Tonk / गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस संकट म बेहतर राजधर्म का पालन किया – कमल बैरवा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk news । टोंक,8 अप्रेल। कोंग्रेस के पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा है कि राम रूठ जाये तो जाये पर राज कभी नही रूठेगा। उन्हाने कहा कि इस वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में राज्य की गहलोत सरकार प्रत्येक गरीब, मजदूर,किसान,बीमार सहित सभी मध्यम परिवारों के हितों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ राजधर्म का पालन कर रही है।

पूर्व विधायक कमल बैरवा ने बुधवार को इस सवांददाता से अनोपचारिक बातचीत में बोल रहे थे । उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार लोकडाउन से प्रभावित होने वाले परिवारों की चिन्ता की है। जिसके तहत अंत्योदय,बीपीएल,खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को संकट की घड़ी में दो माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराने की माकूल व्यवस्था की है, वही दिव्यांग, अशक्त,निःशक्त, विधवा,वृध को तीन माह की पेंशन उनके खातों में डाल दी है ताकि ऐसे लोग को आर्थिक तंगी की सामना नही करना पड़े ।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये क्या शहरों क्या गावो में रोग निरोधक रसायन का छिड़काव किया जाकर वायरस से होने वाली जनहानि को बचाने के युद्धस्तर पर प्रशसनीय प्रयास किये जा रहे हैं। बैरवा ने बताया कि गहलोत सरकार की मंशा है कोई भी आदमी भूखा नही रहे, इसके लिये ज़िला प्रशासन को पूरी तरह से ताकीद किया है। इसी के तहत कही भामाशाहों के स्वसेवी संस्थाओं के माध्यम से भोजन वितरण की व्यवस्था की जा रही है।

राज्य की गहलोत सरकार ने बीमार लोगो की चिंता भी की है । जिसके तहत बाहर के चिकित्सको की देखरेख में चलने वाले रोगियों की दवाओं की चिंता करते हुये ऐसे रोगियों के लिये घर बैठे दवा पहुचाने की व्यवस्था कर उनके जान की परवाह कर गहलोत ने जननायक होना सिद्ध कर दिया । उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में राज्य सरकार के नेतृत्व में कोरोना से लडी जंग में गहलोत सरकार की कार्यशैली का लोहा मानते हुये देश मे रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर राज्य को गौरान्वित महसूस कराया है ।

पूर्व विधायक कमल बैरवा ने बताया कि गहलोत सरकार ने संकट की घड़ी में किसानों की भी चिंता की जिसके तहत सरकार की मंशा है उन्हें आगामी बोई जाने वाली फसलों के बीजों के मिनीकिट निःशुल्क वितरण कर राहत दी जा सकती है। उन्होंने लोगो का आव्हान किया कोरोना वायरस से बचाव के अपने अपने घरों में रहे एवं सुरक्षित रहे । बैरवा ने कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति में लड़ रहे योद्धाओं जिनमे चिकित्सको,नर्सिंग, कैमिस्ट्र, सफाई कर्मचारियों सहित आवश्यक सेवाओ के अधिकारियो की अतुलनीय एवं बेहतरी सेवाओ की सराहना की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम