Category: भीलवाड़ा

Bhilwara News In Hindi: Read Bhilwara Latest News Only On Dainik Reporters. Bhilwara News Today, Latest Bhilwara News, Bhilwara Breaking News & भीलवाडा समाचार.

  • सीएम गहलोत की पहल, भीलवाड़ा का होगा विकास निवेशको ने किए 10 हजार करोड के निवेश के एमओयू, 25 हजार को रोजगार

    सीएम गहलोत की पहल, भीलवाड़ा का होगा विकास निवेशको ने किए 10 हजार करोड के निवेश के एमओयू, 25 हजार को रोजगार

    भीलवाड़ा/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन एवं उद्योग विभाग राजस्थान जयपुर के मार्गदर्शन में राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट 2021 का प्रारम्भ सम्पूर्ण प्रदेश में मेनचेस्टर के रूप से पहचान बना चुके भीलवाड़ा मे आज होटल ग्लोरिया इन में प्रदेश की पहली जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट हुई। इस इन्वेस्टमेंट सम्मिट कार्यक्रम मे निवेशको ने 10 हजार करोड के निवेश पर एमओयू किए इससे भीलवाडा जिले के विकास की गंगा बहेगी साथ ही 25 हजार बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा ।

    सम्मिट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत एवं भारत सरकार के टेक्सटाइल सचिव श्री यूपी सिंह वीसी के माध्यम से एवं कार्यक्रम स्थल पर उद्योग आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह,  संभागीय आयुक्त डॉ श्रीमती वीणा प्रधान, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसएस  शाह, रीको के एडवाइजर इंफ्रा पुखराज सेन राजस्थान फाउंडेशन के प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव,  एडीएम (प्रशासन) राजेश गोयल, एडीएम (सिटी) एन.के. राजोरा उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा, शाहपुरा, माण्डलगढ, हमीरगढ, माण्ड़ल के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थें।

    700 से अधिक उद्यमियो ने लिया भाग

    इस जिला स्तरीय सम्मिट में  700 से अधिक उद्यमियों ने प्रत्यक्ष रुप से भाग लिया, वहीं अमेरिका, दुबई, कतर, आस्ट्रेलिया, यूगाण्डा, इंगलैण्ड जापान आदि से प्रवासी भारतीयों के 26 संगठन ऑनलाइन भी इस सम्मिट से जुडे। भीलवाडा के टेक्सटाइल एवं अन्य उद्योगों के आधुनिकीकरण एवं विकास से प्रवासी भारतीय भी काफी प्रभावित हुए। दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ सम्मिट कार्यक्रम प्रारंभ हुआ एवं सम्मिट में पधारे अतिथियों का बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।

    सम्मिट में ज़िलें के सम्पूर्ण उद्योग एवं वाणिज्य परिदृश्य को दर्शाती हुए टेक्सटाइल, एग्रो फ़ूड प्रोसेसिंग, मेडिकल, मिनरल्स व माइनिंग, बैंकिंग, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन, एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, ज़िला स्तरीय सिंगल विंडो वन स्टॉप शॉप, फड, वूडन व स्टोन कार्विंग की आकर्षक स्टॉल्स में उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।


    सम्मिट में अतिथियों द्वारा उद्योग से जुड़ी जानकारियों के ब्रोशर का विमोचन किया गया एवं जिले में उद्योग की संभावनाओं की जानकारी शार्ट फिल्म द्वारा दी गई । यह कार्यक्रम राजस्थान के उद्योग विभाग एवं जिला प्रशासन के लिए बडा चौंलेज था राज्य स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट सम्मिट की भीलवाड़ा से भव्य शुरुआत हुई।

    कार्यक़म का केन्द्र बिन्दु् एमओयू सेरेमनी रही जहा सभी के क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों के साथ जिला कलक्टर नकाते ने एमओयू निष्पादित किये।

     

    कार्यक्रम में 200 से ज्यादा निवेशकों द्वारा 10 हजार करोड से ज्यादा निवेश का किया समझौता

    सम्मिट के दौरान राज्य सरकार की उद्योगों से जुडी जानकारी एवं सरकार द्वारा किये जा रहे सहयोग से उद्यमियों ने उत्साह दिखाया एवं कार्यक्रम के दौरान ही प्रदेश की प्रथम इनवेस्टमेन्ट सम्मिट कार्यक्रम में 10 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश हेतु एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किये ।

    लगभग 200 औद्योगिक इकाइयों एवं निवेशकों द्वारा टेक्सटाइल, एग्रो फूड प्रोसेसिंग, मेडिकल, टूरिज्म, मिनरल्स एंड केमिकल्स, फर्नीचर, सीमेंट प्रोडक्ट सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में 10 हजार करोड से भी ज्यादा के निवेश करने पर समझौता हुआ । इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की पहल से प्रदेश, देश एवं विदेश के उद्यमियो एवं प्रवासी उद्यमीगणों द्वारा भीलवाड़ा में निवेश हेतु रूचि ली जा रही हैं, भविष्य में ओर भी ज्यादा निवेश होने की संभावनाएं हैं।

    राजस्थान में विकास व नये आयाम गहलोत की मंशा– रावत

    राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने जयपुर से वीसी के माध्यम से सम्मिट में आये अतिथियों एवं उद्यमियो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विजन राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र में विकास करना व नए आयाम स्थापित करना है ।
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की मंशानुरूप राजस्थान देश का प्रथम राज्य बना जहां उद्योगों को बढ़ावा देने, निवेश का बेहतर वातावरण बनाने व रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन्वेस्टर सम्मिट कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे एवं भीलवाड़ा से इसकी शुरुआत हुई है ।

    उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों के सहयोग हेतु सदैव तत्पर है एवं राज्य सरकार द्वारा उद्योग क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे कि उद्योग क्षेत्र का विकास हो सके ।

    कलेक्टर नकाते न की सराहना

    राज्य सरकार के उद्योग विभाग के आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भीलवाड़ा जिले ने  चिकित्सा के क्षेत्र में भीलवाड़ा मॉडल के रूप में देश-विदेश में नई पहचान बनाई एवं मुख्यमंत्री गहलोत एवं राज्य सरकार की मंशा इंडस्ट्री के रूप में भी भीलवाड़ा को मॉडल बनाना है ।
    आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तर पर इनवेस्टमेन्ट सम्मिट की चर्चा की गई तो भीलवाड़ा जिला कलक्टर ने सबसे पहले इस चेलेंज को स्वीकार किया । उन्होंने भीलवाड़ा जिले के उद्यमीगणों की स्किल्स की सराहना करते हुए कहा कि जिले के उद्यमियों मे नया संचार व उत्साह देखकर राज्य सरकार भी कदम से कदम मिलाने को कटिबद्ध है एवं यह जिला सम्मिट कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्पद रहेगा ।

    25 हजार को मिलेगा रोजगार– कलेक्टर नकाते

    भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सम्मिट में आए समस्त अतिथियों व उद्योजको का स्वागत करते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले में चम्बल के पानी, अनेकों राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग, रेलवे, एयरपोर्ट कनेक्टीविटी, नेसर्गिक खनिज सम्पदा, मेहनती एवं उद्यमशील उद्यमियों के साथ-साथ व्यवसाय हेतु अच्छा वातावरण हैं एवं राज्य सरकार की योजनाओं के कारण भीलवाड़ा जिले में निवेश का अच्छा माहौल हैं इसलिये जिला कलक्टर ने स्थानीय, प्रदेश एवं देश-विदेश के निवेशकों को भीलवाड़ा में निवेश हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड का निवेश होने पर जिले में 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा ।

    जिला कलक्टर ने राज्य सरकार एवं उद्योग विभाग को भीलवाड़ा को प्रदेश के प्रथम इनवेस्टमेन्ट सम्मिट कार्यक्रम आयोजन का अवसर देने पर आभार व्यक्त किया।

    नकाते ने बताया कि मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, सिंथेटिक वीविंग मिल्स, भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन,  लघु उद्योग भारती सहित अन्य एसोसिएशन, समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिको के योगदान से ही यह सम्मिट का आयोजन सफल रहा साथ ही कहा कि मानवीयता के दृष्टिकोण से जिले के उद्यमीगणों ने कोविड़ वैक्सीनेशन हेतु 07 करोड रुपए की राशि का सहयोग दिया ।

     

     

    कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा की पहली मेडिसिटी का प्रजेंटेशन

    इस सम्मिट में यूआईटी की ओर से आजादनगर में प्रस्तावित मेडिसिटी योजना का प्रजेंटेशन दिया गया। इसमें सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, फॉर्मा कंपनियां, पार्क आदि सुविधाएं होगी। न्यास का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है।

    कार्यक्रम के अन्त में उद्योग आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने सम्मिट में आये निवेशकों के साथ जिले में नये निवेश की सम्भावनाओं एवं उद्योगों से जुडे विषयों पर चर्चा की।

    निवेशक बोले – उद्योगों के लिए सम्मिट करने जैसी सरकार की अच्छी पहल

    कार्यक्रम के दौरान संगम इंडिया लिमिटेड के एमडी एसएन मोदानी ने कहा कि भीलवाड़ा में इंडस्ट्री फ्रेन्डली माहौल है। इसी तरह कंचन इंडिया के निदेशक दुर्गेश बांगड़ ने कहा कि भीलवाड़ा में आयोजित  इन्वेस्टमेंट सम्मिट से उद्योपतियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवं उद्योगों के लिए सम्मिट करने जैसी सरकार की अच्छी पहल हैं।

    जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह ने जिला उद्योग केंद्र व विभाग की प्रगति की जानकारी से अवगत कराया एवं कहा कि  जिला उद्योग केंद्र कमिटेड एंड डिलीवर की थीम पर कार्य कर रहा है ।अन्त में रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श
    पी. आर. मीणा ने सम्मिट में आयें अथितियों, अधिकारियों, उद्यमीगणो एवं मीडियाकर्मियो ंसहित अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मंच संचालन सुमित जागेटिया एवं अदिति शर्मा ने किया ।

  • भीलवाड़ा में कोरोना के 2 रोगी आए

    भीलवाड़ा में कोरोना के 2 रोगी आए

    भीलवाड़ा / भीलवाड़ा में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना की दो पॉजिटिव रोगी मिले हैं जिनको हम क्वॉरेंटाइन किया जा कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
    डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष नगर निवासी 51 वर्षीय एक व्यक्ति अहमदाबाद से आए थे।

    जिनकी की गई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और हल्के से लक्षण हैं जिनको होम क्वारंटाइन किया गया इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद नगर की एक 37 साल की महिला जो मुंबई से आई थी गंद( सुघंने) नहीं आने पर उन्होंने जांच कराई इस पर उनके रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है महिला को भी होम क्वारंटाइनकर दिया गया है।

  • भीलवाड़ा में गहलोत सरकार की पहल पर साढ़े 3 हजार करोड़ से अधिक के इन्वेस्टमेंट की संभावना

    भीलवाड़ा में गहलोत सरकार की पहल पर साढ़े 3 हजार करोड़ से अधिक के इन्वेस्टमेंट की संभावना

    भीलवाडा/ प्रदेश मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट 2021 की शुरुआत पूरे प्रदेश मे की जा रही है और इसी के तहत भीलवाडा मैं भी 15 दिसंबर को होटल ग्लोरिया इन में राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर सम्मिट होने जा रहा है इस सबमिट कार्यक्रम में राजस्थान के प्रवासी और भीलवाड़ा के प्रवासी उद्योगपति भीलवाड़ा में जिन उद्योगों की संभावनाओं को लेकर करीब साढे 3 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट होने की संभावना है ।

    जिले में निवेश का अच्छा वातावरण बनाने, रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने एवं नए उद्यमों को स्थापित करना ही  इन्वेस्टमेंट  सम्मिट का मुख्य उद्देश्य है,
    यह बात भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों से कहीं  उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की मंशानुरूप इन्वेस्टर सम्मिट की शुरुआत भीलवाड़ा में 15 दिसंबर को ‘‘होटल ग्लोरिया इन’’ से  होने जा रही है ,
    इसका मुख्य उद्देश्य टेक्सटाइल, एग्रो प्रोसेसिंग ,खनन, लैंड , हॉस्पिटल सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ाना व नये निवेशको को प्रोत्साहित करना है  ।

    नकाते ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य ‘‘कमिटेड एंड डिलीवर’’ की थीम पर यह सम्मिट आयोजित करवाना है । साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन उद्योगो से जुड़ी प्रत्येक समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर है ।

    सम्मिट की पूर्व तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

    प्रेस वार्ता से पूर्व जिला कलक्टर ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियो , पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण एवं उद्यमीगणों व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की ।

    बैठक में सम्मिट के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों  पर चर्चा हुई ।

    जिला कलक्टर ने कहा कि सभी जिम्मेदारी लेकर सम्मिट को सफल बनाने में स्वयं का योगदान दें ।

    होजरी पर फोकस,साढे 3 करोड का निवेश की संभावना

    सूत्रों के अनुसार इस समिट में राजस्थानी और भीलवाड़ा के प्रवासियों जो विदेशों में कारोबार कर रहे हैं उन धूप पतियों के द्वारा भीलवाड़ा में करीब साढे 3 हजार करोड़ का निवेश करने की संभावनाओं की स्वीकृति मिली है और करीब 100 से अधिक ऐसे उद्योग पतियों की सूची भी तैयार की जा चुकी है हालांकि अभी तक यह अधिकृत और जिला प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि नहीं है ।

    कलेक्टर नकाते की मंशा

    जिला कलेक्टरशिवप्रकाश एम नकाते की प्रबल इच्छा है कि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल और सिंथेटिक्स उद्योग को देखते हुए यहां होजरी का उद्योग महाराष्ट्र की तरह लघु उद्योग के रूप में शुरुआत होकर बड़े स्तर पर अच्छी तरह से पनप सकता है जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है

  • भीलवाड़ा में दिव्य काशी कार्यक्रम के तहत भाजपा ने किया संतो का सम्मान

    भीलवाड़ा में दिव्य काशी कार्यक्रम के तहत भाजपा ने किया संतो का सम्मान

    भीलवाड़ा / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला संगठन द्वारा विभिन्न मंदिर आश्रम धाम के परम पूज्य संत महात्माओ का भव्य सम्मान भीलवाड़ा शहर में आज हरी सेवा धाम मे हुआ ।।काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के तहत  साधु संतो के भव्य अभिनदंन कार्यक्रम में 1008 श्री महामंडलेश्वर हंसा राम जी  महाराज के  आशीर्वाद से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भोले शंकर का श्रंगार पूजन आरती कर प्रारंभ हुआ


    सभी उपस्थित पूज्य  संत महात्माओं का स्वागत व आशीर्वचन हुआ सभी परम पूज्य संतों ने एक स्वर में कहा कि वर्षों बाद नरेंद्र मोदी के रूप में प्रधानमंत्री मिला है जो धर्म के प्रचार प्रसार के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं ओर हिन्दू संस्कृति सभ्यता को लगातार निस्वार्थ भाव से बढ़ावा दे रहा है और रामलला का भव्य मंदिर निर्माण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण इसके जीते जागते उदाहरण है आज का दिन बहुत ही अभूतपूर्व ऐतिहासिक दिन है आज दिव्य काशी भव्य काशी के तहत  लोकार्पण कार्यक्रम लाइव हो रहा है।

    हम सब इसके साक्षी बन रहे हैं ओर कहा धारा 370 और 35 A हटाकर वर्षों से इस देश में एक  विधान एक निशान का सपना साकार किया यह हम सब देशवासियों का सौभाग्य है ।

     

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि परम पूज्य संतो मे मंच पर विराजमान देवरिया बालाजी के संत मोनी बाबा ,हाथी भाटा आश्रम के महंत संत दास जी महाराज ,हरिसेवा धाम के संत माया राम जी महाराज,संकट मोचन मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज ,हनुमान टेकरी के बनवारी शरण जी कठिया बाबा ,निम्बार्क आश्रम सांगानेर  के गोपाल दास जी महाराज , जगजीत महादेव मंदिर के महंत जमना पूरी जी महाराज, महंत रामदास जी महाराज, महंत रामेश्वर दास जी जोगी , संत  महेंद्र नाथ , पंचमुखी दरबार के परमेश्वर दास जी महाराज संत रामदास जी महाराज, सच्चिदानंद जी महाराज , रामदास जी रामायणी , संत जमुना दास जी संत ब्रह्मा चारी जी मिठूलाल स्वर्णकार , रामप्रकाश बहेडिया कैलाश सोमाणी चाँद मल सोमाणी मंचस्थ थे

    भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ कोरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा शहर के सभी परम पूज्य संतों का आशीर्वाद हरी सेवा धाम मिल रहा है और कहा कि इस कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा जिले के सभी मंडलों पर साधु संतों का सम्मान किया जा रहा है आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला दिन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण लाइव कार्यक्रम में  भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मलित होकर अभिभूत हैं गौरवान्वित हैं

    हरिसेवा धाम में आयोजित काशी विश्वनाथ कोरिडोर लोकार्पण  का  लाइव कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली जिला प्रमुख बरजी बाई भील नगर परिषद सभापति राकेश पाठक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ,नगर परिषद उप सभापति रामनाथ योगी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता सूरज पेंटर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर जी जोशी वेद प्रकाश खटीक युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत मंडल अध्यक्ष रमेश राठी किशोर सोनी ,धनश्याम सिंघीवाल,अनिल सिंह जादोन ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल ,प्रशांत मेवाड़ा एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष  पूरण डिडवानिया किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तजेंद्र गुर्जर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा  राजकुमार आंचलिया कन्हैयालाल स्वर्णकार आई टी जिला सयोंजक सुरेन्द्र जैन अजित सिंह केसावत  सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे

  • भीलवाड़ा की बेटी पिस्टल शूटर हर्षिता ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर भीलवाड़ा का नाम किया रोशन

    भीलवाड़ा की बेटी पिस्टल शूटर हर्षिता ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर भीलवाड़ा का नाम किया रोशन

    भीलवाड़ा / दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (पिस्टल) का आयोजन किया गया जिसमे भीलवाड़ा की हर्षिता भार्गव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण भारत में 10 मीटर पिस्टल वूमेन में 22 वां स्थान प्राप्त किया वहीं वूमेन सिविलियन में 12वा , जूनियर वूमेन में 15वा एवं जूनियर वूमेन सिविलियन में 7वा स्थान प्राप्त किया।

    नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हर्षिता भार्गव ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के लिए क्वालीफाई किया जिसकी ट्रायल 13 जनवरी से दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में होगी। हर्षिता भार्गव पूरे दमखम के साथ हिस्सा लेंगी।

    अब तक हर्षिता भार्गव कई प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले चुकी हैं और गोल्ड,सिल्वर मेडल प्राप्त कर हमारे शहर भीलवाडा का नाम रोशन किया है। हर्षिता भार्गव का सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीते और देश का नाम रोशन करे।

  • पहली पत्नी ने की 5 साल पहले और दूसरी पत्नी ने की शादी के 5 माह बाद आत्महत्या, पति ने भी..

    पहली पत्नी ने की 5 साल पहले और दूसरी पत्नी ने की शादी के 5 माह बाद आत्महत्या, पति ने भी..

    Bhilwara News/ बीगोद कस्बे में एक दुखद घटना घटित हुई जब एक नव दंपति ने आत्महत्या कर ली युवक की यह दूसरी शादी थी उसकी पहली पत्नी ने करीब 5 साल पहले आत्महत्या की थी और इस बार दूसरी पत्नी ने शादी के 5 माह बाद आत्महत्या कर ली लेकिन इस बार पत्नी के साथ पति ने भी आत्महत्या कर ली । आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार बीगोद के दशहरा मैदान के निकट रहने वाले दीपक नागोरी 35 और उनकी पत्नी कविता नागोरी 30 के शव उनके मकान के दो अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके मिले । बताया जाता है कि घटना की जानकारी तब लगी जब दीपक के माता पिता जो कस्बे में ही नरसिंह द्वारा के निकट पुराने मकान में रहते हैं और उन्होंने दीपक को फोन लगाया बहुरानी को भी फोन लगाया लेकिन दोनों के द्वारा फोन नहीं उठाने पर उन्हें चिंता हुई और वह दीपक के नए मकान पहुंचे जहां दरवाजा अंदर से बंद था यह जानकर और घबरा गए और लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर व कमरे में गए तो कमरे का दृश्य देखकर चकरा गए और चीख-पुकार शुरू हो गई । उनकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी आ गए घटना की सूचना मिलते ही बीगोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक नागौरी की यह दूसरी शादी है इससे पहले पाली पत्नी ने भी करीब चार-पांच साल पहले आत्महत्या कर ली थी।

    भीलवाड़ा से एफएसएल की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है । पुलिस ने दीपक नागोरी की पत्नी मृतका कविता के परिजनों को भी सूचना दे दी है । दीपक और कविता ने आत्महत्या क्यों की ? यह भी खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही ।

  • श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के रणजीत सिह बने प्रदेशाध्यक्ष

    श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के रणजीत सिह बने प्रदेशाध्यक्ष

    भीलवाड़ा / श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष के लिये हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली छात्रावास,जयपुर स्थित निर्वाचन कार्यालय पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह गहलोत के समक्ष दिनांक 10 को प्राप्त 1 नाम निर्देशन-पत्र (आवेदन-पत्र) रणजीत सिंह पुत्र स्व. भँवर सिंह, निवासी-जयपुर का प्राप्त हुआ।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह गहलोत के निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह बिरलोका, एड़वोकेट पीरू सिंह गौड़ पर्यवेक्षक तेज सिंह भाटी, हनुमान सिंह नाथावत ने नाम निर्देशन-पत्र (आवेदन-पत्र) की जाँच की। जिसमे रणजीत सिंह पुत्र स्व. भँवर सिंह निवासी जयपुर का आवेदन-पत्र सही पाया गया।
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रणजीत सिंह को श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान का निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया। प्रदेश निर्वाचन समिति ने रणजीत सिंह को निर्वाचन प्रमाण-पत्र देकर प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह का कार्यकाल 11 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 2024 तक रहेगा।

  • माहेश्वरी समाज का नि:शुल्क राष्ट्रीय अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 व 26 को

    माहेश्वरी समाज का नि:शुल्क राष्ट्रीय अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 व 26 को

    भीलवाड़ा / भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित, दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में नि:शुल्क राष्ट्रीय अविवाहित माहेश्वरी युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 व 26 दिसंबर को महेश छात्रावास नेहरू रोड पर आयोजित होगा
    जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि दो दिवसीय अविवाहित युवक युवती माहेश्वरी परिचय सम्मेलन में 25 दिसम्बर शनिवार को विशेष वर्ग जिसमे विधवा, विधुर ,तलाकशुदा, परित्यक्ता व दिव्यांग माहेश्वरी युवक-युवती जीवनसाथी चयन के लिए भाग लेंगे ।
    26 दिसम्बर रविवार को सामान्य वर्ग का परिचय सम्मेलन जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती दोनों होने पर ही पंजीयन किया जा सकेगा लेकिन सगे भाई बहन होना अनिवार्य नहीं है। परिचय सम्मेलन में केवल युवती भी पंजीयन करा सकेगी
    सभा अध्यक्ष दीनदयाल मारू ने बताया कि परिचय सम्मेलन हेतु प्रभारी लक्ष्मी नारायण काबरा, सम्पत माहेश्वरी व प्रमोद डाड को बनाया गया है ।सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां बनाइ जाएगी।
    परिचय सम्मेलन मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि राष्ट्रीय नि:शुल्क माहेश्वरी विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में राजस्थान सहित 4 राज्यों से जिसमें गुजरात, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से पंजीयन आवेदन पत्र प्रविष्टियों हेतु प्राप्त हो चुके है ।पंजीयन ऑनलाइन व ऑफलाइन 15 दिसंबर तक किए जाएंगे ।

  • निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर 19 को,जांच फ्री

    निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर 19 को,जांच फ्री

    भीलवाड़ा / श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वाधान निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर 19 दिसंबर रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक अपना घर वृद्धा आश्रम ,आरसी व्यास कॉलोनी में आयोजित होगा जिसमें अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल के ख्यातनाम 6 चिकित्सकों द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जाएगी

    समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सर्व रोग निदान शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रसेष
    पोथीवाला, तंत्रिका रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिराग सोलंकी ,पेट एव लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नील पालखीवाला, किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित वैष्णव, कैंसर विशेषज्ञ डॉ जयकुमार डढानिया, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ तपन आर शाह रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे

    शिविर में जरूरतमंद रोगियों को इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी व डायबिटीज जांच निशुल्क उपलब्ध रहेगी रोगियों को शिविर मैं सीमित संख्या में रखने के लिए पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा

  • टोंक के बाद भीलवाडा मे CDS के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी,युवक गिरफ्तार

    टोंक के बाद भीलवाडा मे CDS के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी,युवक गिरफ्तार

    Bhilwara । तमिलनाडु के कुन्नूर में 2 दिन पूर्व हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) के दुखद निधन पर टोंक के बाद भीलवाड़ा जिले में भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आने के बाद जनाक्रोश और मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पुलिस को पूछताछ में भद्दी टिप्पणी करना भी स्वीकार किया है ।

    भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर मांडलगढ़ के ही अल्ताफ अंसारी पुत्र शौकत अंसारी ने गुरुवार को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति भी जताई और आक्रोश व्यक्त किया।। यह टिप्पणी वायरल वायरल होने पर लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और इसकी शिकायत पुलिस को की गई इस पर कार्रवाई करते हुए छानबीन के बाद आरोपी युवक अल्ताफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है जिस ने पूछताछ में सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ टिप्पणी लिख करना स्वीकार किया है । प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आरोपी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट कार्यकाल ले लिया गया है और जिनकी जांच की जा रही है ।

    विदित है कि इससे पहले राजस्थान की टोंक में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर एक जावादा खान युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था

  • गुर्जर समाज के अधिकारों के लिए संगठित रहे – प्रदेशाध्यक्ष गुर्जर

    गुर्जर समाज के अधिकारों के लिए संगठित रहे – प्रदेशाध्यक्ष गुर्जर

    भीलवाड़ा /राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने कहा है कि गुर्जर समाज मे शैक्षणिक जागरूकता के लिए हम सभी को मिलकर संगठित रूप से कार्य करना होगा। शिक्षा से ही गुर्जर समाज का सर्वांगीण विकास होगा।

    गुर्जर समाज के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके उच्च पदों पर पहुंचे जहां से देश की नीति निर्धारण की जाती है, तभी गुर्जर समाज का सही मायनों में विकास होगा।

    गुर्जर समाज के बन्धुओ से निवेदन है कि शिक्षा के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी कदम बढ़ाए ताकि गुर्जर समाज आर्थिक रूप से सक्षम बन सके। जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलों में एवं तहसीलों में कार्यकारिणी का गठन कर गुर्जर समाज का राजस्थान प्रांतीय अधिवेशन भीलवाड़ा जिले में आयोजित किया जाएगा जिसमे पूरे देशभर के गुर्जर समाज के साथ साथ विदेश से भी गुर्जर समाज को आमंत्रित किया जाएगा।

  • शिक्षा विभाग– दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम की खबर पर लगी मोहर, प्रिंसिपल सहित 3 जने निलंबित

    शिक्षा विभाग– दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम की खबर पर लगी मोहर, प्रिंसिपल सहित 3 जने निलंबित

    भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ कनेक्शन कला गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा के साथ शिक्षक भागचंद खटीक द्वारा तस्वीर उतारने के बहाने कक्षा कक्ष में उतार कर छेड़छाड़ करने के मामले में प्रिंसिपल हेमराज रेगर और महात्मा गांधी आवासीय छात्रावास की वार्डन सीमा भांबी को शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम (आईएएस) ने तत्काल प्रभाव से तीनों को निलंबित कर दिया है ।

    शिक्षा निदेशक कानाराम (आईएएस) में जारी किए निलंबन आदेश के तहत प्रिंसिपल हेमराज रेगर को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बाड़मेर किया है तथा आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक को निलंबित कर निलंबन के दौरान उसका मुख्यालय निदेशालय बीकानेर तथा वार्डन सीमा भांबी निलंबित करते हुए निलंबन कार्य के दौरान उसका मुख्यालय राजसमंद किया गया है।

    भीलवाड़ा में छात्रा से छेछडाड मामला, प्रिंसिपल सहित 3 जने संस्पेड हो सकते शाम तक , जांच के आदेश

    विदित है दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम ने आज दिन में ही खबर प्रसारित कर प्रिंसिपल सहित तीनों जनों के निलंबन का आदेश शाम तक जारी होने के संकेत दे दिए थे।

     

  • भीलवाड़ा में छात्रा से छेछडाड मामला, प्रिंसिपल सहित 3 जने संस्पेड हो सकते शाम तक , जांच के आदेश

    भीलवाड़ा में छात्रा से छेछडाड मामला, प्रिंसिपल सहित 3 जने संस्पेड हो सकते शाम तक , जांच के आदेश

    भीलवाड़ा  / जिले के शाहपुरा स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ कनेछनकंला गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जैसल के दिशा निर्देश पर जांच बिठा कर जांच के आदेश दे दिए तथा कल हुई घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी है । निदेशालय से आज शाम तक प्रिंसिपल सहित आरोपी शिक्षक और महिला वार्डन के सस्पेंड करने के आदेश आने की संभावना है ।

    विदित है कनेछनकंला की रहने वाली तथा कस्तूरबा आवासीय छात्रावास में रह रही कक्षा आठ की छात्रा कनेछनकंला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है छात्रा और उसके परिजनों के अनुसार 2 दिसंबर को विद्यालय विद्यालय के शिक्षक भागचंद खटीक ने छात्रा को एक कक्षा कक्ष में तस्वीर उतारने के लिए बुलाया।

    उस समय कक्षा कक्ष में कोई उपस्थित नहीं था छात्रा का आरोप है कि शिक्षक भागचंद खटीक ने तस्वीर उतारने के बहाने बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी दी और घर जाकर परिजनों को बताया परिजनों ने भी प्रिंसिपल हेमराज रेगर को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पीड़िता के परिजन ग्रामीणों के साथ एकत्र होकर स्कूल पहुंच गए और हंगामा करते हुए आरोपी शिक्षक कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल की वार्डन तथा प्रिंसिपल को हटाने की मांग करने लगे ।

    ग्रामीणों का हंगामा देखकर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक मौके से फरार हो गया था । इस घटना पर मौके पर पहुंचे सी बी ई ओ महावीर शर्मा ने आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक को और कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल वार्डन सीमा भांबी को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और ग्रामीणों की मांग की थी कि प्रिंसिपल ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया।

    इसलिए प्रिंसिपल को भी यहां से हटाया जाए इस पर उच्च अधिकारी से बात कर के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी एपीओ कर दिया गया था

    इस संबंध में दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम पर खबर प्रसारित होने पर शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम (आईएएस) ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से कल शाम को ही तथ्यात्मक रिपोर्ट मांग ली ।

    सूत्रो के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने तथ्यात्मक रिपोर्ट निदेशालय को भेजी दी है । इस आधार पर आज शाम तक प्रिंसिपल हेमराज रेगर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक और महिला वार्डन सीमा भांबी को निलंबित करने के आदेश शाम तक जारी हो सकते हैं।

    उधर दूसरी ओर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने निदेशालय के दिशा निर्देश पर उक्त मामले की जांच के लिए मांडलगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल शर्मा तथा लूलास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल दिव्या माथुर और राक्षी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल चंद्रकला बुलिया को जांच करने के दिशा निर्देश देते हुए कल जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं ।

    उधर दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने फूलिया कला थाने में आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।

    दूसरी ओर आज कनेछन कला गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं उत्तर कुछ ग्रामीणों का एक गुप्त एकत्र होकर स्कूल के बाहर हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगा कि जिन शिक्षकों को और प्रिंसिपल को एपीओ किया गया उनको वापस लगाया जाए वह निर्दोष हैं इस अंगामी का ड्रामा कुछ देर चला लेकिन बाद में उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद बातचीत के बाद यह ड्रामा खत्म हो गया

  • शिक्षा विभाग –   भीलवाड़ा में सरकारी स्कूल में छात्रा से छेडछाड, हंगामा, प्रिंसिपल सहित 3 APO, FIR दर्ज

    शिक्षा विभाग – भीलवाड़ा में सरकारी स्कूल में छात्रा से छेडछाड, हंगामा, प्रिंसिपल सहित 3 APO, FIR दर्ज

    Bhilwara News / राजस्थान में शिक्षा के मंदिर में लगातार स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है ऐसा ही एक मामला आज भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा सीबीईओ ब्लॉक में स्थित कनेछन कला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में घटित हुआ जहां एक शिक्षक ने कक्षा आठ की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में एकत्र होकर हंगामा कर दिया ।

    घटना की सूचना मिलते की प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल आरोपी शिक्षक और एक शिक्षिका( वार्डन) को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है ।

    घटना के अनुसार कनेछनकंला की रहने वाली तथा कस्तूरबा आवासीय छात्रावास में रह रही कक्षा आठ की छात्रा कनेछनकंला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है छात्रा और उसके परिजनों के अनुसार 2 दिसंबर को विद्यालय मे विद्यालय के शिक्षक भागचंद खटीक ने छात्रा को एक कक्षा कक्ष में तस्वीर उतारने के लिए बुलाया उस समय कक्षा कक्ष में कोई उपस्थित नहीं था छात्रा का आरोप है कि शिक्षक भागचंद खटीक ने तस्वीर उतारने के बहाने बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी दी और घर जाकर परिजनों को बताया परिजनों ने भी प्रिंसिपल हेमराज रेगर को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पीड़िता के परिजन ग्रामीणों के साथ एकत्र होकर स्कूल पहुंच गए और हंगामा करते हुए।

    आरोपी शिक्षक कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल की वार्डन तथा प्रिंसिपल को हटाने की मांग करने लगे । ग्रामीणों का हंगामा देखकर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक मौके से फरार हो गया

    घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा शाहपुरा सीबीईओ महावीर शर्मा तहसीलदार शाहपुरा नारायण जीनगर, फूलियाकंला नायब तहसीलदार सत्यनारायण लुहार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से तथा पीड़ित की छात्रा और पीड़ित छात्रा के परिजनों से बात की ग्रामीणों की मांग और आक्रोश को देखते हुए सी बी ई ओ महावीर शर्मा ने आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक को और कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल वार्डन सीमा भांबी को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और ग्रामीणों की मांग की थी कि प्रिंसिपल ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया।

    इसलिए प्रिंसिपल को भी यहां से हटाया जाए इस पर उच्च अधिकारी से बात कर के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी एपीओ कर दिया गया है । तीनों एपीओ किए गए कार्मिकों को फिलहाल शाहपुरा सीबीईओ कार्यालय में लगाया गया है।
    उधर दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने फूलिया कला थाने में आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है ।

    इनका जुबानी

    ब्लॉक के कनेछनकंला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा के साथ विद्यालय के शिक्षक भागचंद खटीक द्वारा छेड़छाड़ करने की घटना को लेकर आज ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच हंगामा किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तब तक प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच चुके थे। ग्रामीणों का आक्रोश और उनकी मांग को मध्य नजर रखते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा उनके दिशा निर्देश पर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक, वार्डन सीमा भांबी और प्रिंसिपल हेमराज रेगर को एपीओ कर दिया गया है।

    महावीर शर्मा
    मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
    शाहपुरा( भीलवाड़ा)

  • भीलवाड़ा की मधु लोढा बनी प्राज्ञ महिला मंडल की राष्ट्रीय सह मंत्री

    भीलवाड़ा की मधु लोढा बनी प्राज्ञ महिला मंडल की राष्ट्रीय सह मंत्री

    भीलवाड़ा/ श्री नानक जैन श्रावक समिति के निर्देशानुसार अखिल भारतीय प्राज्ञ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती बसंता डांगी ने प्राज्ञ महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भीलवाड़ा की प्रमुख समाज सेविका श्रीमती मधु लोढा को राष्ट्रीय सहमंत्री मनोनीत किया है।

    इस घोषणा से स्थानीय प्राज्ञ महिला मंडल की सुशीला दुग्गड़,नीलू पनगड़िया,किरण सेठी सुनीता लोढा, चंचल राका ,रजनी डोसी,मंजू सिंगवी,प्रेमबाई खमेसरा एवं जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा गोखरू सहित सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।