीटल के डाॅ नियाज,डाॅ आलोक मित्तल तथा उनकी और बागंड हास्पीटल का कंपाउंडर नईम की तीसरी जांच रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर अस्पताल से इन्हे छुट्टी दे दी गई है और चारो को होम आइसोलेटेट रखा गया है ।
    डाॅ राजन नंदा
    प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा

  • देवली : स्काउट गाइड ने सेनेटराइज, स्कार्फ व मास्क का किया वितरण

    देवली : स्काउट गाइड ने सेनेटराइज, स्कार्फ व मास्क का किया वितरण

    Deoli News : गावड़ी के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को मंगलवार को सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व पीईईओ कैलाश चंद पंचोली ने सेनेटराइजर, स्कार्फ व मास्क वितरित किए गए।

    स्काउट संघ के सचिव द्वारका प्रसाद ने बताया कि गावड़ी पंचायत के शिक्षक नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक ने 935 घरों का सर्वे किया। इस दौरान ग्राम पचायत गावड़ी ग्राम विकास अधिकारी रत्न शंकर शर्मा, व्याख्याता रवि शंकर मीना, संजय सोयल, सुरेश चंद्र, धर्म चंद जेन,ए एन एम रीना मीना, कृषि पर्यवेक्षक ज्योति कलवार, अध्यापक भंवर लाल मीणा, रामेश्वर मीना, बद्री मीना, कैलाश कहार उपस्थित थे। इस दौरान आइसोलेट में रह रहे व्यक्तियों की देखभाल की जा रही हैं।

  • भाजपा  कार्यकर्ताओ  ने पीएम केयर फंड में जमा कराए 9.11 लाख

    भाजपा कार्यकर्ताओ  ने पीएम केयर फंड में जमा कराए 9.11 लाख

    Bhilwara News । कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए  सहायता हेतु भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अपील पर  भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली सहित भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधि जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी  सभी मोर्चा के पदाधिकारी सहित  कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री रिलीफ़ फण्ड में प्रत्येक बूथ से  कम से कम 10 कार्यकर्ता ने कम से कम ₹100 से लेकर उनकी इच्छानुसार सहयोग दिया जिससे भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा से अब तक 9.11 लाख रुपये  पी एम केयर फण्ड मे जमा हो चुके है  साथ ही आमजन ने भी सहयोग दिया ओर अभी कई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता के  रुपए जमाकराने का दौर जारी है ।

    भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल  तेली ने इसकी मॉनिटरिंग हेतु भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजा साद वैष्णव को नियुक्त किया है । भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने सभी से निवेदन किया है कि कोरोना महामारी से आए संकट मे  देश हित में जरूरतमंदों  की सहायता हेतु पुण्य कार्य में भागीदार बनते हुए पी एम केयर फण्ड (प्रधानमंत्री राहत कोष) में ज्यादा से ज्यादा रकम जमा करावे , जमा कराई रकम की सूचना अवश्य रुप से देवे जिससे अन्य को प्रेरणा मिल सके । भाजपा प्रवक्ता कैलाश सोनी ऑए बताया की इस खाथे मे राशि जमि करा सकते है ।
    खाता संख्या:- 2121PM20202
    Ifsc code:-SBIN0000691
    Swift कोड़:-SBININBB104
    बैंक नाम :-SBI नई दिल्ली मेन ब्रांच

  • Bhilwara / कोरोना वायरस- शहर काजी ने की अपील घरो मे मनाए शब-ए-,बरात

    Bhilwara / कोरोना वायरस- शहर काजी ने की अपील घरो मे मनाए शब-ए-,बरात

    Bhilwara News । कोरोना वायरस को लेकर शहर मे लगे महा कर्फ्यू तथा वर्तमान हालात को देखते हुए भीलवाड़ा के शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने शहर के सभी मुसलमानों से अपील को है को 9 अप्रैल को मनाया जाने वाला शब-ए- बरात पर कब्रिस्तान में न जाए और घरो मे ही अपने बुजुर्गों को इसाले सवाब करे । विदित है की शब-ए-बरात पर मुस्लिम भाई कब्रिस्तान में अपने दिवंगतो की मजारसपर जाकर पुष्प चढाते है और उनकी रूह की शांति के लिए दुआ करते हैं ।

  • देवली : सुदर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र आंवा की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 5 लाख रुपए की राशि

    देवली : सुदर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र आंवा की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 5 लाख रुपए की राशि

    Deoli News : लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए क्षेत्र के जैन तीर्थ स्थल शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र आंवा की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख रूपये की सहयोग राशि दी हैं।

    मन्दिर समिति के अध्यक्ष नेमीचन्द जैन ने बताया की राज्य में कोविड 19 की रोकथाम के लिये राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास एवं जरूरत मंदो के लिये उपलब्घ करवाई जा रही सुविधाओ के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख रूपये की राशी का चेक दिया गया। साथ ही राज्य में कोरोना वायरस को नियन्त्रण करने के लिये किये गये प्रयासो को लेकर मन्दिर समिति के सभी सदस्यो ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा की हैं।